ETV Bharat / bharat

मुजफ्फरनगर में खतौली रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत पर फिर पथराव, एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त - वंदे भारत पथराव पथराव

मुजफ्फरनगर में एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पर पथराव (stone pelting) किया गया. घटना सोमवार सुबह की है. पथराव करने वाले लोगों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. आरपीएफ और जीआरपी इसकी जांच कर रही है.

fffff
ffff
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2023, 5:28 PM IST

मुजफ्फरनगर : खतौली रेलवे स्टेशन के समीप देहरादून से आनंद विहार जा रही 22458 वंदे भारत ट्रेन पर सोमवार सुबह अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया. इससे ट्रेन के एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी पथराव करने वालों की पहचान में जुटी है.

देहरादून से आनंद विहार चलने वाली वंदे भारत ट्रेन पर सोमवार की सुबह खतौली रेलवे स्टेशन के पास अराजक तत्वों ने पथराव किया. इसकी वजह से ट्रेन के पिछले हिस्से के कोच का शीशा क्षतिग्रस्त टूट गया. यह घटना लगभग ग्यारह बजे की बताई जा रही है. बताते हैं कि जैसे ही पथराव हुआ, ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में अफरातफरी मच गई. ट्रेन के अंदर सुरक्षा के लिए मौजूद आरपीएफ के जवान पथराव के बाद फौरन उस कोच में पहुंचे. इसकी जानकारी रेलवे के अफसरों को भी दी गई. जब ट्रेन मेरठ नगर रेलवे स्टेशन पहुंची तो वहां जीआरपी और आरपीएफ के कर्मियों ने क्षतिग्रस्त कोच की जांच की. इसके साथ ही आरपीएफ और जीआरपी की एक टीम घटनास्थल के लिए भी रवाना की गई. टीम यह पता लगाने में जुटी है कि ट्रेन पर पथराव करने वाले कौन लोग थे.

बता दें कि देहरादून से आनंद विहार चलने वाली वंदे भारत ट्रेन पर इसके पहले भी पथराव हो चुका है. फैजाबाद और बामनहेड़ी के पास ट्रेन तो अराजक तत्वों ने निशाना बनाया था. अब एक बार फिर से वंदे भारत पर पथराव किया गया है. बताया जाता है कि पथराव करने वाले कई लोग थे. आरपीएफ और जीआरपी इसकी छानबीन में जुटी हैं.

मुजफ्फरनगर : खतौली रेलवे स्टेशन के समीप देहरादून से आनंद विहार जा रही 22458 वंदे भारत ट्रेन पर सोमवार सुबह अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया. इससे ट्रेन के एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर पहुंची आरपीएफ और जीआरपी पथराव करने वालों की पहचान में जुटी है.

देहरादून से आनंद विहार चलने वाली वंदे भारत ट्रेन पर सोमवार की सुबह खतौली रेलवे स्टेशन के पास अराजक तत्वों ने पथराव किया. इसकी वजह से ट्रेन के पिछले हिस्से के कोच का शीशा क्षतिग्रस्त टूट गया. यह घटना लगभग ग्यारह बजे की बताई जा रही है. बताते हैं कि जैसे ही पथराव हुआ, ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में अफरातफरी मच गई. ट्रेन के अंदर सुरक्षा के लिए मौजूद आरपीएफ के जवान पथराव के बाद फौरन उस कोच में पहुंचे. इसकी जानकारी रेलवे के अफसरों को भी दी गई. जब ट्रेन मेरठ नगर रेलवे स्टेशन पहुंची तो वहां जीआरपी और आरपीएफ के कर्मियों ने क्षतिग्रस्त कोच की जांच की. इसके साथ ही आरपीएफ और जीआरपी की एक टीम घटनास्थल के लिए भी रवाना की गई. टीम यह पता लगाने में जुटी है कि ट्रेन पर पथराव करने वाले कौन लोग थे.

बता दें कि देहरादून से आनंद विहार चलने वाली वंदे भारत ट्रेन पर इसके पहले भी पथराव हो चुका है. फैजाबाद और बामनहेड़ी के पास ट्रेन तो अराजक तत्वों ने निशाना बनाया था. अब एक बार फिर से वंदे भारत पर पथराव किया गया है. बताया जाता है कि पथराव करने वाले कई लोग थे. आरपीएफ और जीआरपी इसकी छानबीन में जुटी हैं.

यह भी पढ़ें : मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांड : पुलिस ने शिक्षिका पर बढ़ाई धारा, शासन को भेजी रिपोर्ट

यह भी पढ़ें : ड्यूटी के बाद कमरे में सोने गए सब इंस्पेक्टर का मिला शव, दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.