ETV Bharat / bharat

सलमान खुर्शीद ने चुनाव से पहले हिंदू-मुस्लिम वाली राजनीति को हवा दे दी है

सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की इस्लामिक आतंकी संगठन बोको हराम और आईएसआईएस से तुलना कर दी. विधानसभा चुनाव से ऐन पहले इस किताब ने बड़ा विवाद खड़ा दिया है. सलमान खुर्शीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत की गई है. उन पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है. बीजेपी भी हमलावर है. चुनाव से पहले हिंदुत्व पर सवाल खड़े कर कांग्रेस नेता ने ध्रुवीकरण की राह को प्रशस्त कर दिया है.

salman khurshid book controversy
salman khurshid book controversy
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 3:59 PM IST

हैदराबाद : कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब बुधवार को लॉन्च हुई, सनराइज ओवर अयोध्या, नेशनहुड इन आवर टाइम्स. किताब का विमोचन भी हिंदुत्व पर बयान देने के लिए विवादित कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह और पी. चिदंबरम ने किया. इस किताब में सलमान खुर्शीद ने राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कोर्ट के फैसले की रोशनी में राम, रामायण और हिंदुत्व पर अपनी राय लिखी. लगे हाथ अभी चल रही भारतीय राजनीति की भी समीक्षा कर दी.

किताब में उन्होंने कोर्ट के फैसले पर नुक्ताचीनी के साथ सहमति जताई है और राम मंदिर निर्माण का समर्थन किया है. उन्होंने हिंदुत्व पर बदले स्टैंड और मेजॉरिटी पॉलिटिक्स की ओर बढ़ने के लिए अपनी पार्टी कांग्रेस को भी घेरा है. जनेऊ दिखाने वाले पार्टी के नेतृत्व यानी राहुल गांधी को भी कठघरे में खड़ा किया.

  • Congress’s Salman Khurshid in his new book writes that Hindutva is similar to the jihadist Islamist groups like ISIS and Biko Haram.

    What else can we expect from someone whose party coined the term Saffron terror just to draw equivalence with Islamic jihad, to get Muslim votes? pic.twitter.com/3OikNQJ3qt

    — Amit Malviya (@amitmalviya) November 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मगर बोको हराम और आईएसआईएस से हिंदुत्व की तुलना कर उन्होंने राजनीति में रायता फैला दिया. मामला बयान का नहीं है, किताब में सब लिखा-पढ़ा है ( चैप्टर -6, 'द सैफ्रन स्काई' पेज नंबर-113). बीजेपी की आईटी सेल ने किताब का विवादित पन्ना भी ट्वीट कर दिया है. यानी वह भविष्य में यह भी नहीं कह सकते हैं कि मेरी बातों का गलत मतलब निकाला गया है. हालांकि शुरूआती आलोचना के बाद वह अपनी बात पर कायम हैं.

विवाद वाली लाइनें, जिन पर हंगामा बरपा है

उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि साधु-संत जिस सनातन धर्म और क्लासिकल हिंदुइज्म को जानते हैं, उसे किनारे कर हिंदुत्व के ऐसे वर्जन को आगे बढ़ाया जा रहा है, जो हर पैमाने पर आईएसआईएस और बोको हराम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों के पॉलिटिकल वर्जन जैसा है.

किताब लिखने के दौरान सलमान खुर्शीद को भी जरूर अंदाजा होगा कि इस्लामिक आतंकी संगठन बोको हराम और आईएसआईएस से तुलना के बाद सियासी बवंडर मचना तय है. अब हंगामा मच चुका है. बीजेपी कांग्रेस और सलमान खुर्शीद पर हमले कर रही है. भाजपा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व यानी गांधी परिवार से सफाई मांग रही है.

salman khurshid book controversy
सलमान खुर्शीद की किताब सनराइज ओवर अयोध्या, नेशनहुड इन आवर टाइम्स का विमोचन दिग्विजय सिंह और पी. चिदंबरम ने किया.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हिंदुत्व पर खुर्शीद के विचार बेवकूफी वाली बात है. जिनको हिंदुत्व का ज्ञान नहीं है, वही ऐसी बातें करते हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने इसे कांग्रेस की साजिश करार दिया. बीजेपी के नेता ताबड़तोड़ बयान दे रहे हैं. अब अगले साल चुनाव तक इसकी गूंज सुनाई देती रहेगी. भाजपा का आरोप है कि चुनावों में मुसलमान वोट हासिल करने के लिए कांग्रेस ने हिंदुत्व की आलोचना साजिश के तहत की है. कांग्रेस ने पहली फुर्सत में खुर्शीद की किताब से किनारा कर लिया है.

salman khurshid book controversy
सलमान खुर्शीद की किताब में रामानंद सागर की रामायण का राइटर डॉ. राही मासूम रजा हैं. यह गलत है डॉ. रजा ने महाभारत सीरियल के डॉयलग लिखे थे.

खानदानी राजनीतिज्ञ और प्रसिद्ध अधिवक्ता सलमान खुर्शीद अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं. यूपी में जनसंख्या नियंत्रण कानून पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि पहले भाजपा के मंत्री बताएं कि उनके कितने वैध और कितने अवैध बच्चे हैं? कश्मीर से हिंदुओं के पलायन पर बयान देकर भी वह विवाद खड़ा कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि अगर कश्मीर से हिंदु पलायन कर रहे हैं तो क्या किया जा सकता है.

salman khurshid book controversy
नाइजीरिया में बोको हराम की क्रूरता के कारण 3 लाख लोगों को देश छोड़ना पड़ा है. करीब 30 लाख लोग बेघर हो गए हैं.

क्या है बोको हराम और आईएसआईएस : पश्चिम अफ्रीका के इस्लामिक स्टेट को बोको हराम कहा जाता है. अफ्रीकी देश नाइजीरिया में शरीयत कानून लागू करने वाला बोको हराम 2009 से लेकर अब तक 3.50 लाख लोगों की जान ले चुका है. इस कारण देश में 30 लाख लोग विस्‍थापित हो गए हैं. महिलाओं और बच्चियों का अपहरण और विरोध करने वालों की क्रूरता से हत्या के लिए यह संगठन बदनाम है. दूसरा आतंकी कट्टरपंथी संगठन आईएसआईएस इराक और अफगानिस्तान समेत एशिया में सक्रिय है. इस संगठन का मकसद दुनिया में शरीयत का कानून लागू करना है.

हैदराबाद : कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की किताब बुधवार को लॉन्च हुई, सनराइज ओवर अयोध्या, नेशनहुड इन आवर टाइम्स. किताब का विमोचन भी हिंदुत्व पर बयान देने के लिए विवादित कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह और पी. चिदंबरम ने किया. इस किताब में सलमान खुर्शीद ने राम जन्मभूमि पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद कोर्ट के फैसले की रोशनी में राम, रामायण और हिंदुत्व पर अपनी राय लिखी. लगे हाथ अभी चल रही भारतीय राजनीति की भी समीक्षा कर दी.

किताब में उन्होंने कोर्ट के फैसले पर नुक्ताचीनी के साथ सहमति जताई है और राम मंदिर निर्माण का समर्थन किया है. उन्होंने हिंदुत्व पर बदले स्टैंड और मेजॉरिटी पॉलिटिक्स की ओर बढ़ने के लिए अपनी पार्टी कांग्रेस को भी घेरा है. जनेऊ दिखाने वाले पार्टी के नेतृत्व यानी राहुल गांधी को भी कठघरे में खड़ा किया.

  • Congress’s Salman Khurshid in his new book writes that Hindutva is similar to the jihadist Islamist groups like ISIS and Biko Haram.

    What else can we expect from someone whose party coined the term Saffron terror just to draw equivalence with Islamic jihad, to get Muslim votes? pic.twitter.com/3OikNQJ3qt

    — Amit Malviya (@amitmalviya) November 10, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मगर बोको हराम और आईएसआईएस से हिंदुत्व की तुलना कर उन्होंने राजनीति में रायता फैला दिया. मामला बयान का नहीं है, किताब में सब लिखा-पढ़ा है ( चैप्टर -6, 'द सैफ्रन स्काई' पेज नंबर-113). बीजेपी की आईटी सेल ने किताब का विवादित पन्ना भी ट्वीट कर दिया है. यानी वह भविष्य में यह भी नहीं कह सकते हैं कि मेरी बातों का गलत मतलब निकाला गया है. हालांकि शुरूआती आलोचना के बाद वह अपनी बात पर कायम हैं.

विवाद वाली लाइनें, जिन पर हंगामा बरपा है

उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि साधु-संत जिस सनातन धर्म और क्लासिकल हिंदुइज्म को जानते हैं, उसे किनारे कर हिंदुत्व के ऐसे वर्जन को आगे बढ़ाया जा रहा है, जो हर पैमाने पर आईएसआईएस और बोको हराम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों के पॉलिटिकल वर्जन जैसा है.

किताब लिखने के दौरान सलमान खुर्शीद को भी जरूर अंदाजा होगा कि इस्लामिक आतंकी संगठन बोको हराम और आईएसआईएस से तुलना के बाद सियासी बवंडर मचना तय है. अब हंगामा मच चुका है. बीजेपी कांग्रेस और सलमान खुर्शीद पर हमले कर रही है. भाजपा कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व यानी गांधी परिवार से सफाई मांग रही है.

salman khurshid book controversy
सलमान खुर्शीद की किताब सनराइज ओवर अयोध्या, नेशनहुड इन आवर टाइम्स का विमोचन दिग्विजय सिंह और पी. चिदंबरम ने किया.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हिंदुत्व पर खुर्शीद के विचार बेवकूफी वाली बात है. जिनको हिंदुत्व का ज्ञान नहीं है, वही ऐसी बातें करते हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने इसे कांग्रेस की साजिश करार दिया. बीजेपी के नेता ताबड़तोड़ बयान दे रहे हैं. अब अगले साल चुनाव तक इसकी गूंज सुनाई देती रहेगी. भाजपा का आरोप है कि चुनावों में मुसलमान वोट हासिल करने के लिए कांग्रेस ने हिंदुत्व की आलोचना साजिश के तहत की है. कांग्रेस ने पहली फुर्सत में खुर्शीद की किताब से किनारा कर लिया है.

salman khurshid book controversy
सलमान खुर्शीद की किताब में रामानंद सागर की रामायण का राइटर डॉ. राही मासूम रजा हैं. यह गलत है डॉ. रजा ने महाभारत सीरियल के डॉयलग लिखे थे.

खानदानी राजनीतिज्ञ और प्रसिद्ध अधिवक्ता सलमान खुर्शीद अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं. यूपी में जनसंख्या नियंत्रण कानून पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि पहले भाजपा के मंत्री बताएं कि उनके कितने वैध और कितने अवैध बच्चे हैं? कश्मीर से हिंदुओं के पलायन पर बयान देकर भी वह विवाद खड़ा कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि अगर कश्मीर से हिंदु पलायन कर रहे हैं तो क्या किया जा सकता है.

salman khurshid book controversy
नाइजीरिया में बोको हराम की क्रूरता के कारण 3 लाख लोगों को देश छोड़ना पड़ा है. करीब 30 लाख लोग बेघर हो गए हैं.

क्या है बोको हराम और आईएसआईएस : पश्चिम अफ्रीका के इस्लामिक स्टेट को बोको हराम कहा जाता है. अफ्रीकी देश नाइजीरिया में शरीयत कानून लागू करने वाला बोको हराम 2009 से लेकर अब तक 3.50 लाख लोगों की जान ले चुका है. इस कारण देश में 30 लाख लोग विस्‍थापित हो गए हैं. महिलाओं और बच्चियों का अपहरण और विरोध करने वालों की क्रूरता से हत्या के लिए यह संगठन बदनाम है. दूसरा आतंकी कट्टरपंथी संगठन आईएसआईएस इराक और अफगानिस्तान समेत एशिया में सक्रिय है. इस संगठन का मकसद दुनिया में शरीयत का कानून लागू करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.