ETV Bharat / bharat

Republic day 2023: 412 वीरता पुरस्कारों की घोषणा, 6 को कीर्ति और 15 को शौर्य चक्र सम्मान - Republic day 2023

राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस पर सशस्त्र बलों के कर्मियों के लिए 412 वीरता पुरस्कारों और अन्य रक्षा अलंकरणों की घोषणा कर दी. इनमें छह कीर्ति चक्र (चार मरणोपरांत), 15 शौर्य चक्र (दो मरणोपरांत), एक बार टू सेना मेडल (गैलेंट्री), 92 सेना पदक (चार मरणोपरांत), एक नौसेना पदक (शौर्य) सहित अन्य पदक शामिल हैं.

412 Gallantry Awards announced
412 वीरता पुरस्कार की घोषणा
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 9:51 PM IST

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 412 जांबाजों को वीरता पुरुस्कार दिए जाने का ऐलान किया गया है. इनमें 6 जांबाजों को कीर्ति चक्र, 15 को शौर्य चक्र दिया गया है. मेजर शुभांग और नायक जीतेंद्र सिंह को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, मेजर आदित्य भदौरिया, कैप्टन अरुण कुमार, कैप्टन युद्धवीर सिंह, कैप्टन राकेश टीआर, नायक जसबीर सिंह (मरणोपरांत), लांस नायक विकास चौधरी और कांस्टेबल मुदासिर अहमद शेख (मरणोपरांत) को शौर्य चक्र मिलेगा.

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक 19 परम विशिष्ट सेवा मेडल, 3 उत्तम युद्ध सेवा मेडल, एक बार टू अति विशिष्ट सेवा मेडल, 32 अति विशिष्ट सेवा मेडल, 8 युद्ध सेवा मेडल, एक बार टू सेना मेडल (वीरता) और 92 सेना पदक (वीरता) के लिए दिए जाएंगे. कुल 901 पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. इनमें 140 कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक (PMG), 93 को राष्ट्रपति के पुलिस पदक (PPM) और 668 को मेधावी सेवा (PM) के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है.

140 वीरता पुरस्कारों में से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 80 पुलिसकर्मियों और जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के 45 पुलिसकर्मियों को उनकी वीरता के लिए पदक प्रदान किए गए. वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वालों में 48 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) से, 31 महाराष्ट्र पुलिस से, 25 जम्मू-कश्मीर पुलिस से, नौ झारखंड से और दिल्ली पुलिस, छत्तीसगढ़ पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल (BSF) से सात-सात कर्मी हैं. इनमें शेष अन्य राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों एवं CAPF के जवान हैं.

कीर्ति चक्र और परम विशिष्ट सेवा मेडल पदक विजेताओं की सूची

कीर्ति चक्र

1. एसएस-46926एक्स मेजर शुभांग, डोगरा, 62 आरआर

2. 3011334एक्स एनके जितेंद्र सिंह, राजपूत, 44 आरआर

परम विशिष्ट सेवा मेडल

1. आईसी-40534एन लेफ्टिनेंट जनरल मिलिंद एन भुर्के, एवीएसएम, वीएसएम, एसआईजीएस (सेवानिवृत्त)

2. आईसी-41083एल लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर, एवीएसएम, वीएसएम, एआरएमडी

3. आईसी-41091के लेफ्टिनेंट जनरल शशांक शेखर मिश्रा, एवीएसएम, वीएसएम, आईएनएफ (सेवानिवृत्त)

4. आईसी-41461वाई लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी, एवीएसएम, वीएसएम, ईएनजीआरएस

5. आईसी-41465पी लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह, एवीएसएम, एआरएमडी

6. आईसी-41495एम लेफ्टिनेंट जनरल एनएवी के खंडूरी, एवीएसएम, वीएसएम, एएडी

7. आईसी-41521एच लेफ्टिनेंट जनरल हर्ष गुप्ता, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम, आईएनएफ (सेवानिवृत्त)

8. आईसी-41599एन लेफ्टिनेंट जनरल रवींद्र कुमार सिंह कुशवाहा, एवीएसएम, एओसी (सेवानिवृत्त)

9. आईसी-41858एल लेफ्टिनेंट जनरल कोडांडा पूवैया करियप्पा, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, आईएनएफ

10. आईसी-41860एच लेफ्टिनेंट जनरल शांतनु दयाल, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, आईएनएफ (सेवानिवृत्त)

11. आईसी-41912एन लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार चावला, एवीएसएम, एआरटीवाई

12. आईसी-42004एक्स लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलिता, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, आईएनएफ

13. आईसी-42288एम लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, ईएनजीआरएस

14. आईसी-42389ए लेफ्टिनेंट जनरल राजू सोमशेखर बग्गावल्ली, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, आईएनएफ

15. आईसी-42753एन लेफ्टिनेंट जनरल चन्नीरा बंसी पोनप्पा, एवीएसएम, वीएसएम, आईएनएफ

16. आईसी-43296एक्स लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा, एवीएसएम, आईएनएफ

17. आईसी-43354डब्ल्यू लेफ्टिनेंट जनरल ज्योतिंदर सिंह संधू, एवीएसएम, एआरएमडी

18. आईसी-43472के लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्र नायर, एवीएसएम, वाईएसएम, आईएनएफ

19. आईसी-43877पी लेफ्टिनेंट जनरल राजिंदर दीवान, एवीएसएम, वीएसएम, आईएनएफ

ये भी पढ़ें - padma awards 2023 : दिलीप महलानाबीस को मरणोपरांत पद्म विभूषण

नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 412 जांबाजों को वीरता पुरुस्कार दिए जाने का ऐलान किया गया है. इनमें 6 जांबाजों को कीर्ति चक्र, 15 को शौर्य चक्र दिया गया है. मेजर शुभांग और नायक जीतेंद्र सिंह को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, मेजर आदित्य भदौरिया, कैप्टन अरुण कुमार, कैप्टन युद्धवीर सिंह, कैप्टन राकेश टीआर, नायक जसबीर सिंह (मरणोपरांत), लांस नायक विकास चौधरी और कांस्टेबल मुदासिर अहमद शेख (मरणोपरांत) को शौर्य चक्र मिलेगा.

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक 19 परम विशिष्ट सेवा मेडल, 3 उत्तम युद्ध सेवा मेडल, एक बार टू अति विशिष्ट सेवा मेडल, 32 अति विशिष्ट सेवा मेडल, 8 युद्ध सेवा मेडल, एक बार टू सेना मेडल (वीरता) और 92 सेना पदक (वीरता) के लिए दिए जाएंगे. कुल 901 पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है. इनमें 140 कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक (PMG), 93 को राष्ट्रपति के पुलिस पदक (PPM) और 668 को मेधावी सेवा (PM) के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है.

140 वीरता पुरस्कारों में से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 80 पुलिसकर्मियों और जम्मू-कश्मीर क्षेत्र के 45 पुलिसकर्मियों को उनकी वीरता के लिए पदक प्रदान किए गए. वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वालों में 48 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) से, 31 महाराष्ट्र पुलिस से, 25 जम्मू-कश्मीर पुलिस से, नौ झारखंड से और दिल्ली पुलिस, छत्तीसगढ़ पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल (BSF) से सात-सात कर्मी हैं. इनमें शेष अन्य राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों एवं CAPF के जवान हैं.

कीर्ति चक्र और परम विशिष्ट सेवा मेडल पदक विजेताओं की सूची

कीर्ति चक्र

1. एसएस-46926एक्स मेजर शुभांग, डोगरा, 62 आरआर

2. 3011334एक्स एनके जितेंद्र सिंह, राजपूत, 44 आरआर

परम विशिष्ट सेवा मेडल

1. आईसी-40534एन लेफ्टिनेंट जनरल मिलिंद एन भुर्के, एवीएसएम, वीएसएम, एसआईजीएस (सेवानिवृत्त)

2. आईसी-41083एल लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर, एवीएसएम, वीएसएम, एआरएमडी

3. आईसी-41091के लेफ्टिनेंट जनरल शशांक शेखर मिश्रा, एवीएसएम, वीएसएम, आईएनएफ (सेवानिवृत्त)

4. आईसी-41461वाई लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी, एवीएसएम, वीएसएम, ईएनजीआरएस

5. आईसी-41465पी लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह, एवीएसएम, एआरएमडी

6. आईसी-41495एम लेफ्टिनेंट जनरल एनएवी के खंडूरी, एवीएसएम, वीएसएम, एएडी

7. आईसी-41521एच लेफ्टिनेंट जनरल हर्ष गुप्ता, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम, आईएनएफ (सेवानिवृत्त)

8. आईसी-41599एन लेफ्टिनेंट जनरल रवींद्र कुमार सिंह कुशवाहा, एवीएसएम, एओसी (सेवानिवृत्त)

9. आईसी-41858एल लेफ्टिनेंट जनरल कोडांडा पूवैया करियप्पा, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, आईएनएफ

10. आईसी-41860एच लेफ्टिनेंट जनरल शांतनु दयाल, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, आईएनएफ (सेवानिवृत्त)

11. आईसी-41912एन लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार चावला, एवीएसएम, एआरटीवाई

12. आईसी-42004एक्स लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलिता, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, आईएनएफ

13. आईसी-42288एम लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, ईएनजीआरएस

14. आईसी-42389ए लेफ्टिनेंट जनरल राजू सोमशेखर बग्गावल्ली, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वाईएसएम, आईएनएफ

15. आईसी-42753एन लेफ्टिनेंट जनरल चन्नीरा बंसी पोनप्पा, एवीएसएम, वीएसएम, आईएनएफ

16. आईसी-43296एक्स लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा, एवीएसएम, आईएनएफ

17. आईसी-43354डब्ल्यू लेफ्टिनेंट जनरल ज्योतिंदर सिंह संधू, एवीएसएम, एआरएमडी

18. आईसी-43472के लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्र नायर, एवीएसएम, वाईएसएम, आईएनएफ

19. आईसी-43877पी लेफ्टिनेंट जनरल राजिंदर दीवान, एवीएसएम, वीएसएम, आईएनएफ

ये भी पढ़ें - padma awards 2023 : दिलीप महलानाबीस को मरणोपरांत पद्म विभूषण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.