पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव करीब 6 साल बाद सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकृष्ण सिंह को श्रद्धांजलि दी और उनको याद किया. लालू ने वहां मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी की जमकर तारीफ की. वहीं इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार का एक बार भी जिक्र नहीं किया. हालांकि यह कार्यक्रम कांग्रेस का था लेकिन सामाजिक न्याय और जातिगत सर्वेक्षण की चर्चा हो और नीतीश का जिक्र भी न हो, यह अपने आप में बड़ी बात है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: कांग्रेस के मंच पर लालू यादव का गुणगान, अखिलेश सिंह ने कहा- '2024 में मोदी का खाता नहीं खुलेगा'
"राहुल गांधी ने कहा है देश भर में हम सत्ता में आएंगे तो जाति जनगणना करवाएंगे और जाति जनगणना जरूरी भी है. सामाजिक न्याय का झंडा हम लोग बुलंद रखे हुए हैं और राहुल गांधी ने सामाजिक न्याय के झंडा को अपनाया है. हमलोग मिलकर काम कर रहे हैं. बिहार से हवा देश भर में फैलेगी और नरेंद्र मोदी, अमित शाह और आरएसएस का सूपड़ा साफ कर दिया जाएगा"- लालू यादव, अध्यक्ष, राष्ट्रीय जनता दल
'जनसंख्या एक फीसदी और पद चाहिए अधिक': लालू यादव ने कहा कि जाति गणना की रिपोर्ट आने के बाद से बीजेपी में बेचैनी है. उन्होंने कहा कि जनसंख्या एक प्रतिशत और पद चाहिए अधिक, ऐसा नहीं चलेगा. जनसंख्या के हिसाब से सामाजिक न्याय के हिसाब से अब देश की सत्ता का बंटवारा होगा और बीजेपी को सत्ता से जाना होगा. लालू ने कहा कि श्रीकृष्ण बाबू ने राष्ट्र के लिए जो योगदान दिया है, आज की पीढ़ी और हम लोग भूल नहीं सकते हैं. उनकी जीवनी सभी के लिए प्रेरणा है कि हम अच्छे काम करेंगे तो भविष्य में भी हमारे जाने के बाद लोग हमें सम्मान से याद करेंगे.
मोदी और आरएसएस को उखाड़ फेकेंगे: लालू ने अपने संबोधन में कहा कि पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में हम लोग भारी रैली करने वाले हैं, भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली का नाम होगा. उन्होंने कहा कि यहीं से हवा देश भर में फैलेगी. जिसके बाद नरेंद्र मोदी, अमित शाह और आरएसएस का सूपड़ा साफ हो जाएगा.
समय आने पर पीएम फेस पर फैसला हो जाएगा: वहीं इंडिया गठबंधन में पीएम उम्मीदवार कौन होगा? इस पर भी लालू ने अपनी बात रखते हुए कहा कि लोग पूछते हैं नेता कौन होगा. नेता हम लोग आसानी से चुन लेंगे. उसे चुनने में कोई कठिनाई नहीं होगी. कोई दिक्कत नहीं होगी और यह लोग जान रहे हैं, इसलिए उनमें (एनडीए) काफी छटपटाहट हो रही है.
हार के डर से विपक्षी नेताओं पर छापा: लालू ने कहा कि बीजेपी जानती है कि पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों में हार होगी ही, 2024 में लोकसभा चुनाव भी हारेगी. यही वजह है कि विपक्षी दलों के नेताओं के यहां ईडी-सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग के छापे पड़वाए जाते हैं. नेताओं पर मुकदमाबाजी करते हैं.
लालू ने श्रीबाबू को किया याद: वहीं श्रीकृष्ण सिंह को याद करते हुए लालू यादव ने कहा कि आज का दिन याद किया जाएगा कि हम महान स्वतंत्रता सेनानी और आधुनिक बिहार के निर्माता श्री कृष्ण सिंह का जन्मदिन मनाने इकट्ठा हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारे जितने पुरखे नेता थे, उनमें श्री कृष्ण बाबू ने राष्ट्र में जो योगदान दिया है, आज की पीढ़ी और हम लोग भूल नहीं सकते हैं. लालू ने कहा कि निखिल बाबू के स्वास्थ्य के बारे में हमेशा हाल-चाल जानते रहते हैं. आज हमने देखा कि वह स्वस्थ हैं.
कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए नीतीश कुमार: बिहार केसरी श्रीकृष्ण सिंह की 136वीं जयंती पर बिहार कांग्रेस की ओर से सदाकत आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं हुए, जबकि लालू के अलावे सीएम और डिप्टी सीएम को भी आमंत्रित किया गया था. हालांकि तेजस्वी यादव जापान दौरे पर हैं, इसलिए नहीं आए लेकिन नीतीश के नहीं आने को लेकर कई तरह के कयास लगने लगे हैं.
ये भी पढ़ें: Mission 2024: नीतीश के बदले राहुल का 'हाथ' मजबूत करना चाहते हैं लालू.. RJD अध्यक्ष ने क्यों बदला 'गेम प्लान'?
ये भी पढ़ें: Rahul In Nitish Out..! लालू ने 16 मिनट के भाषण में राहुल गांधी को मजबूत करने की बात कही, नीतीश को भूले