हैदराबाद : कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीटर पर आज एक नया शब्द जोड़ा है, एनोक्रेसी (Anocracy). इसके जरिए थरूर ने भाजपा शासन पर निशाना साधा है. उन्होंने इसकी परिभाषा में बताया कि एक ऐसा शासन जो लोकतांत्रिक और निरंकुश शासन की विशेषताओं को मिलाता है, पर न्यूनतम जवाबदेही के साथ काम करता है. एक ऐसा प्रशासन जो चुनावों की अनुमति देता है, लेकिन विपक्षी दलों और संस्थानों के माध्यम से कम के कम प्रतिस्पर्धा को समायोजित करने की मंजूरी देता हो. ऐसे शासन को ही एनोक्रेसी कहते हैं. थरूर ने कहा कि अब आप लोग इस शब्द की आदत डाल लीजिए. ट्वीटर पर आप इसका प्रयोग कर सकते हैं.
थरूर को कठिन शब्दावली के प्रयोग और उन्हें गढ़ने के लिए जाना जाता है. अंग्रेजी भाषा पर उनकी अच्छी पकड़ है. उन्होंने इसके पहले भी कई शब्दों को गढ़ा है और यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी हुआ है.
इससे पहले थरूर ने दिसंबर महीने में 'एलोडॉक्साफोबिया' (allodoxaphobia) शब्द को 'वर्ड ऑफ द डे' बताया था. इसके जरिए भी उन्होंने मोदी सरकार पर ही निशाना साधा था. तब उन्होंने बताया था कि इसका अर्थ होता है- अकारण ही लोगों पर देशद्रोह का आरोप थोपना. आगे उन्होंने बताया कि एक ऐसा शासन जो दूसरों की राय से अकारण ही भयभीत होता हो. ऐसा नेतृत्व ही 'एलोडॉक्साफोबिया' से ग्रस्त है.
मोदी सरकार पर हमला करने के लिए थरूर पोगोनोट्रॉफी और फैरागो का भी यूज कर चुके हैं. पोगोनोट्रॉफी का मतलब उन्होंने बताया था दाढ़ी बढ़ाना. दरअसल, प. बंगाल के चुनाव के समय में पीएम मोदी ने अपनी दाढ़ी बढ़ा रखी थी. उनकी दाढ़ी बहुत कुछ रवींद्र नाथ टैगोर से मिलती जुलती थी. ममता बनर्जी ने भी पीएम मोदी की दाढ़ी पर तंज कसा था. थरूर ने इसके लिए ही पोगोनोट्रॉफी का प्रयोग किया था.
इसी तरह से फैरागो (Farrago) का मतलब उन्होंने भ्रमित मिश्रण बताया था.
ये भी पढ़ें : अलग-अलग सुर में बोलने वाले साथ आएंगे क्योंकि लक्ष्य है भाजपा को हराना : थरूर