लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को अपने सभी कार्यकर्ताओं और सहयोगियों से हर महीने की तीसरी तारीख को लखीमपुर किसान स्मृति दिवस मनाने को कहा है. एक ट्वीट में कहा गया कि इसका उद्देश्य लोगों को तीन अक्टूबर की लखीमपुर खीरी हिंसा और 'भाजपा की क्रूरता' को याद दिलाना है.
बता दें कि हिंसा में आठ लोगों की मौत हो गई जिसमें से चार किसान थे, जिन्हें कथित तौर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जा रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी थी. इसके बाद गुस्साए किसानों ने कथित तौर पर कुछ लोगों की हत्या कर दी. अन्य मृतकों में भाजपा के दो कार्यकर्ता, उनका ड्राइवर और एक पत्रकार शामिल हैं.
पढ़ें :- लखीमपुर हिंसा : पांच आरोपियों की पुलिस रिमांड मंजूर, आशीष मिश्र की जमानत पर सुनवाई कल
समाजवादी पार्टी (सपा) ने ट्वीट कर कहा, उत्तर प्रदेश के सभी निवासियों, किसानों के शुभचिंतकों, सपा और उसके सहयोगियों से अपील है कि अब से हर महीने की तीसरी तारीख को 'लखीमपुर किसान स्मृति दिवस' के रूप में मनाएं और लोगों को भाजपा की बर्बरता की याद दिलाएं. इसने कहा कि सभी को किसानों के सम्मान में 3 नवंबर को 'दीया' (मिट्टी का दीपक) जलाना चाहिए.