ETV Bharat / bharat

शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे 22 विधायकों के साथ पहुंचे सूरत, उद्धव सरकार पर संकट गहराया - महाराष्ट्र न्यूज़

राज्यसभा चुनाव के बाद महाविकास अघाड़ी और उद्धव ठाकरे के लिए परेशानियां बढ़ती हुई दिख रही हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे नाराज हैं. विधान परिषद के नतीजे आने के बाद कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे का संपर्क शिवसेना से टूट गया है.

शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे
शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 10:16 AM IST

Updated : Jun 21, 2022, 6:05 PM IST

मुंबई : राज्यसभा चुनाव के बाद महाविकास अघाड़ी और उद्धव ठाकरे के लिए परेशानियां बढ़ती हुई दिख रही हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे नाराज हैं. विधान परिषद के नतीजे आने के बाद कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे का संपर्क शिवसेना से टूट गया है. बताया जा रहा है क‍ि वे 22 विधायकों के साथ गुजरात के सूरत में हैं. शिंदे ठाकरे परिवार से नाराज चल रहे हैं. उधर विधान पर‍िषद चुनावों के पर‍िणाम को लेकर नाराज सीएम उद्धव ने मंगलवार को विधायकों की आपात बैठक भी बुलाई है.

SHIV SENA 11 MLAS INCLUDING MINISTER IN SURAT
शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे के साथ सूरत गए विधायकों की वायरल सूची

पढ़ें: Maharashtra MLC Results : राकांपा और शिवसेना के 2-2, बीजेपी के 4 प्रत्याशी विजयी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रात से ही एकनाथ शिंदे और शिवसेना के 10 से 12 विधायक संपर्क में नहीं हैं. उद्धव ठाकरे ने आज वर्षा बंगले पर शिवसेना के विधायकों की बैठक बुलाई है. ऐसे में अगर ये विधायक वहां नहीं पहुंचते हैं तो महाविकास अघाड़ी सरकार के लिए मुश्किल बढ़ सकती है. जानकारी के मुताबिक, शिंदे अपने समर्थक विधायकों के साथ सूरत के किसी होटल में रुके हैं और बीजेपी के संपर्क में हैं. कहा जा रहा है कि ये सभी विधायक गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सी आर पाटिल के संपर्क में हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पाटिल महाराष्ट्र सरकार को गिराने में भूमिका निभाएंगे ?

शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे 22 विधायकों के साथ पहुंचे सूरत

पढ़ें: शरद पवार ने ओवैसी को राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के भेजा आमंत्रण

शिवसेना नेता मनीषा कायंडे ने एक टीवी चैनल को बताया कि शाम को जब हम पार्टी कार्यालय में एकत्रित हुए तो एकनाथ शिंदे खुद हमारे साथ मौजूद थे. वह उद्धव ठाकरे के बगल में बैठे थे और सभी विधायकों से बात कर रहे थे. हो सकता है कुछ निजी व्यस्ताओं के कारण वे हमसे संपर्क नहीं कर पा रहे हों. वहीं शिवसेना नेता और विधान परिषद की उपाध्यक्ष नीलम गोरे ने कहा कि एकनाथ शिंदे व्यस्त हैं, हमें इसका अंदाजा है. मैं दोवे के कह सकता हूं कि वह कुछ समय में हमारे संपर्क में होंगे.

मुंबई : राज्यसभा चुनाव के बाद महाविकास अघाड़ी और उद्धव ठाकरे के लिए परेशानियां बढ़ती हुई दिख रही हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे नाराज हैं. विधान परिषद के नतीजे आने के बाद कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे का संपर्क शिवसेना से टूट गया है. बताया जा रहा है क‍ि वे 22 विधायकों के साथ गुजरात के सूरत में हैं. शिंदे ठाकरे परिवार से नाराज चल रहे हैं. उधर विधान पर‍िषद चुनावों के पर‍िणाम को लेकर नाराज सीएम उद्धव ने मंगलवार को विधायकों की आपात बैठक भी बुलाई है.

SHIV SENA 11 MLAS INCLUDING MINISTER IN SURAT
शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे के साथ सूरत गए विधायकों की वायरल सूची

पढ़ें: Maharashtra MLC Results : राकांपा और शिवसेना के 2-2, बीजेपी के 4 प्रत्याशी विजयी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रात से ही एकनाथ शिंदे और शिवसेना के 10 से 12 विधायक संपर्क में नहीं हैं. उद्धव ठाकरे ने आज वर्षा बंगले पर शिवसेना के विधायकों की बैठक बुलाई है. ऐसे में अगर ये विधायक वहां नहीं पहुंचते हैं तो महाविकास अघाड़ी सरकार के लिए मुश्किल बढ़ सकती है. जानकारी के मुताबिक, शिंदे अपने समर्थक विधायकों के साथ सूरत के किसी होटल में रुके हैं और बीजेपी के संपर्क में हैं. कहा जा रहा है कि ये सभी विधायक गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सी आर पाटिल के संपर्क में हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पाटिल महाराष्ट्र सरकार को गिराने में भूमिका निभाएंगे ?

शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे 22 विधायकों के साथ पहुंचे सूरत

पढ़ें: शरद पवार ने ओवैसी को राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा के भेजा आमंत्रण

शिवसेना नेता मनीषा कायंडे ने एक टीवी चैनल को बताया कि शाम को जब हम पार्टी कार्यालय में एकत्रित हुए तो एकनाथ शिंदे खुद हमारे साथ मौजूद थे. वह उद्धव ठाकरे के बगल में बैठे थे और सभी विधायकों से बात कर रहे थे. हो सकता है कुछ निजी व्यस्ताओं के कारण वे हमसे संपर्क नहीं कर पा रहे हों. वहीं शिवसेना नेता और विधान परिषद की उपाध्यक्ष नीलम गोरे ने कहा कि एकनाथ शिंदे व्यस्त हैं, हमें इसका अंदाजा है. मैं दोवे के कह सकता हूं कि वह कुछ समय में हमारे संपर्क में होंगे.

Last Updated : Jun 21, 2022, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.