ETV Bharat / bharat

रोज मां को पिटता था सौतेला पिता, 13 साल के बेटे ने कर दी हत्या - telangana father murder

तेलंगाना के जनगांव में 13 साल के लड़के ने अपने सौतेले पिता की हत्या (jangaon step father killed) कर दी. पुलिस ने बताया कि मां को सौतेले पिता से पिटते देख बेटा सहन नहीं कर पाया और पिता को मौत के घाट उतार दिया.

हत्या
हत्या
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 4:58 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना के जनगांव में 13 साल के लड़के ने अपने सौतेले पिता की हत्या (jangaon step father killed) कर दी. मृतक का नाम हनुमामंडला विनोद (34). वह हैदराबाद के पारसीगुट्टा का रहने वाला है. वारंगल कसीबुग्गा में एक जल उपचार संयंत्र कंपनी में बतौर तकनीशियन काम करता था. वहीं, हत्या के आरोपी बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच (telangana father murder) कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, विनोद की पहली पत्नी नहीं थी. वहीं, जनगांव शहर की रहने वाली मंजुला के पहले पति की भी मौत हो चुकी थी. मंजुला का एक बेटा है, जिसके लालन-पालन के लिए उसने विनोद से दूसरी शादी की. लेकिन मंजुला की किस्मत ऐसी थी कि दूसरा पति शराबी निकला. वह शराब पीकर घर लौटता और मंजुला पर जुल्म करता था. विनोद से रोज-रोज के झगड़ों के कारण मंजुला अपने घर के पास स्थित मायके चली आई थी.

मंगलवार (12 अप्रैल) को विनोद मंजुला से मिलने उसके घर आया और वहां भी पत्नी से मारपीट की. मां को अपने सामने पिटते देख बेटा ये सहन नहीं कर पाया और सौतेले पिता पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. इतने में मंजुला और उसके भाई ने भी घायल विनोद को पकड़ लिया. इतने से भी मंजुला का बेटा नहीं रूका. उसने मिर्ची का पाउडर विनोद की आंखों में फेंका और बार-बार चाकू से उस पर हमला करता रहा, जिसकी वजह से विनोद की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें : 14 साल के बेटे ने मां-पिता को उतारा मौत के घाट

घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दी. वहीं, सौतेले पिता की हत्या के आरोपी बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. घटनास्थल पर जनागमा एसीपी गज्जी कृष्णा, टाउन सी एलाबोइना श्रीनिवास और एएसएसआई महेंद्र ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया है.

हैदराबाद : तेलंगाना के जनगांव में 13 साल के लड़के ने अपने सौतेले पिता की हत्या (jangaon step father killed) कर दी. मृतक का नाम हनुमामंडला विनोद (34). वह हैदराबाद के पारसीगुट्टा का रहने वाला है. वारंगल कसीबुग्गा में एक जल उपचार संयंत्र कंपनी में बतौर तकनीशियन काम करता था. वहीं, हत्या के आरोपी बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच (telangana father murder) कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, विनोद की पहली पत्नी नहीं थी. वहीं, जनगांव शहर की रहने वाली मंजुला के पहले पति की भी मौत हो चुकी थी. मंजुला का एक बेटा है, जिसके लालन-पालन के लिए उसने विनोद से दूसरी शादी की. लेकिन मंजुला की किस्मत ऐसी थी कि दूसरा पति शराबी निकला. वह शराब पीकर घर लौटता और मंजुला पर जुल्म करता था. विनोद से रोज-रोज के झगड़ों के कारण मंजुला अपने घर के पास स्थित मायके चली आई थी.

मंगलवार (12 अप्रैल) को विनोद मंजुला से मिलने उसके घर आया और वहां भी पत्नी से मारपीट की. मां को अपने सामने पिटते देख बेटा ये सहन नहीं कर पाया और सौतेले पिता पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. इतने में मंजुला और उसके भाई ने भी घायल विनोद को पकड़ लिया. इतने से भी मंजुला का बेटा नहीं रूका. उसने मिर्ची का पाउडर विनोद की आंखों में फेंका और बार-बार चाकू से उस पर हमला करता रहा, जिसकी वजह से विनोद की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें : 14 साल के बेटे ने मां-पिता को उतारा मौत के घाट

घटना की खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दी. वहीं, सौतेले पिता की हत्या के आरोपी बेटे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. घटनास्थल पर जनागमा एसीपी गज्जी कृष्णा, टाउन सी एलाबोइना श्रीनिवास और एएसएसआई महेंद्र ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.