ETV Bharat / bharat

सत्येंद्र जैन के करीबियों के यहां मिला करोड़ों का कैश, पौने दो किलो सोना भी बरामद - सत्येंद्र जैन हवाला केस

सत्येंद्र जैन के करीबियों के यहां डाली गई रेड में प्रवर्तन निदेशालय (ED) को लगभग तीन करोड़ रुपये की नकदी मिली है. इस छापेमारी में एक किलो 800 ग्राम सोना भी मिला है.

ed raid on satyendar jain relatives
ed raid on satyendar jain relatives
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 5:04 PM IST

Updated : Jun 7, 2022, 5:29 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के करीबी के घर से प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारकर भारी मात्रा में नकदी और सोना बरामद किया है. सूत्रों के अनुसार, इस घर से लगभग 2.82 करोड़ रुपये और 1.8 किलो सोना बरामद किया गया है. इस रकम के बारे में सत्येंद्र जैन के करीबी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. इसके चलते यह रकम जप्त कर ली गई है. इसे लेकर आगे छानबीन की जा रही है.


प्रवर्तन निदेशालय सूत्रों के अनुसार, इस मामले की छानबीन के दौरान सत्येंद्र जैन के कुछ करीबियों के घरों में छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान रामप्रकाश ज्वैलर के पास से 2.23 करोड़ रुपये नकद, वैभव जैन के पास से 41.5 लाख रुपये नकद, जीएस मथारू के पास से 20 लाख रुपये नकद और वैभव जैन के पास से सोने के 133 सिक्के बरामद हुए हैं. प्रवर्तन निदेशालय सूत्रों का कहना है कि इस रकम के बारे में इन लोगों के पास कोई भी जवाब नहीं था. इसके चलते इस रकम को फिलहाल जप्त कर लिया गया है. इस रकम और सोने के बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है.

एक किलो 800 ग्राम सोना भी बरामद किया गया.
एक किलो 800 ग्राम सोना भी बरामद किया गया.
गौरतलब है कि सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मंत्री सतेंद्र जैन के घर पर भी छापेमारी की थी. वहां देर रात तक रहकर घर में रखे दस्तावेजों को उन्होंने खंगाला था. सूत्रों का कहना है कि इस दौरान उन्हें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं, जिनकी स्क्रूटनी की जा रही है.
सत्येंद्र जैन के करीबियों के यहां से मिले तीन करोड़ रुपये.
सत्येंद्र जैन के करीबियों के यहां से मिले तीन करोड़ रुपये.

नई दिल्ली : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के करीबी के घर से प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारकर भारी मात्रा में नकदी और सोना बरामद किया है. सूत्रों के अनुसार, इस घर से लगभग 2.82 करोड़ रुपये और 1.8 किलो सोना बरामद किया गया है. इस रकम के बारे में सत्येंद्र जैन के करीबी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. इसके चलते यह रकम जप्त कर ली गई है. इसे लेकर आगे छानबीन की जा रही है.


प्रवर्तन निदेशालय सूत्रों के अनुसार, इस मामले की छानबीन के दौरान सत्येंद्र जैन के कुछ करीबियों के घरों में छापेमारी की गई. इस छापेमारी के दौरान रामप्रकाश ज्वैलर के पास से 2.23 करोड़ रुपये नकद, वैभव जैन के पास से 41.5 लाख रुपये नकद, जीएस मथारू के पास से 20 लाख रुपये नकद और वैभव जैन के पास से सोने के 133 सिक्के बरामद हुए हैं. प्रवर्तन निदेशालय सूत्रों का कहना है कि इस रकम के बारे में इन लोगों के पास कोई भी जवाब नहीं था. इसके चलते इस रकम को फिलहाल जप्त कर लिया गया है. इस रकम और सोने के बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है.

एक किलो 800 ग्राम सोना भी बरामद किया गया.
एक किलो 800 ग्राम सोना भी बरामद किया गया.
गौरतलब है कि सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मंत्री सतेंद्र जैन के घर पर भी छापेमारी की थी. वहां देर रात तक रहकर घर में रखे दस्तावेजों को उन्होंने खंगाला था. सूत्रों का कहना है कि इस दौरान उन्हें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं, जिनकी स्क्रूटनी की जा रही है.
सत्येंद्र जैन के करीबियों के यहां से मिले तीन करोड़ रुपये.
सत्येंद्र जैन के करीबियों के यहां से मिले तीन करोड़ रुपये.
Last Updated : Jun 7, 2022, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.