ETV Bharat / bharat

सपा नेता आजम खां की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती - आजम खां की तबीयत खराब

सपा नेता आजम खां की तबीयत खराब हो गई है. परिवार के लोग उन्हें लेकर दिल्ली पहुंचे. यहां के सर गंगाराम अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है.

सपा नेता आजम खां की तबीयत बिगड़ी.
सपा नेता आजम खां की तबीयत बिगड़ी.
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 1:22 PM IST

Updated : Apr 17, 2023, 6:21 PM IST

रामपुर : सपा नेता मोहम्मद आजम खां की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के सूत्रों के अनुसार आजम को जनरल सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया है. हाल ही में आजम के पैर का ऑपरेशन हुआ था. उसमें फिर से संक्रमण बढ़ने के कारण उन्हें अस्पताल लाया गया. डॉक्टर बीबी अग्रवाल की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर दोबारा से पैर की सर्जरी करने पर विचार कर रहे हैं. सपा नेता की हालत फिलहाल स्थिर है.

सपा नेता आजम खां की तबीयत सोमवार की तड़के तीन बजे अचानक खराब हो गई. आनन-फानने में उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ले जाया गया. यहां उनका इलाज किया जा रहा है. इससे पहले भी कई बार आजम की तबीयत खराब हो चुकी है. साल 2022 में सपा नेता को हार्ट अटैक आया था, कुछ समय के इलाज के बाद वह स्वस्थ हो गए थे. उस समय भी सर गंगाराम अस्पताल में ही उनका इलाज हुआ था. डॉक्टरों ने आजम खां के दिल की एंजियोप्लास्टी की थी. उनके हार्ट में एक स्टंट डाला गया था. इसके अलावा सपा नेता कई अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी जूझ रहे हैं. उन्हें हार्निया और पैर में गैंगरीन की भी समस्या है.

  • Due to the sudden deterioration of SP leader Mohammad Azam Khan's health, he has been admitted to Sir Gangaram Hospital in Delhi. His condition is stable and is under observation. pic.twitter.com/mKnLJMoClT

    — ANI (@ANI) April 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल के मुताबिक आजम खां रविवार की रात आवास पर थे. वह निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों को सिंबल दे रहे थे. इसके बाद सोमवार की तड़के उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. पैर में संक्रमण के कारण बढ़ी समस्या के कारणउन्हें अस्पताल ले जाया गया. बता दें कि आजम सपा के वरिष्‍ठ नेता हैं. वह 10 बार विधायक रह चुके हैं. साल 2022 का विधानसभा चुनाव उन्होंने जेल में रहते हुए लड़ा था. इस चुनाव में उन्हें जीत मिली थी. हालांकि इसके कुछ महीने बाद ही भड़काऊ भाषण के मामले में कोर्ट ने उन्हें तीन साल की सजा दे दी थी. इसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता चली गई थी. कई अन्य विवादों से भी आजम का नाम जुड़ा रहा है.

यह भी पढ़ें : आजम खान के बेटे अब्दुल्ला की सजा पर रोक लगाने से हाईकोर्ट ने किया इनकार

रामपुर : सपा नेता मोहम्मद आजम खां की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के सूत्रों के अनुसार आजम को जनरल सर्जरी विभाग में भर्ती कराया गया है. हाल ही में आजम के पैर का ऑपरेशन हुआ था. उसमें फिर से संक्रमण बढ़ने के कारण उन्हें अस्पताल लाया गया. डॉक्टर बीबी अग्रवाल की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टर दोबारा से पैर की सर्जरी करने पर विचार कर रहे हैं. सपा नेता की हालत फिलहाल स्थिर है.

सपा नेता आजम खां की तबीयत सोमवार की तड़के तीन बजे अचानक खराब हो गई. आनन-फानने में उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ले जाया गया. यहां उनका इलाज किया जा रहा है. इससे पहले भी कई बार आजम की तबीयत खराब हो चुकी है. साल 2022 में सपा नेता को हार्ट अटैक आया था, कुछ समय के इलाज के बाद वह स्वस्थ हो गए थे. उस समय भी सर गंगाराम अस्पताल में ही उनका इलाज हुआ था. डॉक्टरों ने आजम खां के दिल की एंजियोप्लास्टी की थी. उनके हार्ट में एक स्टंट डाला गया था. इसके अलावा सपा नेता कई अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी जूझ रहे हैं. उन्हें हार्निया और पैर में गैंगरीन की भी समस्या है.

  • Due to the sudden deterioration of SP leader Mohammad Azam Khan's health, he has been admitted to Sir Gangaram Hospital in Delhi. His condition is stable and is under observation. pic.twitter.com/mKnLJMoClT

    — ANI (@ANI) April 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल के मुताबिक आजम खां रविवार की रात आवास पर थे. वह निकाय चुनाव को लेकर प्रत्याशियों को सिंबल दे रहे थे. इसके बाद सोमवार की तड़के उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. पैर में संक्रमण के कारण बढ़ी समस्या के कारणउन्हें अस्पताल ले जाया गया. बता दें कि आजम सपा के वरिष्‍ठ नेता हैं. वह 10 बार विधायक रह चुके हैं. साल 2022 का विधानसभा चुनाव उन्होंने जेल में रहते हुए लड़ा था. इस चुनाव में उन्हें जीत मिली थी. हालांकि इसके कुछ महीने बाद ही भड़काऊ भाषण के मामले में कोर्ट ने उन्हें तीन साल की सजा दे दी थी. इसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता चली गई थी. कई अन्य विवादों से भी आजम का नाम जुड़ा रहा है.

यह भी पढ़ें : आजम खान के बेटे अब्दुल्ला की सजा पर रोक लगाने से हाईकोर्ट ने किया इनकार

Last Updated : Apr 17, 2023, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.