जम्मू : कथित आतंकी साजिश के मामले में जम्मू और कश्मीर की राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने जम्मू के बठिंडी सोमवार को छापेमारी की. इस बारे में सूत्रों ने बताया कि एसआईए की एक टीम ने तड़के इलाके में पहुंचकर तलाशी ली. बताया जाता है जांच एजेंसी ने विधाता नगर बठिंडी निवासी अब्दुल अजीज के पुत्र अनवर हुसैन और जम्मू के बठिंडी निवासी बरकत अली के पुत्र सरपंच हफीज उल्लाह के घरों में छापा मारा.
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि उक्त दोनों व्यक्तियों के देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के संदेह में छापेमारी की जा रही है. बता दें कि एसआईए के छापे के बीच जमात ए इस्लामी द्वारा कथित आतंकी फंडिंग के सिलसिले में दक्षिण कश्मीर में जम्मू और कश्मीर के शोपियां जिले में कई स्थानों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के द्वारा एक साथ छापे मारे जा रहे हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की सहायता से एनआईए की टीम ने आज जिले के बोंगम और बोनबाजार इलाके में तलाशी ली. एनआईए की छापेमारी गुरुवार को मध्य कश्मीर के बडगाम जिले, उत्तरी कश्मीर के बारामुला और कुपवाड़ा और दक्षिम कश्मीर के पुलवामा जिले के चार जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी के बाद आई है. एनआईए ने कथित आतंकी फंडिंग मामले में छापेमारी की है. बता दें कि 28 फरवरी, 2019 को यूए (पी) अधिनियम के तहत एक सामाजिक-धार्मिक संगठन जमात-ए-इस्लामी को एक गैरकानूनी संघ घोषित किया गया था. हालांकि इससे पहले भी एसआईए के द्वारा कई जगहों पर विभिन्न मामलों में छापेमारी की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें- NIA Raids : जम्मू-कश्मीर के शोपियां में कई जगहों पर NIA की छापेमारी