प्रयागराजः माफिया अतीक अहमद और अशरफ के हत्यारोपी तीनों शूटरों की रिमांड रविवार को खत्म हो गई. तीनों शूटरों को आज प्रयागराज से पुलिस प्रतापगढ़ जिला जेल लेकर पहुंची है. जहां तीनों को जिला कारागार में एक बार फिर से शिफ्ट कर दिया गया है. इस दौरान तीनों शूटरों की सुरक्षा में भारी पुलिस बल मौजूद रहा.
दरअसल माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के बाद एसआईटी ने प्रयागराज सीजेएम कोर्ट में पेश कर तीनों आरोपियों की 5 दिनों की कस्टडी रिमांड ली थी. कोर्ट के आदेश के अनुसार कस्टडी रिमांड का समय रविवार शाम 5 बजे खत्म हो गया. हालांकि पुलिस ने शाम 5 बजे से पहले ही तीनों को प्रतापगढ़ जिला जेल में पहुंचा दिया.
दरअसल, 15 अप्रैल की रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर पुलिस अभिरक्षा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मौके से ही तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया था. इनकी पहचान लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी पाल के रूप में हुई थी. तीनों हमलावरों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 5 दिनों की रिमांड में भेज दिया गया था.
वहीं, तीनों हत्यारोपियों को जिला कारागार प्रतापगढ़ लाने से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. STF की निगरानी में सुरक्षा घेरा मजबूत किया गया. तीनों आरोपियों पर खतरा बढ़ गया है. आतंकवादी संगठन अल-कायदा ने सात पन्नों में इस हत्याकांड का बदला लेने की धमकी दी है. इस धमकी के बाद जांच एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गई हैं.
बता दें कि हत्या बाद पकड़े गए तीनों हत्यारोपियों को बीते सोमवार को प्रतापगढ़ जिला जेल में शिफ्ट कर दिया था. हालांकि पहले नैनी सेंट्रल जेल में ही रखा गया था, लेकिन नैनी जेल में अतीक अहमद के बेटे समेत कुछ करीबी और उसके गुर्गे भी बंद हैं. लिहाजा इन तीनों की सुरक्षा के चलते प्रतापगढ़ जेल भेज दिया गया था. जहां से बीते रोज तीनों शूटर्स को प्रतापगढ़ जेल से ही पेशी के लिए कोर्ट में लाया गया था. ऐसे में अब रिमांड पूरी होने के बाद रविवार को वापस उन्हें प्रतापगढ़ जेल लाया गया. तीनों हत्यारोपी लवलेश, सनी और अरुण को बुधवार को प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस प्रतापगढ़ जिला जेल पहुंची थी. जहां से तीनों को पेशी के लिए प्रयागराज ले जाया गया था. पुलिस ने तीनों को सीजेएम कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया था.
तन्हाई बैरक में रखे गए थे आरोपी
अतीक-अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपियों को प्रतापगढ़ जिला कारागार की तन्हाई बैरक में रखा गया था. बीते सोमवार को तीनों को नैनी जेल से प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट किया गया था. तन्हाई बैरक एक ऐसी बैरक होती है, जिसकी लंबाई-चौड़ाई बहुत ही कम होती है. इस बैरक में ऐसे कैदियों और अपराधियों को रखा जाता है जो ज्यादा खूंखार और आपराधिक प्रवृति के होते हैं. इसके अलावा इनमें रहने वाले आरोपियों का जेल में रहने वाले अन्य कैदियों से संपर्क तोड़ दिया जाता है.
यह भी पढ़ें : अशरफ-अतीक के हत्यारोपियों को लेकर प्रतापगढ़ जिला जेल में अलर्ट, डीएम-एसपी ने किया औचक निरीक्षण