ETV Bharat / bharat

केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी ने सीमा हैदर को दिया पार्टी में शामिल होने का ऑफर, लड़ सकती है चुनाव - raw agent

अपने प्यार के साथ जिंदगी बिताने पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को फिल्मों के बाद राजनीतिक पार्टी का भी ऑफर मिला है. केंद्र सरकार में शामिल केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की पार्टी ने अपनी पार्टी के प्रवक्ता पद का ऑफर दिया है. पार्टी के उपाध्यक्ष मासूम किशोर ने वीडियो जारी कर ऑफर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 6:22 PM IST

Updated : Aug 3, 2023, 7:30 PM IST

उपाध्यक्ष मासूम किशोर

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में घुसने वाली सीमा हैदर की जिंदगी भारत आते ही बदल गई है. उसको पहले अभिनेत्री और अब नेत्री बनने का ऑफर मिला है. सीमा को केंद्र सरकार में शामिल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने अपनी पार्टी ज्वॉइन करने का खुला ऑफर दिया है. पार्टी के उपाध्यक्ष ने ऑफर देते हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसे सीमा ने स्वीकार कर लिया है. इससे पहले उसने फिल्मों में काम करने के लिए हामी भरी है.

टिकट सहित बड़े पद का ऑफरः उपाध्यक्ष मासूम किशोर ने कहा कि सीमा गुलाम हैदर के बारे में पुलिस व केंद्रीय जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं. अब तक की जांच में उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है और यदि सभी एजेंसियां उसे क्लीनचिट देती है तो अपनी पार्टी में शामिल करना चाहता हूं. सीमा गुलाम हैदर अगर चाहे तो वह 2024 में उनके अपनी पार्टी से टिकट भी दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह अच्छी वक्ता हैं. उसे पार्टी में प्रवक्ता का पद दिया जा सकता है. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले दूसरी बार केंद्र की मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.

प्यार की खातिर भारत आई हैं सीमाः सीमा गुलाम हैदर पाकिस्तान के करांची की रहने वाली हैं. पब्जी खेलने के दौरान ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन मीणा से उसकी ऑनलाइन दोस्ती हुई. ये दोस्ती प्यार में बदल गई और सीमा गुलाम हैदर पाकिस्तान की करांची से दुबई होते हुए नेपाल के रास्ते भारत पहुंच गई. नेपाल से अवैध तरीके से चार बच्चों के वो भारत में प्रवेश कर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंच गईं. बीते दिनों पुलिस ने सीमा, उसके प्रेमी सचिन मीना, उसके पिता नेत्रपाल और सीमा के चार बच्चों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. कोर्ट ने सशर्त जमानत पर उन्हें रिहा कर दिया और वह अब ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन मीणा के घर में रह रही है.

ये भी पढ़ें: Seema Sachin Love Story: नोएडा में सीमा हैदर और सचिन नजरबंद!, बगैर पुलिस की इजाजत के नहीं मिल सकता कोई

इससे पहले फिल्म में काम करने का मिला था ऑफरः सीमा को निर्माता अमित जानी ने फिल्म का ऑफर दिया था. बुधवार को अमित जानी और उनकी पूरी टीम रघुपुर में सचिन मीणा के घर पहुंची और पूरे परिवार से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि उदयपुर में 2022 में दर्जी कन्हैयालाल साहू की हत्या हो गई थी जिसकी जांच एनआईए को सौपीं गई थी. एनआईए ने दो पाकिस्तानियों सहित 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. उसकी हत्या पर बन रही फिल्म 'द टेलर मर्डर स्टोरी' में अमित ने सीमा को भारतीय को रॉ एजेंट बनने का किरदार ऑफर किया. अमित जानी के इस ऑफर को सीमा ने स्वीकार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: Seema Sachin Love Story: रॉ एजेंट बनेगी पाकिस्तान से आई सीमा हैदर, उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या पर बनेगी फिल्म

उपाध्यक्ष मासूम किशोर

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत में घुसने वाली सीमा हैदर की जिंदगी भारत आते ही बदल गई है. उसको पहले अभिनेत्री और अब नेत्री बनने का ऑफर मिला है. सीमा को केंद्र सरकार में शामिल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने अपनी पार्टी ज्वॉइन करने का खुला ऑफर दिया है. पार्टी के उपाध्यक्ष ने ऑफर देते हुए एक वीडियो जारी किया है, जिसे सीमा ने स्वीकार कर लिया है. इससे पहले उसने फिल्मों में काम करने के लिए हामी भरी है.

टिकट सहित बड़े पद का ऑफरः उपाध्यक्ष मासूम किशोर ने कहा कि सीमा गुलाम हैदर के बारे में पुलिस व केंद्रीय जांच एजेंसियां जांच कर रही हैं. अब तक की जांच में उसके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है और यदि सभी एजेंसियां उसे क्लीनचिट देती है तो अपनी पार्टी में शामिल करना चाहता हूं. सीमा गुलाम हैदर अगर चाहे तो वह 2024 में उनके अपनी पार्टी से टिकट भी दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह अच्छी वक्ता हैं. उसे पार्टी में प्रवक्ता का पद दिया जा सकता है. रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले दूसरी बार केंद्र की मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.

प्यार की खातिर भारत आई हैं सीमाः सीमा गुलाम हैदर पाकिस्तान के करांची की रहने वाली हैं. पब्जी खेलने के दौरान ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा निवासी सचिन मीणा से उसकी ऑनलाइन दोस्ती हुई. ये दोस्ती प्यार में बदल गई और सीमा गुलाम हैदर पाकिस्तान की करांची से दुबई होते हुए नेपाल के रास्ते भारत पहुंच गई. नेपाल से अवैध तरीके से चार बच्चों के वो भारत में प्रवेश कर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुंच गईं. बीते दिनों पुलिस ने सीमा, उसके प्रेमी सचिन मीना, उसके पिता नेत्रपाल और सीमा के चार बच्चों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. कोर्ट ने सशर्त जमानत पर उन्हें रिहा कर दिया और वह अब ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन मीणा के घर में रह रही है.

ये भी पढ़ें: Seema Sachin Love Story: नोएडा में सीमा हैदर और सचिन नजरबंद!, बगैर पुलिस की इजाजत के नहीं मिल सकता कोई

इससे पहले फिल्म में काम करने का मिला था ऑफरः सीमा को निर्माता अमित जानी ने फिल्म का ऑफर दिया था. बुधवार को अमित जानी और उनकी पूरी टीम रघुपुर में सचिन मीणा के घर पहुंची और पूरे परिवार से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि उदयपुर में 2022 में दर्जी कन्हैयालाल साहू की हत्या हो गई थी जिसकी जांच एनआईए को सौपीं गई थी. एनआईए ने दो पाकिस्तानियों सहित 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. उसकी हत्या पर बन रही फिल्म 'द टेलर मर्डर स्टोरी' में अमित ने सीमा को भारतीय को रॉ एजेंट बनने का किरदार ऑफर किया. अमित जानी के इस ऑफर को सीमा ने स्वीकार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: Seema Sachin Love Story: रॉ एजेंट बनेगी पाकिस्तान से आई सीमा हैदर, उदयपुर के कन्हैयालाल की हत्या पर बनेगी फिल्म

Last Updated : Aug 3, 2023, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.