नई दिल्ली : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के करीबी के घर से प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारकर भारी मात्रा में नकदी और सोना बरामद किया है. सूत्रों के अनुसार, इस घर से लगभग 2.82 करोड़ रुपये और 1.8 किलो सोना बरामद किया गया है. इस रकम के बारे में सत्येंद्र जैन के करीबी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. इसके चलते यह रकम जप्त कर ली गई है. इसे लेकर आगे छानबीन की जा रही है.
प्रवर्तन निदेशालय सूत्रों के अनुसार, इस मामले की छानबीन के दौरान सत्येंद्र जैन के कुछ करीबियों के घरों में छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान रामप्रकाश ज्वैलर के पास से 2.23 करोड़ रुपये नकद, वैभव जैन के पास से 41.5 लाख रुपये नकद, जीएस मथारू के पास से 20 लाख रुपये नकद और वैभव जैन के पास से सोने के 133 सिक्के बरामद हुए हैं. प्रवर्तन निदेशालय सूत्रों का कहना है कि इस रकम के बारे में इन लोगों के पास कोई भी जवाब नहीं था. इसके चलते इस रकम को फिलहाल जप्त कर लिया गया है. इस रकम और सोने के बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है.
![एक किलो 800 ग्राम सोना भी बरामद किया गया.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/img-20220607-wa0005_0706newsroom_1654599342_818.jpg)
![सत्येंद्र जैन के करीबियों के यहां से मिले तीन करोड़ रुपये.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/img-20220607-wa0004_0706newsroom_1654599342_518.jpg)