ETV Bharat / bharat

आरटीओ ऑफिस की 'पिंकी' करती है चूहों का शिकार, बनी कर्मचारियों की लाडली - झांसी के आरटीओ ऑफिस में बिल्ली

वैसे अक्सर लोग बिल्ली के बजाय कुत्ते ज्यादा पालते हैं. मगर झांसी के आरटीओ ऑफिस में कर्मचारियों ने एक बिल्ली को पाल रखा है. विभाग के कर्मचारी उसकी देखरेख करते हैं. और तो और वह अफसरों और कर्मचारियों की गोद में खेलती भी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 6:49 PM IST

आरटीओ कार्यालय की सुरक्षा करती है पिंकी बिल्ली.

झांसी : यूपी के जिले झांसी के आरटीओ ऑफिस में एक बिल्ली विभाग के कर्मचारियों की लाडली बन गई है. ऑफिस के कर्मचारियों की गोद में बेखौफ बैठकर दिन भर अठखेलियां करती रहती है. कर्मचारी भी इससे इतना प्यार करते हैं कि उन्होंने उसे प्यार से पिंकी का नाम दे रखा है. पिंकी दिन भर आरटीओ ऑफिस के कमरों में घूम-घूमकर चूहों का शिकार करती है. विभाग को इसका फायदा यह मिलता है कि ऑफिस में रखी फाइलें चूहों से सुरक्षित रहती हैं.

झांसी के आरटीओ ऑफिस विभाग के छोटे कर्मचारी हो या फिर बड़े अधिकारी, सभी इस बिल्ली पिंकी को लाड़ प्यार से रखते हैं. आरटीओ कर्मचारी जीतू रावत ने बताया कि करीब एक साल पहले यह बिल्ली दफ्तर के बाहर घूमती हुई नजर आई थी. छोटी सी बिल्ली को देखकर उनका प्यार उमड़ आया और उन्होंने दूध-बिस्किट मंगाकर उसे खिला दिया. इस छोटे से एहसान पर बिल्ली ने भी ऐसा प्यार जताया कि वह आज तक पूरे विभाग की चहेती बनी हुई है.

जीतू बताते हैं कि इस बिल्ली को सुबह का नाश्ते का इंतजाम कोई कर्मचारी करता है. दोपहर के खाने का इंतजाम यहां पर कार्य करने वाली एक महिला कर्मचारी करती हैं. वह अपने घर से इस बिल्ली के लिए कुछ न कुछ हर रोज बनाकर लाती हैं. उसको बड़े प्यार से खिलाती हैं. इसके बाद दिनभर पिंकी बिल्ली विभाग के कमरों में घूम घूमकर कभी फाइलों पर बैठती है तो कभी किसी कर्मचारी की गोद में.

आरटीओ ऑफिस में इत्मीनान से बैठी बिल्ली यहां काम से आने वाले लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन गई है. जो भी इसे फाइलों पर या कर्मचारियों की गोद में देखता है, मोबाइल में सेल्फी ले लेता है. जीतू रावत ने बताया कि ऑफिस में चाय सर्विस करने वाला दुकानदार भी इसके खाने-पीने का ख्याल रखता है. सुबह जब चायवाला आता है तो वह अपने साथ दो बिस्किट के पैकेट भी लाता है. रात को जब ऑफिस बंद होता है, कोई न कोई कर्मचारी पिंकी के खाने का इंतजाम कर जाते हैं. खास बात यह है कि बिल्ली ने कभी भी ऑफिस में किसी भी जगह गंदगी नहीं फैलाई है. यही कारण है कि इन कर्मचारियों के लिए बिल्ली उनके ऑफिस की दोस्त बन गई है.

पढ़ें : पालतू बिल्ली गायब होने पर मालिक ने पड़ोसी के 34 कबूतरों के साथ किया बुरा सलूक

आरटीओ कार्यालय की सुरक्षा करती है पिंकी बिल्ली.

झांसी : यूपी के जिले झांसी के आरटीओ ऑफिस में एक बिल्ली विभाग के कर्मचारियों की लाडली बन गई है. ऑफिस के कर्मचारियों की गोद में बेखौफ बैठकर दिन भर अठखेलियां करती रहती है. कर्मचारी भी इससे इतना प्यार करते हैं कि उन्होंने उसे प्यार से पिंकी का नाम दे रखा है. पिंकी दिन भर आरटीओ ऑफिस के कमरों में घूम-घूमकर चूहों का शिकार करती है. विभाग को इसका फायदा यह मिलता है कि ऑफिस में रखी फाइलें चूहों से सुरक्षित रहती हैं.

झांसी के आरटीओ ऑफिस विभाग के छोटे कर्मचारी हो या फिर बड़े अधिकारी, सभी इस बिल्ली पिंकी को लाड़ प्यार से रखते हैं. आरटीओ कर्मचारी जीतू रावत ने बताया कि करीब एक साल पहले यह बिल्ली दफ्तर के बाहर घूमती हुई नजर आई थी. छोटी सी बिल्ली को देखकर उनका प्यार उमड़ आया और उन्होंने दूध-बिस्किट मंगाकर उसे खिला दिया. इस छोटे से एहसान पर बिल्ली ने भी ऐसा प्यार जताया कि वह आज तक पूरे विभाग की चहेती बनी हुई है.

जीतू बताते हैं कि इस बिल्ली को सुबह का नाश्ते का इंतजाम कोई कर्मचारी करता है. दोपहर के खाने का इंतजाम यहां पर कार्य करने वाली एक महिला कर्मचारी करती हैं. वह अपने घर से इस बिल्ली के लिए कुछ न कुछ हर रोज बनाकर लाती हैं. उसको बड़े प्यार से खिलाती हैं. इसके बाद दिनभर पिंकी बिल्ली विभाग के कमरों में घूम घूमकर कभी फाइलों पर बैठती है तो कभी किसी कर्मचारी की गोद में.

आरटीओ ऑफिस में इत्मीनान से बैठी बिल्ली यहां काम से आने वाले लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बन गई है. जो भी इसे फाइलों पर या कर्मचारियों की गोद में देखता है, मोबाइल में सेल्फी ले लेता है. जीतू रावत ने बताया कि ऑफिस में चाय सर्विस करने वाला दुकानदार भी इसके खाने-पीने का ख्याल रखता है. सुबह जब चायवाला आता है तो वह अपने साथ दो बिस्किट के पैकेट भी लाता है. रात को जब ऑफिस बंद होता है, कोई न कोई कर्मचारी पिंकी के खाने का इंतजाम कर जाते हैं. खास बात यह है कि बिल्ली ने कभी भी ऑफिस में किसी भी जगह गंदगी नहीं फैलाई है. यही कारण है कि इन कर्मचारियों के लिए बिल्ली उनके ऑफिस की दोस्त बन गई है.

पढ़ें : पालतू बिल्ली गायब होने पर मालिक ने पड़ोसी के 34 कबूतरों के साथ किया बुरा सलूक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.