पठानमथिट्टा: केरल के सबरीमाला में 20 जनवरी को मकरविलक्कू का मौसम समाप्त होने वाला है और मंदिर इस साल राजस्व में एक नया रिकॉर्ड दर्ज करने की तैयारी कर रहा है. दान किए गए धन की गिनती अभी भी जारी है और मंदिर के सूत्रों ने कहा कि हुंडियाल से एकत्र किए गए सिक्कों की गिनती पूरी होने में कई दिन लग सकते हैं.
जानकारी के अनुसार करीब सात करोड़ रुपये के सिक्कों की गिनती होनी है और गिनती के लिए साठ और लोगों को लगाया गया है. इसके अलावा निलक्कल और पंबा से दो और हुंडियाल खोले जाने हैं. इस साल के सीजन में अब तक मंदिर ने 318 करोड़ रुपए की कमाई दर्ज की है. उम्मीद है कि मतगणना पूरी होने पर राजस्व 330 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा.
केरल उच्च न्यायालय ने त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड से गिनती में देरी के कारण लाखों मूल्य के नोटों के क्षतिग्रस्त होने के बाद दान की गिनती के संबंध में एक रिपोर्ट मांगी है. विजिलेंस विंग को मामले की जांच करने और यह रिपोर्ट देने को कहा गया है कि क्या मंदिर में दान की गिनती में कोई गड़बड़ी हुई है.