नई दिल्लीः दिल्ली के रोहिणी स्थित हैदरपुर ट्रीटमेंट प्लांट में सिक्किम पुलिस के जवान ने अपने ही तीन साथियों पर गोली चला दी. इसमें दो जवान की मौत मोके पर ही हो गई है. एक घायल जवान को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसकी पहचान लांस नायक प्रवीण राय के रूप में की गई है. सभी जवान इसी प्लांट में कार्यरत थे. संभवतः आपसी विवाद की वजह से यह हादसा हुआ है.