ETV Bharat / bharat

बीजेपी विधायक मुकेश वर्मा का इस्तीफा - मुकेश वर्मा ने भाजपा छोड़ा

भाजपा विधायक डॉ. मुकेश वर्मा (BJP MLA Mukesh Verma) ने इस्तीफा दे दिया है. शिकोहाबाद फिरोजाबाद से विधायक हैं. मुकेश वर्मा ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से इस्तीफा पत्र शेयर कर इस्तीफे की घोषणा की है.

मुकेश वर्मा
Mukesh Verma
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 11:28 AM IST

Updated : Jan 13, 2022, 12:17 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा विधायक डॉ. मुकेश वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. बता दें, शिकोहाबाद फिरोजाबाद से विधायक हैं. डॉ. मुकेश वर्मा (Mukesh Verma) ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इस्तीफा पत्र अपलोड कर अपने इस्तीफे की सूचना सार्वजनिक की है. उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भेजा है. डॉ. मुकेश वर्मा पांच वर्ष पूर्व ही भाजपा में शामिल हुए थे. इससे पहले वे बहुजन समाज पार्टी में थे. 2012 का विधानसभा चुनाव उन्होंने बसपा से लड़ा था और दूसरे नंबर पर रहे थे.

123
बीजेपी विधायक मुकेश वर्मा का इस्तीफा

डॉ. मुकेश वर्मा ने लिखा कि भाजपा सरकार द्वारा पांच वर्ष के कार्यकाल में दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं व जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं दी गई और न ही कोई उचित सम्मान दिया गया. इसके अलावा दलित, पिछड़ों किसानों व बेरोजगारों की उपेक्षा की गई. ऐसे कूटनीतिक रवैये के कारण मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मा. मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य शोषित, पीड़ितों की आवाज हैं और वह हमारे नेता हैं मैं उनके साथ हूं.

राजभर ने किया था का दावा : 20 जनवरी तक योगी सरकार के 18 मंत्री देंगे इस्तीफा

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को दावा किया था कि रोजाना राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार के एक-दो मंत्री इस्तीफा देंगे और 20 जनवरी तक यह आंकड़ा 18 तक पहुंच जाएगा. राजभर ने लखनऊ में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और वन मंत्री दारा सिंह चौहान के इस्तीफे का स्वागत करते हुए कहा कि वर्ष 2017 में सरकार में शामिल होने के कुछ ही समय बाद मैंने दलितों, पिछड़ों तथा समाज के अन्य वंचित वर्गों के प्रति भाजपा की असंवेदनशीलता भांप ली थी, लेकिन इन लोगों ने इतने दिन तक इंतजार किया और अब कोई उम्मीद बाकी नहीं रहने पर वे भी इस्तीफा दे रहे हैं.

उत्तर प्रदेश का अगला विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर लड़ने जा रहे राजभर ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में दावा करते हुए कहा कि भाजपा मंत्रिमडल के एक-दो विकेट रोजाना गिरेंगे और 20 जनवरी तक यह संख्या डेढ़ दर्जन तक पहुंच जाएगी.

पढ़ें : '...तो अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ'

राजभर की पार्टी ने उत्तर प्रदेश का पिछला विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ा था और उसे चार सीट पर जीत मिली थी. राजभर गाजीपुर की जहूराबाद सीट से विधायक बने थे और उन्हें भाजपा नीत सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बनाया गया था. हालांकि, उन्होंने वर्ष 2019 में भाजपा से नाता तोड़ लिया था. प्रदेश के डेढ़ दर्जन मंत्रियों के इस्तीफा देने संबंधी अपने दावे के आधार के बारे में पूछे जाने पर राजभर ने कहा कि जब यह होगा तब सभी को मालूम हो जाएगा. मैं अभी किसी का नाम क्यों लूं.

गौरतलब है कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके एक दिन बाद, बुधवार को वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी त्यागपत्र दे दिया. पार्टी के कई विधायक भी इस्तीफा दे चुके हैं. ओमप्रकाश राजभर के बाद मौर्य और चौहान के अलग होने को भाजपा के लिए करारा झटका माना जा रहा है.

नई दिल्ली: भाजपा विधायक डॉ. मुकेश वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. बता दें, शिकोहाबाद फिरोजाबाद से विधायक हैं. डॉ. मुकेश वर्मा (Mukesh Verma) ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर इस्तीफा पत्र अपलोड कर अपने इस्तीफे की सूचना सार्वजनिक की है. उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को भेजा है. डॉ. मुकेश वर्मा पांच वर्ष पूर्व ही भाजपा में शामिल हुए थे. इससे पहले वे बहुजन समाज पार्टी में थे. 2012 का विधानसभा चुनाव उन्होंने बसपा से लड़ा था और दूसरे नंबर पर रहे थे.

123
बीजेपी विधायक मुकेश वर्मा का इस्तीफा

डॉ. मुकेश वर्मा ने लिखा कि भाजपा सरकार द्वारा पांच वर्ष के कार्यकाल में दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं व जनप्रतिनिधियों को कोई तवज्जो नहीं दी गई और न ही कोई उचित सम्मान दिया गया. इसके अलावा दलित, पिछड़ों किसानों व बेरोजगारों की उपेक्षा की गई. ऐसे कूटनीतिक रवैये के कारण मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मा. मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य शोषित, पीड़ितों की आवाज हैं और वह हमारे नेता हैं मैं उनके साथ हूं.

राजभर ने किया था का दावा : 20 जनवरी तक योगी सरकार के 18 मंत्री देंगे इस्तीफा

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को दावा किया था कि रोजाना राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार के एक-दो मंत्री इस्तीफा देंगे और 20 जनवरी तक यह आंकड़ा 18 तक पहुंच जाएगा. राजभर ने लखनऊ में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और वन मंत्री दारा सिंह चौहान के इस्तीफे का स्वागत करते हुए कहा कि वर्ष 2017 में सरकार में शामिल होने के कुछ ही समय बाद मैंने दलितों, पिछड़ों तथा समाज के अन्य वंचित वर्गों के प्रति भाजपा की असंवेदनशीलता भांप ली थी, लेकिन इन लोगों ने इतने दिन तक इंतजार किया और अब कोई उम्मीद बाकी नहीं रहने पर वे भी इस्तीफा दे रहे हैं.

उत्तर प्रदेश का अगला विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर लड़ने जा रहे राजभर ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में दावा करते हुए कहा कि भाजपा मंत्रिमडल के एक-दो विकेट रोजाना गिरेंगे और 20 जनवरी तक यह संख्या डेढ़ दर्जन तक पहुंच जाएगी.

पढ़ें : '...तो अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ'

राजभर की पार्टी ने उत्तर प्रदेश का पिछला विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ा था और उसे चार सीट पर जीत मिली थी. राजभर गाजीपुर की जहूराबाद सीट से विधायक बने थे और उन्हें भाजपा नीत सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बनाया गया था. हालांकि, उन्होंने वर्ष 2019 में भाजपा से नाता तोड़ लिया था. प्रदेश के डेढ़ दर्जन मंत्रियों के इस्तीफा देने संबंधी अपने दावे के आधार के बारे में पूछे जाने पर राजभर ने कहा कि जब यह होगा तब सभी को मालूम हो जाएगा. मैं अभी किसी का नाम क्यों लूं.

गौरतलब है कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके एक दिन बाद, बुधवार को वन मंत्री दारा सिंह चौहान ने भी त्यागपत्र दे दिया. पार्टी के कई विधायक भी इस्तीफा दे चुके हैं. ओमप्रकाश राजभर के बाद मौर्य और चौहान के अलग होने को भाजपा के लिए करारा झटका माना जा रहा है.

Last Updated : Jan 13, 2022, 12:17 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.