शिमला: राजधानी शिमला के पर्यटन स्थल कुफरी में मंगलवार को अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान से बर्फ गिरनी शुरू हो गई. बर्फबारी देख पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. काफी तादाद में पर्यटक घूमने कुफरी पहुंचे थे. इस दौरान अचानक बर्फबारी शुरू हो गई. कुफरी, चीनी बंगला, महासू पीक, एम्युजमैंट पार्क हिपहिप हुर्रे व छराबड़ा की पहाड़ियों पर बर्फ की सफेदी चमकती नजर आई.
मंगलवार आसमान से बर्फ के फाहे गिरना शुरू हुए और लगभग 15 से 20 मिनट तक बर्फबारी होती रही. जिस के बाद मौसम फिर साफ हो गया. इस दौरान कुफरी घूमने आए पर्यटकों की खुशी का ठिकाना न रहा. बर्फबारी के बीच पर्यटक मोबाइल से सेल्फी व फोटो खींचते नजर आए. वहीं, बहुत ही कम बर्फबारी होने की वजह से यातायात को लेकर भी कोई समस्या नहीं आई.
बर्फबारी का काफी लंबे समय से पर्यटक और स्थानीय लोग इंतजार कर रहे थे. खासकर भारी राज्य से पर्यटक बर्फबारी के आस लेकर शिमला पहुंच रहे थे, लेकिन क्रिसमस और नए साल पर हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी नहीं हुई. वहीं, आज बर्फबारी होता देखा पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
हालांकि मौसम विभाग ने आज ही मौसम खराब रहने की संभावना जताई थी. बुधवार से प्रदेश भर में मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा आज प्रदेश की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है. शिमला के कुफरी में भी बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है. बुधवार से प्रदेश में मौसम अब एक सप्ताह तक साफ रहेगा और बारिश और बराबरी की काफी कम संभावना है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में निचले क्षेत्रों में ढूंढ को लेकर अलर्ट जारी किया गया. अब एक सप्ताह तक मौसम साफ रहेगा. वहीं, इस दौरान बारिश और बर्फबारी की काफी कम संभावना है. उन्होंने कहा प्रदेश में निचले क्षेत्रों में धुंध को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में आज से बदलेगा मौसम का मिजाज, इन इलाकों में होगी बर्फबारी, येलो अलर्ट जारी