ETV Bharat / bharat

ओडिशा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा शव कुत्तों ने नोचा, रोष - शव कुत्तों ने नोच डाला

ओडिशा में राउरकेला के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखा शव कुत्तों ने नोच डाला. जिस व्यक्ति का शव कुत्तों ने नोचा, उसकी मौत सड़क हादसे में हुई थी. घटना से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया. दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की.

Rourkela government hospital   (Photo: ETV Bharat)
राउरकेला का सरकारी अस्पताल (Photo: ETV Bharat)
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 10:17 PM IST

राउरकेला : ओडिशा के सरकारी अस्पताल में दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां सड़क हादसे में मृत व्यक्ति का चेहरा कुत्तों ने नोच डाला (Dog Eats dead body face) .घटना से परिजनों में रोष है.

घटना की सूचना राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) में दी गई. सूत्रों के अनुसार गुरुवार को उदित नगर क्षेत्र के राजेश यादव की चार पहिया वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए आरजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया था.

पीड़ित परिवार ने की कार्रवाई की मांग

आरोप है कि मृतक के चेहरे के कुछ हिस्सों को कुत्ते ने खा लिया. घटना के बाद अस्पताल में तनाव फैल गया. हालांकि, रघुनाथपल्ली के पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत किया और स्थिति को नियंत्रित किया.

पीड़ित के भतीजे ने दोषी लोगों पर कार्रवाई करने के साथ ही मुआवजा दिए जाने की मांग की है. घटना पर बोलते हुए अस्पताल के अधीक्षक जगदीश बारिक ने कहा कि जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है.

पढ़ें- ममता शर्मसार : मां ने नवजात की हत्या कर शौचालय में फेंका शव

उन्होंने अस्पताल में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया है. उनका कहना है कि अस्पताल में ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई थी. हमने घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की है. जांच रिपोर्ट के आधार पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

राउरकेला : ओडिशा के सरकारी अस्पताल में दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां सड़क हादसे में मृत व्यक्ति का चेहरा कुत्तों ने नोच डाला (Dog Eats dead body face) .घटना से परिजनों में रोष है.

घटना की सूचना राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) में दी गई. सूत्रों के अनुसार गुरुवार को उदित नगर क्षेत्र के राजेश यादव की चार पहिया वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए आरजीएच की मोर्चरी में रखवाया गया था.

पीड़ित परिवार ने की कार्रवाई की मांग

आरोप है कि मृतक के चेहरे के कुछ हिस्सों को कुत्ते ने खा लिया. घटना के बाद अस्पताल में तनाव फैल गया. हालांकि, रघुनाथपल्ली के पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को शांत किया और स्थिति को नियंत्रित किया.

पीड़ित के भतीजे ने दोषी लोगों पर कार्रवाई करने के साथ ही मुआवजा दिए जाने की मांग की है. घटना पर बोलते हुए अस्पताल के अधीक्षक जगदीश बारिक ने कहा कि जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है.

पढ़ें- ममता शर्मसार : मां ने नवजात की हत्या कर शौचालय में फेंका शव

उन्होंने अस्पताल में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया है. उनका कहना है कि अस्पताल में ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई थी. हमने घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की है. जांच रिपोर्ट के आधार पर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.