ETV Bharat / bharat

Samba bridge collapse: मजिस्ट्रेट स्तर की जांच के आदेश - सांबा में निर्माणाधीन पुल ढहा

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में रविवार एक निर्माणाधीन पुल की लोहे की शटरिंग गिरने (samba bridge collapse) से 27 मजदूर घायल हो गए थे. जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई गई है. वहीं, प्रशासन ने घटना की मजिस्ट्रेट स्तर की जांच के आदेश दिए हैं.

samba bridge collapse
सांबा में निर्माणाधीन पुल ढहा
author img

By

Published : Jan 3, 2022, 6:02 PM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सांबा जिले में एक निर्माणाधीन पुल पर लगे लोहे के 'शटर' के गिरने (samba bridge collapse) की घटना की मजिस्ट्रेट स्तर की जांच के आदेश दिए हैं. इस हादसे में 27 लोग घायल हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि रामगढ़-कौलपुर में देविका नदी पर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा इस प्रमुख पुल का निर्माण किया जा रहा है.

सांबा की उपायुक्त अनुराधा गुप्ता ने कहा, 'पुल ढहने की घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) के नेतृत्व में की जाएगी और इसकी रिपोर्ट तीन दिन में सौंपी जाएगी.'

उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज का पूरा खर्च जिला प्रशासन 'जिला रेडक्रॉस कोष' से देगा. रविवार की शाम करीब चार बजकर 15 मिनट पर दो खंभों को जोड़ने वाले लोहे का 'शटर' गिर गया था, जिससे 27 मजदूर घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के सांबा में निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरने से 27 लोग घायल

गुप्ता ने रविवार को कहा था, 'लोहे की शटरिंग 'कंक्रीट स्लैब' रखने के दौरान गिर गई. बचाव अभियान फौरन शुरू किया गया और 27 मजदूरों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया.' उन्होंने बताया कि दो के अलावा सभी घायलों की हालत स्थिर है और वे अस्पतालों में चिकित्सकों की निगरानी में हैं.

(पीटीआई-भाषा)

जम्मू : जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सांबा जिले में एक निर्माणाधीन पुल पर लगे लोहे के 'शटर' के गिरने (samba bridge collapse) की घटना की मजिस्ट्रेट स्तर की जांच के आदेश दिए हैं. इस हादसे में 27 लोग घायल हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि रामगढ़-कौलपुर में देविका नदी पर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा इस प्रमुख पुल का निर्माण किया जा रहा है.

सांबा की उपायुक्त अनुराधा गुप्ता ने कहा, 'पुल ढहने की घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) के नेतृत्व में की जाएगी और इसकी रिपोर्ट तीन दिन में सौंपी जाएगी.'

उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज का पूरा खर्च जिला प्रशासन 'जिला रेडक्रॉस कोष' से देगा. रविवार की शाम करीब चार बजकर 15 मिनट पर दो खंभों को जोड़ने वाले लोहे का 'शटर' गिर गया था, जिससे 27 मजदूर घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के सांबा में निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरने से 27 लोग घायल

गुप्ता ने रविवार को कहा था, 'लोहे की शटरिंग 'कंक्रीट स्लैब' रखने के दौरान गिर गई. बचाव अभियान फौरन शुरू किया गया और 27 मजदूरों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया.' उन्होंने बताया कि दो के अलावा सभी घायलों की हालत स्थिर है और वे अस्पतालों में चिकित्सकों की निगरानी में हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.