ETV Bharat / bharat

पति अतीक अहमद के अंतिम दर्शन करने के लिए प्रयागराज आई थी शाइस्ता, असद के दोस्त ने खोले राज - उमेश पाल हत्याकांड

प्रयागराज में अतीक और अशरफ की हत्या के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उनके शव सुपुर्द-ए-खाक किए गए थे. इस दौरान शाइस्ता भी पति के अंतिम दर्शन के लिए शहर में पहुंची थी, हालांकि बाद में उसे लौट जाना पड़ा था.

अतीक के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची थी शाइस्ता.
अतीक के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची थी शाइस्ता.
author img

By

Published : May 6, 2023, 12:27 PM IST

Updated : May 6, 2023, 4:31 PM IST

प्रयागराज : अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है. शाइस्ता अपने पति अतीक के अंतिम दर्शन के लिए शहर पहुंची थी. उसने चकिया में एक घर में पनाह लिया था. शाइस्ता ने शूटर साबिर के साथ वेश बदलकर कसारी मसारी कब्रिस्तान में जाने की योजना बनाई थी. हालांकि पुलिस का कड़ा पहरा होने की वजह से वह नहीं पहुंच सकी थी. असद के दोस्त अतिन जफर ने पुलिस के समक्ष शाइस्ता से जुड़े कई राज का खुलासा किया है.

अतिन ने पुलिस को बताया कि पति अतीक अहमद के अंतिम दर्शन के लिए शाइस्ता कसारी मसारी कब्रिस्तान में गई थी. इस दौरान पुलिस का कड़ा पहरा देख उसे खुद के पकड़े जान का डर सताने लगा था. इसके बाद वह लौट गई थी. अतिन ने बताया कि वह ही गाड़ी में शाइस्ता और शूटर साबिर को लेकर पहुंचा था. गाड़ी भी वह खुद चला रहा था. पुलिस की कड़ी सुरक्षा देख शाइस्ता ने अंतिम समय पर कब्रिस्तान के अंदर जाने का फैसला बदल लिया था. इसके बाद वह शाइस्ता को लेकर लौट गया था. पुलिस अतिन से गहनता से पूछताछ कर रही है. उम्मीद है कि शाइस्ता से जुड़े कई अन्य राज भी लोगों के सामने आ सकते हैं.

पुलिस ने धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अतिन से गहनता से पूछताछ कर रही है. बता दें कि 15 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफ को काल्विन अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाते समय तीन शूटरों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. 16 अप्रैल को अतीक और अशरफ के शवों के पोस्टमार्टम के बाद कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया था. इस दौरान शाइस्ता को लेकर कई अफवाह उड़ी थीं. शक में पुलिस ने कुछ महिलाओं के नकाब हटवा दिए थे. वहीं अब अतिन के इस बयान ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. पुलिस के लिए यह बड़ा सवाल है कि सभी सुरक्षा एजेंसियों के बावजूद शाइस्ता यहां तक कैसे पहुंची, और फिर इसके बाद फरार हो गई.

आतिन का पिता जफरउल्ला लखनऊ जेल में है बंद
आतिन जफर का पिता जफर उल्ला लखनऊ जेल में बंद है. उस पर उमर के साथ लखनऊ के बिल्डर को अगवा करके धमकाने और मारपीट करने का आरोप है. आतिन के पिता जफर उल्ला बिल्डर को अगवा करके देवरिया जेल में ले जाने और मारने पीटने धमकाने के केस में आरोपी बनाया गया था. इसके बाद सीबीआई ने जांच करके जफर उल्ला को गिरफ्तार कर लखनऊ जेल में भेज दिया गया था. जहां पर अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर के साथ ही जफर उल्ला को भी लखनऊ जेल में रखा गया है.वहीं जफर उल्ला का बेटा आतिन जफर अतीक अहमद के बेटे असद के साथ रहने लगा था.उमेश पाल की हत्या के बाद असद के मोबाइल को रखने और उसके एटीएम से पैसे निकालने का काम भी आतिन ने ही किया था. पुलिस आतिन को असद का मोबाइल रखने छिपाने उसके एटीएम के जरिये कैश निकालकर पुलिस को गुमराह करने का भी आरोपी है.

यह भी पढ़ें : अतीक की पत्नी शाइस्ता को दिल्ली में तलाश रही पुलिस टीम, इनाम बढ़ाने की भी तैयारी

प्रयागराज : अतीक अहमद की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है. शाइस्ता अपने पति अतीक के अंतिम दर्शन के लिए शहर पहुंची थी. उसने चकिया में एक घर में पनाह लिया था. शाइस्ता ने शूटर साबिर के साथ वेश बदलकर कसारी मसारी कब्रिस्तान में जाने की योजना बनाई थी. हालांकि पुलिस का कड़ा पहरा होने की वजह से वह नहीं पहुंच सकी थी. असद के दोस्त अतिन जफर ने पुलिस के समक्ष शाइस्ता से जुड़े कई राज का खुलासा किया है.

अतिन ने पुलिस को बताया कि पति अतीक अहमद के अंतिम दर्शन के लिए शाइस्ता कसारी मसारी कब्रिस्तान में गई थी. इस दौरान पुलिस का कड़ा पहरा देख उसे खुद के पकड़े जान का डर सताने लगा था. इसके बाद वह लौट गई थी. अतिन ने बताया कि वह ही गाड़ी में शाइस्ता और शूटर साबिर को लेकर पहुंचा था. गाड़ी भी वह खुद चला रहा था. पुलिस की कड़ी सुरक्षा देख शाइस्ता ने अंतिम समय पर कब्रिस्तान के अंदर जाने का फैसला बदल लिया था. इसके बाद वह शाइस्ता को लेकर लौट गया था. पुलिस अतिन से गहनता से पूछताछ कर रही है. उम्मीद है कि शाइस्ता से जुड़े कई अन्य राज भी लोगों के सामने आ सकते हैं.

पुलिस ने धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अतिन से गहनता से पूछताछ कर रही है. बता दें कि 15 अप्रैल को अतीक अहमद और अशरफ को काल्विन अस्पताल में मेडिकल के लिए ले जाते समय तीन शूटरों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. 16 अप्रैल को अतीक और अशरफ के शवों के पोस्टमार्टम के बाद कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान में दफनाया गया था. इस दौरान शाइस्ता को लेकर कई अफवाह उड़ी थीं. शक में पुलिस ने कुछ महिलाओं के नकाब हटवा दिए थे. वहीं अब अतिन के इस बयान ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. पुलिस के लिए यह बड़ा सवाल है कि सभी सुरक्षा एजेंसियों के बावजूद शाइस्ता यहां तक कैसे पहुंची, और फिर इसके बाद फरार हो गई.

आतिन का पिता जफरउल्ला लखनऊ जेल में है बंद
आतिन जफर का पिता जफर उल्ला लखनऊ जेल में बंद है. उस पर उमर के साथ लखनऊ के बिल्डर को अगवा करके धमकाने और मारपीट करने का आरोप है. आतिन के पिता जफर उल्ला बिल्डर को अगवा करके देवरिया जेल में ले जाने और मारने पीटने धमकाने के केस में आरोपी बनाया गया था. इसके बाद सीबीआई ने जांच करके जफर उल्ला को गिरफ्तार कर लखनऊ जेल में भेज दिया गया था. जहां पर अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर के साथ ही जफर उल्ला को भी लखनऊ जेल में रखा गया है.वहीं जफर उल्ला का बेटा आतिन जफर अतीक अहमद के बेटे असद के साथ रहने लगा था.उमेश पाल की हत्या के बाद असद के मोबाइल को रखने और उसके एटीएम से पैसे निकालने का काम भी आतिन ने ही किया था. पुलिस आतिन को असद का मोबाइल रखने छिपाने उसके एटीएम के जरिये कैश निकालकर पुलिस को गुमराह करने का भी आरोपी है.

यह भी पढ़ें : अतीक की पत्नी शाइस्ता को दिल्ली में तलाश रही पुलिस टीम, इनाम बढ़ाने की भी तैयारी

Last Updated : May 6, 2023, 4:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.