ETV Bharat / bharat

Seema Sachin Love Story: जन्माष्टमी पर सीमा हैदर को सनातन धर्म की दी गई दीक्षा, वकील एपी सिंह रहे मौजूद - Seema Haider came from Pakistan

पाकिस्तान के कराची से भारत आई सीमा हैदर अब सनातनी बन गई हैं. दरअसल, गुरुवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हवन-पूजन के बाद उन्हें सनातन धर्म की दीक्षा दी गई. इस दौरान धर्म प्रमुख चित्तौड़गढ़ सभासद अधिकारी श्री श्री रोहित गोपाल और सीमा हैदर के वकील एपी सिंह भी मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2023, 12:00 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 1:15 PM IST

जन्माष्टमी पर सीमा हैदर ने ली सनातन धर्म की दीक्षा

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अब सनातनी बन गई हैं. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन घर पर हवन और पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें सीमा को गुरु दीक्षा दी गई. वकील एपी सिंह की मौजूदगी में सीमा हैदर सनातनी बन गईं. उसके बाद घर पर हवन हुआ और धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई गई.

दरअसल, सीमा हैदर पाकिस्तान के कराची की रहने वाली हैं. ऑनलाइन पब्जी गेम खेलने के दौरान उन्हें ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा से प्यार हो गया, जिसके बाद वह अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने लगीं. जहां वह अब सचिन मीणा के घर उसकी पत्नी के रूप में रह रही हैं. सीमा के साथ उनके चार बच्चे भी पाकिस्तान से भारत आए हैं. हालांकि सीमा पर अभी पाकिस्तानी जासूस होने का शक है, जिसके चलते स्थानीय पुलिस, यूपी एटीएस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Seema Sachin Love Story: सीमा हैदर से राखी बंधवाने रबूपुरा पहुंचे वकील एपी सिंह

पूरे देश में गुरुवार को जहां कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया, वहीं रबूपुरा में सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर पर भी हवन पूजा का आयोजन किया गया. इसमें धर्म प्रमुख चित्तौड़गढ़ सभासद अधिकारी श्री श्री रोहित गोपाल और सीमा हैदर के वकील एपी सिंह भी मौजूद रहे. सचिन के घर पर पहले हवन पूजन किया गया और उसके बाद सीमा हैदर को सनातन धर्म की दीक्षा दी गई. उसके बाद श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इसके बाद सीमा हैदर और उनके वकील ने भारत माता की जय और भारत जिंदाबाद सहित अन्य नारे लगाए.

पूजा कराने के बाद श्री श्री रोहित गोपाल ने कहा कि अब सीमा हैदर भारतीय सनातनी हो गई हैं. अब उनका पाकिस्तान कुछ नहीं बिगाड़ सकता. इस दौरान वहां पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. बता दें कि इससे पहले सीमा हैदर ने रक्षाबंधन का त्योहार भी धूमधाम से मनाया था. उससे पहले सीमा हैदर ने चंद्रयान तीन के लिए व्रत रखा था.

सुरक्षा एजेंसियां अभी भी कर रही है जांचः सीमा हैदर और उसके चार बच्चों का भारत में गैर-कानूनी तरीके से प्रवेश करने के मामले की जांच चल रही है. स्थानीय पुलिस, यूपी एटीएस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी है. इससे पहले भी यूपीएटीएस ने कई दिन सचिन, उसके उसके पिता नेत्रपाल, सीमा हैदर और उनके बच्चों से पूछताछ की थी. हालांकि अभी तक जांच में कोई भी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक बना हुआ है.

फिल्म में काम करने का मिला था ऑफरः सीमा हैदर को फिल्म में काम करने का ऑफर भी मिल चुका है. निर्माता निर्देशक अमित जानी ने सीमा के घर जाकर उसे फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था. उन्होंने बताया कि जैसे ही जांच एजेंसियों की जांच पूरी हो जाएगी और सीमा को क्लीन चिट मिल जाएगी, वह उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका देंगे. लेकिन इस ऑफर के कुछ दिन बाद सीमा ने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया. हालांकि सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी पर निर्माता निर्देशक अमित जानी फिल्म 'कराची टू नोएडा' बना रहे हैं, जिसमें अन्य कलाकार अभिनय कर रहे हैं.

द कपिल शर्मा शो और बिग बॉस से मिला ऑफर: सीमा हैदर को द कपिल शर्मा शो और बिग बॉस में भी काम करने का ऑफर मिला है. बीते दिनों सीमा हैदर ने एक वीडियो जारी कर बताया कि इन दोनों कार्यक्रमों से उसे ऑफर मिला है. लेकिन जब तक उनको पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से उन्हें क्लीन चिट नहीं मिल जाती है, वह किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगी.

ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3 की सफलता के बाद सीमा हैदर ने किया ऐलान, हर साल 23 अगस्त को रखेगी व्रत

ये भी पढ़ें: Seema Sachin Love Story: बिग बॉस और कपिल शर्मा के शो में नहीं जाएंगी सीमा हैदर, वीडियो जारी कर अटकलों पर लगाया विराम

जन्माष्टमी पर सीमा हैदर ने ली सनातन धर्म की दीक्षा

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अब सनातनी बन गई हैं. श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन घर पर हवन और पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें सीमा को गुरु दीक्षा दी गई. वकील एपी सिंह की मौजूदगी में सीमा हैदर सनातनी बन गईं. उसके बाद घर पर हवन हुआ और धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई गई.

दरअसल, सीमा हैदर पाकिस्तान के कराची की रहने वाली हैं. ऑनलाइन पब्जी गेम खेलने के दौरान उन्हें ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा से प्यार हो गया, जिसके बाद वह अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने लगीं. जहां वह अब सचिन मीणा के घर उसकी पत्नी के रूप में रह रही हैं. सीमा के साथ उनके चार बच्चे भी पाकिस्तान से भारत आए हैं. हालांकि सीमा पर अभी पाकिस्तानी जासूस होने का शक है, जिसके चलते स्थानीय पुलिस, यूपी एटीएस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Seema Sachin Love Story: सीमा हैदर से राखी बंधवाने रबूपुरा पहुंचे वकील एपी सिंह

पूरे देश में गुरुवार को जहां कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया, वहीं रबूपुरा में सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर पर भी हवन पूजा का आयोजन किया गया. इसमें धर्म प्रमुख चित्तौड़गढ़ सभासद अधिकारी श्री श्री रोहित गोपाल और सीमा हैदर के वकील एपी सिंह भी मौजूद रहे. सचिन के घर पर पहले हवन पूजन किया गया और उसके बाद सीमा हैदर को सनातन धर्म की दीक्षा दी गई. उसके बाद श्री कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इसके बाद सीमा हैदर और उनके वकील ने भारत माता की जय और भारत जिंदाबाद सहित अन्य नारे लगाए.

पूजा कराने के बाद श्री श्री रोहित गोपाल ने कहा कि अब सीमा हैदर भारतीय सनातनी हो गई हैं. अब उनका पाकिस्तान कुछ नहीं बिगाड़ सकता. इस दौरान वहां पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे. बता दें कि इससे पहले सीमा हैदर ने रक्षाबंधन का त्योहार भी धूमधाम से मनाया था. उससे पहले सीमा हैदर ने चंद्रयान तीन के लिए व्रत रखा था.

सुरक्षा एजेंसियां अभी भी कर रही है जांचः सीमा हैदर और उसके चार बच्चों का भारत में गैर-कानूनी तरीके से प्रवेश करने के मामले की जांच चल रही है. स्थानीय पुलिस, यूपी एटीएस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी है. इससे पहले भी यूपीएटीएस ने कई दिन सचिन, उसके उसके पिता नेत्रपाल, सीमा हैदर और उनके बच्चों से पूछताछ की थी. हालांकि अभी तक जांच में कोई भी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक बना हुआ है.

फिल्म में काम करने का मिला था ऑफरः सीमा हैदर को फिल्म में काम करने का ऑफर भी मिल चुका है. निर्माता निर्देशक अमित जानी ने सीमा के घर जाकर उसे फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था. उन्होंने बताया कि जैसे ही जांच एजेंसियों की जांच पूरी हो जाएगी और सीमा को क्लीन चिट मिल जाएगी, वह उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका देंगे. लेकिन इस ऑफर के कुछ दिन बाद सीमा ने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया. हालांकि सीमा हैदर और सचिन मीणा की लव स्टोरी पर निर्माता निर्देशक अमित जानी फिल्म 'कराची टू नोएडा' बना रहे हैं, जिसमें अन्य कलाकार अभिनय कर रहे हैं.

द कपिल शर्मा शो और बिग बॉस से मिला ऑफर: सीमा हैदर को द कपिल शर्मा शो और बिग बॉस में भी काम करने का ऑफर मिला है. बीते दिनों सीमा हैदर ने एक वीडियो जारी कर बताया कि इन दोनों कार्यक्रमों से उसे ऑफर मिला है. लेकिन जब तक उनको पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से उन्हें क्लीन चिट नहीं मिल जाती है, वह किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगी.

ये भी पढ़ें: Chandrayaan-3 की सफलता के बाद सीमा हैदर ने किया ऐलान, हर साल 23 अगस्त को रखेगी व्रत

ये भी पढ़ें: Seema Sachin Love Story: बिग बॉस और कपिल शर्मा के शो में नहीं जाएंगी सीमा हैदर, वीडियो जारी कर अटकलों पर लगाया विराम

Last Updated : Sep 8, 2023, 1:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.