इडुक्की : इडुक्की इंजीनियरिंग कॉलेज (Idukki Engineering College) में सोमवार को एसएफआई-केएसयू के बीच झड़प (Clashes between SFI-KSU) के बाद एक एसएफआई कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या (SFI worker stabbed to death) कर दी गई. इस मामले में केरल के मुख्यमंत्री ने भी बयान जारी किया है और कहा कि पुलिस को जांच के निर्देश दिए गए हैं.
कन्नूर के मूल निवासी और इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र धीरज को कॉलेज यूनियन के चुनाव को लेकर हुए विवाद के बाद कैंपस के बाहर गिरोह के अन्य सदस्यों ने कथित तौर पर चाकू मार दिया. घटना में दो और छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें इडुक्की मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
एसएफआई के छात्रों ने आरोप लगाया है कि धीरज को चाकू मारने वाले यूथ कांग्रेस पार्टी के कुछ सदस्य थे. जिला पंचायत कार्यालय के सामने छात्रों की भिड़ंत हो गई. छात्रों ने पुलिस को बताया है कि आरोपी इडुक्की के मनियारान कुड़ी का रहने वाला था. चेरुथोनी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. झड़प के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है और पुलिस बल की तैनाती की गई है.