ETV Bharat / bharat

संघमित्रा व पिता स्वामी प्रसाद मौर्य को कोर्ट ने किया तलब, जानिए पूरा मामला - सांसद संघमित्रा मौर्या

एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष एसीजेएम ने सांसद संघमित्रा मौर्या व उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य (Sanghamitra and father Swami Prasad) समेत पांच अभियुक्तों को भिन्न-भिन्न आरोपों में आगामी 6 जनवरी के लिए तलब किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 17, 2023, 10:45 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 11:18 PM IST

लखनऊ : स्वयं को अविवाहित बताकर शादी करने व मारपीट करने के आरोपों में दर्ज एक परिवाद पर एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष एसीजेएम अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव ने सांसद संघमित्रा मौर्या व उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य समेत पांच अभियुक्तों को भिन्न-भिन्न आरोपों में आगामी 6 जनवरी के लिए तलब किया है.

कोर्ट ने किया तलब
कोर्ट ने किया तलब

अदालत के समक्ष यह परिवाद दीपक कुमार स्वर्णकार ने दायर किया है. परिवाद में संघमित्रा मौर्य, उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य, भाई उत्कृष्ट मौर्य, मां शिवा मौर्या के अलावा नीरज तिवारी, सूर्य प्रकाश शुक्ला उर्फ़ चिंटू शुक्ला तथा रितिक सिंह गौतम को नामजद आरोपी बनाया गया है. अदालत के आदेश के अनुसार, इस मामले में संघमित्रा मौर्य, स्वामी प्रसाद मौर्य, नीरज तिवारी, सूर्य प्रकाश शुक्ला उर्फ चिंटू शुक्ला तथा रितिक सिंह गौतम को विचारण के लिए अदालत में तलब किया गया है. परिवाद में संघमित्रा मौर्या के विरुद्ध बिना तलाक के दूसरा विवाह करने एवं अन्य लोगों के विरुद्ध मारपीट, गाली गलौज एवं जान माल की धमकी देने का आरोप है. अदालत में दाखिल परिवाद में कहा गया है कि वादी वर्ष 2016 से संघमित्रा मौर्य के साथ रिलेशन में रह रहा था तथा 3 जनवरी 2019 को उसने संघमित्रा के घर पर शादी की.

आरोप लगाया गया है कि संघमित्रा मौर्या व उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया था कि संघमित्रा का शादी के पूर्व तलाक हो चुका है, जबकि संघमित्रा मौर्या का तलाक वर्ष 2021 में हुआ है. आरोप लगाया गया है कि वर्ष 2021 में जब वादी ने संघमित्रा मौर्या एवं उनके पिता स्वामी प्रसाद से विधि विधान से शादी करने की बात कही तो स्वामी प्रसाद मौर्य ने घर पर जान से मारने की नीयत से हमला कराया. यह भी आरोप लगाया गया है कि पहली बार नवंबर 2021 में कुशीनगर में तथा 10 एवं 11 नवंबर 2021 को कुशीनगर के होटल में हमला कराया गया. इसके अलावा लखनऊ में पॉलिटेक्निक के पास एवं अंबेडकर विश्वविद्यालय के पास वादी पर जानलेवा हमला कराया गया.

यह भी पढ़ें : पत्नी की पूजा, मां लक्ष्मी का मजाक! स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- देवी के चार हाथ कैसे ?, प्रमोद कृष्णम का पलटवार-उनके मुंह में बवासीर

यह भी पढ़ें : ब्राह्मण समाज और हिन्दू धर्म पर टिप्पणी मामले में Swami Prasad Maurya की मुश्किलें बढ़ीं, रिपोर्ट तलब

लखनऊ : स्वयं को अविवाहित बताकर शादी करने व मारपीट करने के आरोपों में दर्ज एक परिवाद पर एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष एसीजेएम अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव ने सांसद संघमित्रा मौर्या व उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य समेत पांच अभियुक्तों को भिन्न-भिन्न आरोपों में आगामी 6 जनवरी के लिए तलब किया है.

कोर्ट ने किया तलब
कोर्ट ने किया तलब

अदालत के समक्ष यह परिवाद दीपक कुमार स्वर्णकार ने दायर किया है. परिवाद में संघमित्रा मौर्य, उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य, भाई उत्कृष्ट मौर्य, मां शिवा मौर्या के अलावा नीरज तिवारी, सूर्य प्रकाश शुक्ला उर्फ़ चिंटू शुक्ला तथा रितिक सिंह गौतम को नामजद आरोपी बनाया गया है. अदालत के आदेश के अनुसार, इस मामले में संघमित्रा मौर्य, स्वामी प्रसाद मौर्य, नीरज तिवारी, सूर्य प्रकाश शुक्ला उर्फ चिंटू शुक्ला तथा रितिक सिंह गौतम को विचारण के लिए अदालत में तलब किया गया है. परिवाद में संघमित्रा मौर्या के विरुद्ध बिना तलाक के दूसरा विवाह करने एवं अन्य लोगों के विरुद्ध मारपीट, गाली गलौज एवं जान माल की धमकी देने का आरोप है. अदालत में दाखिल परिवाद में कहा गया है कि वादी वर्ष 2016 से संघमित्रा मौर्य के साथ रिलेशन में रह रहा था तथा 3 जनवरी 2019 को उसने संघमित्रा के घर पर शादी की.

आरोप लगाया गया है कि संघमित्रा मौर्या व उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया था कि संघमित्रा का शादी के पूर्व तलाक हो चुका है, जबकि संघमित्रा मौर्या का तलाक वर्ष 2021 में हुआ है. आरोप लगाया गया है कि वर्ष 2021 में जब वादी ने संघमित्रा मौर्या एवं उनके पिता स्वामी प्रसाद से विधि विधान से शादी करने की बात कही तो स्वामी प्रसाद मौर्य ने घर पर जान से मारने की नीयत से हमला कराया. यह भी आरोप लगाया गया है कि पहली बार नवंबर 2021 में कुशीनगर में तथा 10 एवं 11 नवंबर 2021 को कुशीनगर के होटल में हमला कराया गया. इसके अलावा लखनऊ में पॉलिटेक्निक के पास एवं अंबेडकर विश्वविद्यालय के पास वादी पर जानलेवा हमला कराया गया.

यह भी पढ़ें : पत्नी की पूजा, मां लक्ष्मी का मजाक! स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- देवी के चार हाथ कैसे ?, प्रमोद कृष्णम का पलटवार-उनके मुंह में बवासीर

यह भी पढ़ें : ब्राह्मण समाज और हिन्दू धर्म पर टिप्पणी मामले में Swami Prasad Maurya की मुश्किलें बढ़ीं, रिपोर्ट तलब

Last Updated : Nov 17, 2023, 11:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.