ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी के लिए मुस्लिम महिलाओं ने बनाईं खास राखियां, कहा- प्रधानमंत्री ने दिलाया सम्मान - वाराणसी न्यूज

वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी के लिए खास राखियां (Raksha Bandhan 2023) बनाई हैं. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उनके लिए दुआए भी मांगी. इन राखियों को पीएम को भेजा जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2023, 4:04 PM IST

Updated : Aug 26, 2023, 4:23 PM IST

वाराणसी की बहनों ने पीएम मोदी के लिए बनाई खास राखी.

वाराणसी : जिले की मुस्लिम महिलाओं ने हर बार की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर पीएम मोदी के लिए खास राखियां तैयार की हैं. महिलाओं ने पीएम मोदी की लंबी उम्र की कामना की है. इसके अलावा मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण, यूसीसी (समान नागरिक संहिता) आदि की मांग भी की है. मुस्लिम महिला फाउंडेशन एवं विशाल भारत संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में लमही के सुभाष भवन में काफी संख्या में मुस्लिम महिलाएं जुटीं. महिलाओं ने पूरे मनोयोग से सितारा और टिक्की के साथ पीएम मोदी के चित्र वाली राखियां बनाईं. इन राखियों को पीएम को भेजा जाएगा. महिलाओं ने ढोल बजाकर गीत भी गाए.

बहिनन के देहला तलकवा से आजादी...शनिवार को सुभाष भवन में जुटी मुस्लिम महिलाओं का उत्साह देखने लायक था. उन्होंने ढोल बजाकर 'बहिनन के देहला तलकवा से आजादी, सूनी न छोड़ल जाइ तोहार कलइया, हे मोदी जी', 'देशवा के खातिर रखिया हम बांधी ला, उमरिया हमरो ले ला ये मोदी भइया'. समेत कई गीत भी गाए. मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक मुक्ति आंदोलन में मुस्लिम बहनों का सहयोग करने वाले आरएसएस के नेता इन्द्रेश कुमार के चित्र वाली राखी, चन्द्रयान 3 और अदिविशेश्वर के चित्र वाली राखियां भी पीएम मोदी के लिए बनाई है. मुस्लिम महिलाओं ने समान नागरिक संहिता के नाम की राखी भी बनाई है. इसे पीएम को भेजकर यूसीसी कानून लागू करने की मांग करेंगी.

पीएम को हर साल भेजी जाती हैं राखियां.
पीएम को हर साल भेजी जाती हैं राखियां.

हर साल भेजी जाती हैं राखियां : मुस्लिम महिलाएं पीएम मोदी को अपना भाई मानती हैं. हर साल वे वाराणसी से खास राखियां बनाकर उन्हें भेजती रहीं हैं. मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी ने कहा कि मोदी जी ने मुस्लिम बेटियों का ध्यान एक भाई और पिता की तरह रखा. उन्होंने कभी भेद नहीं किया. वर्षों से तीन तलाक की पीड़ा झेल रही मुस्लिम बहनों को तलाक से मुक्ति दिलाकर सम्मान से जीने का अधिकार दिया. हिन्दू–मुसलमानों के साथ होने वाले संघर्षों को खत्म करके श्रीराम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया. चन्द्रयान 3 को भेजकर जो सफलता पाई है उससे पूरी दुनियां ये मानने लगी है कि मोदी हैं तो मुमकिन है.

पीएम मोदी पर है भरोसा : विशाल भारत संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अर्चना भारतवंशी ने कहा कि लोग मोदी जी में राजनेता देखते हैं, लेकिन भारत की बेटियां उनको अपने बड़े भाई की तरह ही देखती हैं. मोदी राखी जिस भाई की कलाई पर बांधी जाएगी उसे भी गर्व महसूस होगा. मुस्लिम महिला फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष रजिया सुल्ताना ने कहा कि बेटियों की चिंता करने वाला अपना पिता या भाई ही हो सकता है. मोदी जी हमारे बनारस के हैं, उन पर हमें यकीन है. वो जो भी करेंगे, इस देश के लिए ही करेंगे. मुस्लिम बेटियों को इज्जत दिलाने वाले मोदी जी हमेशा हमारे लिए आदरणीय रहेंगे.

वाराणसी में ब्रिटिश प्रतिनिधि मंडल, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में संभावनाओं पर हुई चर्चा

इंडिया स्मार्ट सिटी कांटेस्ट में वाराणसी को नार्थ जोन बेस्ट सिटी अवार्ड

वाराणसी की बहनों ने पीएम मोदी के लिए बनाई खास राखी.

वाराणसी : जिले की मुस्लिम महिलाओं ने हर बार की तरह इस बार भी रक्षाबंधन पर पीएम मोदी के लिए खास राखियां तैयार की हैं. महिलाओं ने पीएम मोदी की लंबी उम्र की कामना की है. इसके अलावा मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के संरक्षण, यूसीसी (समान नागरिक संहिता) आदि की मांग भी की है. मुस्लिम महिला फाउंडेशन एवं विशाल भारत संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में लमही के सुभाष भवन में काफी संख्या में मुस्लिम महिलाएं जुटीं. महिलाओं ने पूरे मनोयोग से सितारा और टिक्की के साथ पीएम मोदी के चित्र वाली राखियां बनाईं. इन राखियों को पीएम को भेजा जाएगा. महिलाओं ने ढोल बजाकर गीत भी गाए.

बहिनन के देहला तलकवा से आजादी...शनिवार को सुभाष भवन में जुटी मुस्लिम महिलाओं का उत्साह देखने लायक था. उन्होंने ढोल बजाकर 'बहिनन के देहला तलकवा से आजादी, सूनी न छोड़ल जाइ तोहार कलइया, हे मोदी जी', 'देशवा के खातिर रखिया हम बांधी ला, उमरिया हमरो ले ला ये मोदी भइया'. समेत कई गीत भी गाए. मुस्लिम महिलाओं ने तीन तलाक मुक्ति आंदोलन में मुस्लिम बहनों का सहयोग करने वाले आरएसएस के नेता इन्द्रेश कुमार के चित्र वाली राखी, चन्द्रयान 3 और अदिविशेश्वर के चित्र वाली राखियां भी पीएम मोदी के लिए बनाई है. मुस्लिम महिलाओं ने समान नागरिक संहिता के नाम की राखी भी बनाई है. इसे पीएम को भेजकर यूसीसी कानून लागू करने की मांग करेंगी.

पीएम को हर साल भेजी जाती हैं राखियां.
पीएम को हर साल भेजी जाती हैं राखियां.

हर साल भेजी जाती हैं राखियां : मुस्लिम महिलाएं पीएम मोदी को अपना भाई मानती हैं. हर साल वे वाराणसी से खास राखियां बनाकर उन्हें भेजती रहीं हैं. मुस्लिम महिला फाउंडेशन की नेशनल सदर नाजनीन अंसारी ने कहा कि मोदी जी ने मुस्लिम बेटियों का ध्यान एक भाई और पिता की तरह रखा. उन्होंने कभी भेद नहीं किया. वर्षों से तीन तलाक की पीड़ा झेल रही मुस्लिम बहनों को तलाक से मुक्ति दिलाकर सम्मान से जीने का अधिकार दिया. हिन्दू–मुसलमानों के साथ होने वाले संघर्षों को खत्म करके श्रीराम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया. चन्द्रयान 3 को भेजकर जो सफलता पाई है उससे पूरी दुनियां ये मानने लगी है कि मोदी हैं तो मुमकिन है.

पीएम मोदी पर है भरोसा : विशाल भारत संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव डॉ. अर्चना भारतवंशी ने कहा कि लोग मोदी जी में राजनेता देखते हैं, लेकिन भारत की बेटियां उनको अपने बड़े भाई की तरह ही देखती हैं. मोदी राखी जिस भाई की कलाई पर बांधी जाएगी उसे भी गर्व महसूस होगा. मुस्लिम महिला फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष रजिया सुल्ताना ने कहा कि बेटियों की चिंता करने वाला अपना पिता या भाई ही हो सकता है. मोदी जी हमारे बनारस के हैं, उन पर हमें यकीन है. वो जो भी करेंगे, इस देश के लिए ही करेंगे. मुस्लिम बेटियों को इज्जत दिलाने वाले मोदी जी हमेशा हमारे लिए आदरणीय रहेंगे.

वाराणसी में ब्रिटिश प्रतिनिधि मंडल, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में संभावनाओं पर हुई चर्चा

इंडिया स्मार्ट सिटी कांटेस्ट में वाराणसी को नार्थ जोन बेस्ट सिटी अवार्ड

Last Updated : Aug 26, 2023, 4:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.