ETV Bharat / bharat

Shani Dev : 7 महीने तक कुंभ राशि में मार्गी रहेंगे न्याय के देवता शनिदेव, जानिए अपनी राशि का हाल

Shani Dev : वर्तमान समय में न्याय के देवता शनिदेव अपनी स्वयं की राशि में मार्गी होकर गोचर कर रहे हैं. शनि के इस गोचर का सभी राशियों पर क्या असर पड़ेगा आइए जानते हैं. Shani shadhe sati . shani dosh . sahni dhaiyya

shani shadhe sati  shani dosh  sahni dhaiyya  shanivar  shani transit  shani grah gochar
शनिदेव
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2023, 3:08 AM IST

हैदराबाद : न्याय के देवता शनिदेव वर्तमान समय में अपनी कुंभ राशि में मार्गी होकर भ्रमण कर रहे हैं. शनिदेव रविवार 30 जून तक मार्गी रहेंगे. शनि के इस गोचर का सभी राशियों पर क्या असर पड़ेगा आइए जानते हैं. Sahni dhaiyya . Shani shadhe sati . shani dosh .

मेष राशि

शनि के मार्गी होने से मेष राशि के लिए आय के नए साधन बनेेगे. यह समय आपकी लव लाइफ के लिए थोड़ा मुश्किल रह सकता है.

वृषभ

शनि का मार्गी काल आपके लिए परिश्रम वाला समय होगा. कार्यस्थल या व्यापार में आपको बेहद ध्यान से और अतिरिक्त परिश्रम से ही लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

मिथुन

शनि के मार्गी होने से आपके भाग्य में वृद्धि होगी और कई तरह की धार्मिक यात्राओं के भी योग बनेंगे. इस समय आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.

कर्क

कर्क राशि के लोगों के लिए शनि अष्टम भाव में मार्गी होंगे. इस दौरान दुर्घटना का भय लगा रहेगा. हालांकि ज्योतिष और अन्य गुप्त विद्याओं में आपकी रुचि बढ़ेगी.परिवार के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं.

सिंह

शनि के मार्गी होने से पार्टनरशिप के काम में ध्यान रखना होगा. इस दौरान जीवनसाथी से भी आपके मतभेद रहेंगे. आप कुछ आलसी प्रवृत्ति के भी हो सकते हैं.

कन्या

शनि के मार्गी होने से आपको कोई पुरानी बीमारी भी परेशान कर सकती है. हालांकि आपके लिए समय अच्छा रहेगा. शत्रुओं पर आप विजय प्राप्त करेंगे.

तुला

शनि के मार्गी होने से तुला राशि राशि के विद्यार्थियों को थोड़ी दिक्कत आ सकती है. प्रेम संबंधों में भी तनाव देखने को मिल सकता है.सामाजिक कार्यों के लिए मुश्किलभरा समय हो सकता है.

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के लोगों के लिए शनि का मार्गी होने थोड़ा मेहनत करने वाला समय रहेगा. आपके किसी भी काम में अभी विलंब हो सकता है.आपको सफलता के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.

धनु

शनि का मार्गी होना आपके लिए आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगा. इस दौरान आप परिवार के साथ किसी ट्रिप पर जा सकते हैं.

मकर

शनि के मार्गी काल में आप धन बचाने की कोशिश कर सकते हैं. हालांकि कुछ अनावश्यक खर्चें भी आपको परेशान कर सकते हैं. परिवार के साथ तालमेल बैठाने में भी थोड़ी मुश्किल आ सकती है.

कुंभ

शनि का मार्गी होना आपकी परेशानियों में कमी करेगा. इस दौरान आप थोड़े आलसी हो सकते हैं. अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा.जीवनसाथी के साथ तालमेल की कमी दिखेगी.

ये भी पढ़ें-

Surya Grahan : शनिश्चरी अमावस्या व सूर्य ग्रहण के प्रभाव से इन राशियों को बरतनी होगी एक्स्ट्रा सावधानी

मीन

शनि के मार्गी काल में अनावश्यक खर्चे आपको परेशान कर सकते हैं. कोर्ट केस से बचने की कोशिश करें,अन्यथा आप बड़ी मुश्किल में भी फंस सकते हैं. Shani shadhe sati . shani dosh . sahni dhaiyya . shanivar . shani transit . shani ka gochar .


हैदराबाद : न्याय के देवता शनिदेव वर्तमान समय में अपनी कुंभ राशि में मार्गी होकर भ्रमण कर रहे हैं. शनिदेव रविवार 30 जून तक मार्गी रहेंगे. शनि के इस गोचर का सभी राशियों पर क्या असर पड़ेगा आइए जानते हैं. Sahni dhaiyya . Shani shadhe sati . shani dosh .

मेष राशि

शनि के मार्गी होने से मेष राशि के लिए आय के नए साधन बनेेगे. यह समय आपकी लव लाइफ के लिए थोड़ा मुश्किल रह सकता है.

वृषभ

शनि का मार्गी काल आपके लिए परिश्रम वाला समय होगा. कार्यस्थल या व्यापार में आपको बेहद ध्यान से और अतिरिक्त परिश्रम से ही लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

मिथुन

शनि के मार्गी होने से आपके भाग्य में वृद्धि होगी और कई तरह की धार्मिक यात्राओं के भी योग बनेंगे. इस समय आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.

कर्क

कर्क राशि के लोगों के लिए शनि अष्टम भाव में मार्गी होंगे. इस दौरान दुर्घटना का भय लगा रहेगा. हालांकि ज्योतिष और अन्य गुप्त विद्याओं में आपकी रुचि बढ़ेगी.परिवार के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं.

सिंह

शनि के मार्गी होने से पार्टनरशिप के काम में ध्यान रखना होगा. इस दौरान जीवनसाथी से भी आपके मतभेद रहेंगे. आप कुछ आलसी प्रवृत्ति के भी हो सकते हैं.

कन्या

शनि के मार्गी होने से आपको कोई पुरानी बीमारी भी परेशान कर सकती है. हालांकि आपके लिए समय अच्छा रहेगा. शत्रुओं पर आप विजय प्राप्त करेंगे.

तुला

शनि के मार्गी होने से तुला राशि राशि के विद्यार्थियों को थोड़ी दिक्कत आ सकती है. प्रेम संबंधों में भी तनाव देखने को मिल सकता है.सामाजिक कार्यों के लिए मुश्किलभरा समय हो सकता है.

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के लोगों के लिए शनि का मार्गी होने थोड़ा मेहनत करने वाला समय रहेगा. आपके किसी भी काम में अभी विलंब हो सकता है.आपको सफलता के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा.

धनु

शनि का मार्गी होना आपके लिए आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगा. इस दौरान आप परिवार के साथ किसी ट्रिप पर जा सकते हैं.

मकर

शनि के मार्गी काल में आप धन बचाने की कोशिश कर सकते हैं. हालांकि कुछ अनावश्यक खर्चें भी आपको परेशान कर सकते हैं. परिवार के साथ तालमेल बैठाने में भी थोड़ी मुश्किल आ सकती है.

कुंभ

शनि का मार्गी होना आपकी परेशानियों में कमी करेगा. इस दौरान आप थोड़े आलसी हो सकते हैं. अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा.जीवनसाथी के साथ तालमेल की कमी दिखेगी.

ये भी पढ़ें-

Surya Grahan : शनिश्चरी अमावस्या व सूर्य ग्रहण के प्रभाव से इन राशियों को बरतनी होगी एक्स्ट्रा सावधानी

मीन

शनि के मार्गी काल में अनावश्यक खर्चे आपको परेशान कर सकते हैं. कोर्ट केस से बचने की कोशिश करें,अन्यथा आप बड़ी मुश्किल में भी फंस सकते हैं. Shani shadhe sati . shani dosh . sahni dhaiyya . shanivar . shani transit . shani ka gochar .


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.