ETV Bharat / bharat

श्रद्धा मर्डर केस: महरौली के जंगल से बरामद हड्डियां श्रद्धा की ही, पिता से मैच हुआ DNA सैंपल - जंगल से पुलिस को मिली हड्डियां

दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा मर्डर केस में महरौली के जंगल से पुलिस को मिली हड्डियां (bones recovered from Mehrauli forest) श्रद्धा की होने की पुष्टि हुई है. इन हड्डियों का डीएनए श्रद्धा के पिता के डीएनए से मैच कर गया है. इस तरह अब पुलिस के लिए आफताब को हत्या का दोषी साबित करने की राह आसान हो गई है.

श्रद्धा मर्डर केस
श्रद्धा मर्डर केस
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 2:54 PM IST

नई दिल्ली : बहुचर्चिच श्रद्धा मर्डर केस की जांच कर रही दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस के अनुसार, महरौली के जंगलों से बरामद की गई हड्डियों के अवशेषों का डीएनए (DNA of bones) मैपिंग श्रद्धा वॉकर के पिता विकास वॉकर से मैच कर गया है. इस संबंध में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा पूरी जानकारी देंगे. महरौली के जंगल से कुल 13 हड्डियां बरामद हुई थीं.

आफताब के साथ कई बार महरौली के जंगल गई थी पुलिस : बता दें कि महरौली के जंगलों में श्रद्धा की हत्या के आरोपी आफताब को ले जाकर पुलिस ने कई दिनों तक उसके शरीर के अवशेषों की तलाश की थी और वहां मिली हड्डियों को एकत्र किया था. रोहिणी की लैब में उनकी फोरेंसिक जांच कराई गई थी. जांच के बाद उनके डीएनए का श्रद्धा के पिता के डीएनए से मिलान कराया गया तो मिलान हो गया.

हड्डियां श्रद्धा की होने की पुष्टि हुई : पुलिस के अनुसार सीएफएसएल की रिपोर्ट में हड्डियां श्रद्धा की होने की पुष्टि हो गई है. पुलिस पूछताछ में आफताब ने बताया था कि उसने ही श्रद्धा की हत्या की. आफताब ने बताया था कि श्रद्धा से उसका 18 मई को झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी. आफताब ने इसके बाद श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे. आफताब ने इस टुकड़ों को एक फ्रिज में रखा था. वह रोज रात में श्रद्धा के शव के एक टुकड़े को महरौली के जंगल में फेंकने के लिए जाता था.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली के अशोक विहार में सीए की छात्रा का संदिग्ध हालात में मिला शव

18 मई को को आफताब ने की थी श्रद्धा की हत्या: पुलिस के अनुसार 18 मई को आरोपी आफताब ने श्रद्धा की हत्या की थी. यह बात आफताब को गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में बताई थी. इसके बाद महरौली जंगल और गुरुग्राम में उसकी बताई हुई जगहों से पुलिस ने शव के कई टुकड़े हड्डियों के रूप में बरामद किए थे. पुलिस ने इस सबकी जांच के लिए सीएफएसएल लैब भेजा था. डीएनए टेस्ट के लिए पिता का सैंपल भी लिया गया था. आफ़ताब अभी तिहाड़ जेल में है.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली: सराय रोहिल्ला में युवक की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार

नई दिल्ली : बहुचर्चिच श्रद्धा मर्डर केस की जांच कर रही दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस के अनुसार, महरौली के जंगलों से बरामद की गई हड्डियों के अवशेषों का डीएनए (DNA of bones) मैपिंग श्रद्धा वॉकर के पिता विकास वॉकर से मैच कर गया है. इस संबंध में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा पूरी जानकारी देंगे. महरौली के जंगल से कुल 13 हड्डियां बरामद हुई थीं.

आफताब के साथ कई बार महरौली के जंगल गई थी पुलिस : बता दें कि महरौली के जंगलों में श्रद्धा की हत्या के आरोपी आफताब को ले जाकर पुलिस ने कई दिनों तक उसके शरीर के अवशेषों की तलाश की थी और वहां मिली हड्डियों को एकत्र किया था. रोहिणी की लैब में उनकी फोरेंसिक जांच कराई गई थी. जांच के बाद उनके डीएनए का श्रद्धा के पिता के डीएनए से मिलान कराया गया तो मिलान हो गया.

हड्डियां श्रद्धा की होने की पुष्टि हुई : पुलिस के अनुसार सीएफएसएल की रिपोर्ट में हड्डियां श्रद्धा की होने की पुष्टि हो गई है. पुलिस पूछताछ में आफताब ने बताया था कि उसने ही श्रद्धा की हत्या की. आफताब ने बताया था कि श्रद्धा से उसका 18 मई को झगड़ा हुआ था. इसके बाद उसने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी. आफताब ने इसके बाद श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे. आफताब ने इस टुकड़ों को एक फ्रिज में रखा था. वह रोज रात में श्रद्धा के शव के एक टुकड़े को महरौली के जंगल में फेंकने के लिए जाता था.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली के अशोक विहार में सीए की छात्रा का संदिग्ध हालात में मिला शव

18 मई को को आफताब ने की थी श्रद्धा की हत्या: पुलिस के अनुसार 18 मई को आरोपी आफताब ने श्रद्धा की हत्या की थी. यह बात आफताब को गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में बताई थी. इसके बाद महरौली जंगल और गुरुग्राम में उसकी बताई हुई जगहों से पुलिस ने शव के कई टुकड़े हड्डियों के रूप में बरामद किए थे. पुलिस ने इस सबकी जांच के लिए सीएफएसएल लैब भेजा था. डीएनए टेस्ट के लिए पिता का सैंपल भी लिया गया था. आफ़ताब अभी तिहाड़ जेल में है.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली: सराय रोहिल्ला में युवक की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.