ETV Bharat / bharat

Karnataka election 2023 : कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान धमकी दे रहे हैं शाह, भाजपा की पराजय तय : कांग्रेस - कर्नाटक में चुनाव प्रचार

कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद से ही राजनीतिक पार्टियां प्रचार अभियान में व्यस्त हो गईं थीं. जैसे-जैसे मतदान की तारीख करीब आ रही है वैसे-वैसे यह अभियान और तेज होता जा रहा है. पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही है.

Karnataka election 2023
जयराम रमेश
author img

By

Published : Apr 26, 2023, 2:33 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान को लेकर बुधवार को आरोप लगाया कि वह धमकी दे रहे हैं जो इस बात का प्रमाण है कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी हार रही है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि कांग्रेस शाह के बयान से जुड़ा मुद्दा निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाएगी. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को एक चुनावी सभा में कहा था कि अगर कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में आई तो राज्य में परिवारवाद की राजनीति चरम पर होगी और वह दंगों की चपेट में रहेगा.

पढ़ें : Karnataka election 2023: प्रियंका ने कर्नाटक में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा पर हमला बोला, प्रधानमंत्री और नड्डा को भी निशाने पर लिया

शाह ने यह भी कहा था कि कांग्रेस के सरकार बनाने पर राज्य में अभी तक हुआ विकास 'रिवर्स गियर' में चला जाएगा. रमेश ने बुधवार को ट्वीट किया कि यह खुलेआम धमकाने वाला बयान है. भारत के प्रथम गृह मंत्री (सरदार पटेल) ने जिस संगठन को प्रतिबंधित किया था, उससे संबंध रखने वाले मौजूदा केंद्रीय गृह मंत्री चुनाव प्रचार के दौरान धमकियां दे रहे हैं क्योंकि उन्हें अपनी हार निश्चित नजर आ रही है. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि यह स्पष्ट है कि भाजपा चुनाव हार रही है.

पढ़ें : Karnataka Election : अमित शाह बोले-लिंगायतों का लगातार अपमान कर रही है कांग्रेस

कांग्रेस नेतृत्व के चुनाव प्रचार को लेकर जनता की प्रतिक्रिया शानदार रही है. यही बात अमित शाह की '4-आई रणनीति: इन्सल्ट, इनफ्लेम, इन्साइट एंड इन्टीमिडेट’ (अपमानित करना, भड़काना, उकसाना और धमकाना) का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि हम इस विषय को निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाने जा रहे हैं.

पढ़ें : Karnataka Assembly Election: पूर्व मंत्री विनय कुलकर्णी की पत्नी शिवलीला ने पति के लिए किया प्रचार, हत्या के आरोप में धारवाड़ में हैं प्रतिबंधित

पढ़ें : Karnataka Assembly Election: भाजपा ने अमित शाह समेत मैदान में उतारे 98 स्टार प्रचारक, सोनिया गांधी भी उतरीं प्रचार अभियान में

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान को लेकर बुधवार को आरोप लगाया कि वह धमकी दे रहे हैं जो इस बात का प्रमाण है कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी हार रही है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि कांग्रेस शाह के बयान से जुड़ा मुद्दा निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाएगी. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को एक चुनावी सभा में कहा था कि अगर कर्नाटक में कांग्रेस सत्ता में आई तो राज्य में परिवारवाद की राजनीति चरम पर होगी और वह दंगों की चपेट में रहेगा.

पढ़ें : Karnataka election 2023: प्रियंका ने कर्नाटक में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा पर हमला बोला, प्रधानमंत्री और नड्डा को भी निशाने पर लिया

शाह ने यह भी कहा था कि कांग्रेस के सरकार बनाने पर राज्य में अभी तक हुआ विकास 'रिवर्स गियर' में चला जाएगा. रमेश ने बुधवार को ट्वीट किया कि यह खुलेआम धमकाने वाला बयान है. भारत के प्रथम गृह मंत्री (सरदार पटेल) ने जिस संगठन को प्रतिबंधित किया था, उससे संबंध रखने वाले मौजूदा केंद्रीय गृह मंत्री चुनाव प्रचार के दौरान धमकियां दे रहे हैं क्योंकि उन्हें अपनी हार निश्चित नजर आ रही है. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि यह स्पष्ट है कि भाजपा चुनाव हार रही है.

पढ़ें : Karnataka Election : अमित शाह बोले-लिंगायतों का लगातार अपमान कर रही है कांग्रेस

कांग्रेस नेतृत्व के चुनाव प्रचार को लेकर जनता की प्रतिक्रिया शानदार रही है. यही बात अमित शाह की '4-आई रणनीति: इन्सल्ट, इनफ्लेम, इन्साइट एंड इन्टीमिडेट’ (अपमानित करना, भड़काना, उकसाना और धमकाना) का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि हम इस विषय को निर्वाचन आयोग के समक्ष उठाने जा रहे हैं.

पढ़ें : Karnataka Assembly Election: पूर्व मंत्री विनय कुलकर्णी की पत्नी शिवलीला ने पति के लिए किया प्रचार, हत्या के आरोप में धारवाड़ में हैं प्रतिबंधित

पढ़ें : Karnataka Assembly Election: भाजपा ने अमित शाह समेत मैदान में उतारे 98 स्टार प्रचारक, सोनिया गांधी भी उतरीं प्रचार अभियान में

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.