लखनऊः अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम समेत प्रदेश में आने वाले त्योहारों को लेकर लखनऊ में धारा 144 लागू कर दी गई है. इसके तहत लखनऊ में किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन निर्धारित धरना स्थल को छोड़कर अन्य स्थान पर बिना अनुमति आयोजित करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी. वहीं अयोध्या का रास्ता 22 जनवरी को आम लोगों के लिए बंद रहेगा. अयोध्या के रूटों पर 4 हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके अलावा लखनऊ के 25 संवेदनशील क्षेत्रों में फोर्स तैनात रहेगी.
लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने निर्देश दिए हैं कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और आगामी त्योहारों जैसे 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा, 25 जनवरी को हजरत अली का जन्म दिवस, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 14 फरवरी को बसंत पंचमी, 24 फरवरी को संत रविदास जयंती, 26 फरवरी को शबे बरात और 8 मार्च को महाशिवरात्रि आदि त्योहार आयोजित होंगे. साथ ही विभिन्न प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएगी. आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वर्तमान में विभिन्न राजनैतिक पार्टी कार्यकर्ताओं और भारतीय किसान संगठनों और विभिन्न प्रदर्शनकारियों के तरफ से धरना प्रदर्शन आदि से शान्ति व्यवस्था भंग हो सकती है. ऐसे में लखनऊ के संयुक्त पुलिस आयुक्त उपेंद्र कुमार ने लखनऊ में धारा 144 लागू कर दी है.
आदेश के मुताबिक पुलिस के अनुमति के बिना, न तो पांच या इससे अधिक व्यक्तियों को किसी प्रकार का कोई जुलूस निकालेगा न ही सार्वजनिक स्थान पर पांच या इससे अधिक व्यक्तियों का समूह बनाया जाएगा और न ही ऐसे किसी समूह में 2 सम्मिलित होगा. किसी भी धार्मिक स्थलों पर ज्यादा तेज लाउडस्पीकर नहीं बज सकता है. अपरिहार्य स्थिति में अनुमति पुलिस आयुक्त, संयुक्त पुलिस आयुक्त या पुलिस उपायुक्त जोन से लेनी होगी.
मन्दिर, मस्जिद गुरूद्वारा, चर्च आदि धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तार धार्मिक स्थल के परिसर तक ही सीमित रहेगा. सार्वजनिक स्थानों, मागों पर नमाज, पूजा अर्चना, जुलूस या अन्य प्रकार के धार्मिक आयोजन और ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबन्धित होगा. ऐसे करने से पहले पुलिस उपायुक्त से अनुमति लेनी होगी. कोई व्यक्ति किसी खुले स्थान पर या मकानों की छतों पर ईंट, पत्थर, सोडावाटर की बोतल, ज्वलनशील पदार्थ अथवा कोई विस्फोटक सामग्री जमा नहीं करेगा और न रखेगा, जिसका प्रयोग आतंक उत्पन्न करने अथवा किसी हिंसात्मक गतिविधियों में किया जा सके. साथ ही ये भी आदेश में कहा गया है कि लखनऊ की सीमा के अन्दर कोई भी दुकानदार न तो चाइनीज मांझे का विक्रय करेगा और न ही कोई व्यक्ति क्रय करेगा. कोई भी व्यक्ति ऐसे चाइनीज मांझे, तार से पंतग बांध कर नहीं उड़ायेगा, जिससे आम नागरिक को शारीरिक क्षति या सम्पत्ति का नुकसान हो.
लखनऊ में 25 संवेदनशली क्षेत्रों में पुलिस तैनात, अयोध्या रूट का डायवर्जन
अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के मद्देनजर राजधानी में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने पुराने लखनऊ के 25 संवेदनशील एरिया चिन्हित करते हुए 300 पुलिसकर्मियों के अलावा 2 कंपनियों को तैनात किया है. इसके अलावा लखनऊ-अयोध्या मार्ग, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और शापिंग मॉल पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है. ट्रैफिक व्यवस्था के मद्देनजर अयोध्या जाने वाले भारी वाहनों के लिए रविवार रात आठ बजे से ट्रैफिक डायवर्जन कर दिया गया है. वहीं लखनऊ होकर अयोध्या, गोरखपुर, आजमगढ़ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों के लिए आज से डाइवर्जन तय कर दिया गया है.
2 पीएसी कंपनी समेत 500 से अधिक फोर्स
लखनऊ पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक, राजधानी के 25 इलाकों को संवेदनशील जोन चिन्हित किया गया है. इनमें दुबग्गा, चौक, बाजारखाला, सआदतगंज, ठाकुरगंज, घंटाघर, नक्कास, बालागंज शामिल है. इन जगहों पर सुरक्षा को देखते हुए 50 एक्सट्रा फोर्स मिलें हैं. इन इलाकों में पीएसी की दो कंपनी तैनात कर दी गई हैं. कुल 300 से अधिक पुलिसकर्मी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन इन इलाकों पर कड़ी निगरानी रखेंगे.
बस स्टैंड और शॉपिंग मॉल भी रडार पर
पुलिस के मुताबिक आज से लेकर 22 जनवरी तक सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, शॉपिंग मॉल, रेलवे लाइन के 100-100 मीटर के रेंज में बनी झोपड़ी झुग्गी, मोहल्लों में चेकिंग की जा रही है। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी. थाने के पुलिस सड़क मार्च करेगी ताकि हुड़दंग मचाने वालों में डर बना रहे.
188 के तहत होगी कार्यवाही
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा, 25 जनवरी को हजरत अली का जन्म दिवस, 26 को गणतंत्र दिवस, 14 फरवरी को बसंत पश्चिमी, 24 फरवरी को संत रविदास जयंती, 26 फरवरी को शब-ए-बारात, 8 मार्च को महाशिवरात्रि, परीक्षा और फिर लोकसभा चुनाव को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके तहत अब बिना परमीशन के निर्धारित स्थलों को छोडक़र अन्य किसी भी जगहों पर प्रदर्शन, विधानसभा के एक किमी. के रेडियस में ड्रोन उड़ाना, नुकीला हथियार समेत शस्त्र लेकर चलने पर बैन कर दिया गया है. आदेश का उलंघन करने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ग्रीन कॉरीडोर बनाया गया
आज और 22 जनवरी के लिए अमौसी एयरपोर्ट से शहीदपथ, कमता, अयोध्या मार्ग, सुलतानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे व किसान पथ को ग्रीन कारीडोर बनाया गया है. इन मार्गों पर ई-रिक्शा बैन किए गए है, चौराहों पर आटो, टेंपो, बस समेत कोई सवारी वाहनों को रुकने से मना किया गया है. इन सभी तीनों मार्गों पर क्रेन की व्यवस्था की गई है, ताकि किसी वाहन के खराब होने पर उसे फौरन क्रेन से हटाया जाएगा.
सुरक्षा के खास बिंदु
- चौक, सआदतगंज, ठाकुरगंज, घंटाघर, दुबग्गा, वजीरगंज, अमीनाबाद, मौलवीगंज, कैसरबाग, काकोरी, महिलाबाद पर पुलिस की रहेगी खास नजर
- अयोध्या जाने वाले मार्गों पर स्थित दुकानों के बाहर वाहन नहीं होगा
- इन रूट पर सत्तर बाइक से पुलिसकर्मी लगातार गश्त करेंगे.
- कहीं भी रूट बाधित होने पर संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई होगी.
- पुलिसकर्मियों को किसी से भी अभद्रता नहीं करने की हिदायत मिली है.
अयोध्या के रूटों पर 4 हजार पुलिस कर्मी तैनात
4 डीसीपी
6 एडीसीपी
14 एसीपी
90 इंस्पेक्टर
580 सब इंस्पेक्टर
2181 हेड कांस्टेबल
189 महिला कांस्टेबल
04 मोबाइल पुलिस वाहन
70 बाइक
अतिरिक्त फोर्स
03 एडिशनल एसपी
16 इंस्पेक्टर
56 सब इंस्पेक्टर
750 टेनिंग सब इंस्पेक्टर
320 हेड कांस्टेबल
18 महिला कांस्टेबल
भारी वाहनों के लिए रहेगा मंगलवार तक रहेगा डायवर्जन
सीतापुर की तरफ से आने वाले वाहन
सीतापुर से गोंडा, मनिकापुर, बस्ती आदि जाने वाले बसें बड़े /भारी वाहन सीतापुर, इंटौजा, कुमरावां, कुर्सी, देवा, बाराबंकी, रामनगर, करनैलगंज होकर जा सकेंगे. वहीं, सीतापुर रोड की तरफ से आने वाली बसे बड़े/भारी वाहनो का बाराबंकी/अयोध्या की तरफ जाना बैन रहेगा. यह वाहन भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड, बेहटा चौराहा, किसान पथ होकर सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर जाएगा.
कानपुर से आने वाले वाहन
कानपुर से अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर आदि जाने वाले वाहन कानपुर, फतेहपुर, लालगंज, बछरांवा, हैदरगढ़, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर जा सकेंगे. या फिर कानपुर से अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर आदि जाने वाले वाहन कानपुर, उन्नाव (ललऊखेड़ा), हैदरगढ़, पूर्वाुचल एक्सप्रेस-वे होकर जा सकेगा. वह कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन बाराबंकी/अयोध्या नहीं जा सकेंगे. यह वाहन जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा से दाहिने बछरावां से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर जाएगा.
आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन
आगरा एक्सेप्रस वे से अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर आदि जाने वाले वाहन आगरा एक्सप्रेस वे से उतरकर मोहान रोड, कटीबगिया, जुनाबगंज तिराहा से बांये मोहनलालगंज कस्बा चौराहा से दाहिने बछरावां, हैदरगढ़, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होकर जाएगा.
हरदोई रोड की तरफ से आने वाले वाहन
हरदोई से बस्ती, संतकबीरनगर आदि जाने वाले वाहन मलिहाबाद, इंटौंजा, कुमरावां, कुर्सी, देवा, बाराबंकी, रामनगर, करनैलगंज होकर जाएगा. या फिर हरदोई से बस्ती, संतकबीरनगर आदि जाने वाले वाहन दुबग्गा तिराहा, भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा, गुडम्बा, कुर्सी रोड, बेहटा चौराहा अंडरपास किसान पथ, सुल्तानपुर रोड, पूर्वाुचल एक्सप्रेस-वे होकर जाएगा.
हल्के वाहनों के लिए डाइवर्जन
- गोरखपुर से लखनऊ जाने वाले वाहनों का डायवर्जन- गोरखपुर, कौड़ीराम, बड़हलगंज, दोहरीघाट, जीयनपुर, आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे डायवर्जन किया जाएगा.
- गोरखपुर से संतकबीरनगर, बांसी, मेहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, गोण्डा, जरवल रोड, चौकाघाट से बदोसराय से सफदरगंज से लखनऊ डायवर्जन किया जाएगा.
- बस्ती, कलवारी से टाण्डा से अकबरपुर से दोस्तपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे डायवर्जन किया जाएगा.
- आगरा एक्सप्रेस- वे से आने वाले वाहन मोहान, जुनाबगंज से मोहललालगंज से गोसाईगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से गोरखपुर डायवर्जन किया जाएगा.
- सीतापुर, शाहजहांपुर से बस्ती, गोरखपुर जाने वाले वाहन आईआईएम रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीदपथ होते हुए अहीमामऊ से होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस - वे डायवर्जन किया जाएगा.
- बलरामपुर, बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती, से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहन गोण्डा, कर्नेलगंज से जरवल रोड से चौकाघाट, बद्दोसराय, सफदरगंज से लखनऊ डायवर्जन किया जाएगा.
- सुल्तानपुर से आने वाले वाहनों को बस्ती, गोरखपुर को जाने वाले वाहन को कूढेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जाएगा.
- रायबरेली से बस्ती, गोरखपुर जाने वाले वाहनों को हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जाएगा.
- लखनऊ, बाराबंकी, की ओर से आने वाले वाहनों को बाराबंकी से चौकाघाट, जरवल रोड, कर्नेलगंज होते हुए रामसनेही घाट से हैदरगढ़ होते हुए गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जाएगा.
- आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से लखनऊ जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे से गन्तव्य हेतु डायवर्जन किया जाएगा.
- कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन को कानपुर, उन्नाव, मौरावां, मोहनलालगंज, गोशाईंगंज, चांद सराय से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किया जाएगा.
कानपुर की तरफ से आने वाले वाहन को कानपुर, फतेहपुर, हुसैनगंज थाना से पहले गंगसो पुल थाना सरैनी (रायबरेली), लालगंज कस्बा से गुरबक्शगंज, बछरावां, शिवगढ़ हेतु हुए हैदरगंढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर डायवर्जन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या जाने के लिए दूसरे की पत्नी को बताया था अपनी, जानिए कारसेवक राजू पाठक की कहानी