बहरामपुर: ओडिशा के बहरामपुर शहर से दोस्ती को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां एक गांव के 45 वर्षीय व्यक्ति के दोस्तों ने शराब पीने के बाद उसके गुदा में स्टील का गिलास डाल दिया जो उसकी आंत में जा फंसा. बाद में उसने डॉक्टरों से संपर्क किया जिसपर महाराजा कृष्ण चंद्र गजपति मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसकी आंत से 8 दिन बाद गिलास को बाहर निकाला. डॉक्टरों ने बताया कि व्यक्ति की हालत अब स्थिर है.
दरअसल, पीड़ित व्यक्ति काम के सिलसिले में सूरत में रहता था. कुछ दिनों पहले शराब पीने के बाद उसके दोस्तों ने नशे की हालत में उसके गुदा में स्टील का गिलास डाल दिया जो उसकी आंत फंस गया. अगले दिन, व्यक्ति को पेट में दर्द और सूजन की समस्या होने लगी जिसके बाद वह बिना किसी को बताए सूरत से अपने गांव आ गया और मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को पूरी घटना के बारे में बताया. एक्स रे रिपोर्ट में सामने आया कि कैसे गिलास उसकी आंत में फंसा हुआ है.
जब डॉक्टर कई उपायों के बाद भी गिलास को व्यक्ति के पेट से बाहर नहीं निकाल पाए तब उन्होंने व्यक्ति को ऑपरेशन कराने की सलाह दी. पीड़ित व्यक्ति के हामी भरने के बाद डॉक्टरों की टीम ने आंतों का ऑपरेशन कर गिलास को बाहर निकाला. डॉक्टरों ने बताया कि व्यक्ति के स्वास्थ्य की स्थिति अब स्थिर है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: सहकर्मी ने युवक के साथ किया ऐसा भद्दा मजाक की आई ऑपरेशन की नौबत