ETV Bharat / bharat

सलमान खान संग रक्षा बंधन मनाना चाहती हैं राखी सावंत, कहा- 'मां को नई जिंदगी दी है' - Rakhi Sawant Raksha Bandhan With Salman Khan

देश भर में आगमी 22 अगस्त को रक्षा बंधन का त्‍योहार मनाया जाएगा. ऐसे में 'बिग बॉस' फेम डांसर और एंटरटेनर राखी सावंत का कहना है कि वह रक्षा बंधन पर सलमान खान की कलाई पर राखी बांधना चाहती हैं.

राखी सावंत
राखी सावंत
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 3:55 PM IST

हैदराबाद : आगामी 22 अगस्‍त को देश भर में रक्षा बंधन का त्‍योहार मनाया जाना है. रक्षा बंधन त्‍योहार लेकर राखी सावंत खासी उत्‍साहित हैं. 'बिग बॉस' फेम डांसर और एंटरटेनर राखी सावंत का कहना है कि वह रक्षा बंधन पर सलमान खान की कलाई पर राखी बांधना चाहती हैं. राखी का कहना है कि सलमान खान ने एक असली भाई की तरह उनकी मदद की है. राखी का कहना है कि सलमान भाई ने मां का इलाज करवाया और उन्‍हें एक नई जिंदगी दी है.

एक समाचार पत्र के बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर की. उन्होंने कहा कि 'मैं विकास गुप्‍ता को राखी बांधना चाहती हूं. उन्‍होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है. मैं अपने भाई राकेश और संजय दादा को भी राखी बांधूंगी. इन सभी के अलावा मैं सलमान भाई को भी राखी बांधना चाहती हूं, क्‍योंकि उन्‍होंने मेरी मां को एक नई जिंदगी दी है. मैं चाहती हूं कि कोई सलमान भाई की फोटो वाली एक कस्‍टमाइज्‍ड राखी तैयार करे.।

बता दें कि इसी साल बीते अप्रैल महीने में राखी सावंत ने बताया था कि उनकी मां कैंसर की श‍िकार हो गई थीं. डॉक्‍टर ने ट्यूमर निकालने के लिए सर्जरी की सलाह दी थी. सलमान खान ने राखी की मदद की और उनकी मां की सर्जरी करवाई थी. राखी सांवत ने 19 अप्रैल को मां के साथ एक वीडियो इंस्टा पर शेयर किया था. इसमें राखी कहती हैं, 'आज मॉम का ऑपरेशन है. कैंसर का जो ट्यूमर है आज उसे डॉक्‍टर संजय शर्मा जी निकाल देंगे. मैं बहुत खुश हूं कि अब मॉम को कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.' वीडियो में आगे राखी सावंत की मां हाथ जोड़कर कहती हैं, 'मैं सलमान जी को नमस्कार करती हूं. सलमान खान को एंजल बनाकर हमारे जीवन में भेजा है. वह मेरे लिए खड़े रहे हैं और आज मेरा ऑपरेशन करवा रहे हैं. मैं प्रार्थना करती हूं कि उनका परिवार हमेशा खुश रहे और सारी मुसीबतों से सुरक्षित रहे'

ये भी पढ़ें : आलिया कश्यप बिकिनी में आई नजर, तस्वीरें हुईं वायरल

'बिग बॉस ओटीटी' के घर के बाहर भरपूर ड्रामा

बीते दिनों राखी 'स्‍पाइडर मैन' की ड्रेस पहनकर 'बिग बॉस ओटीटी' के घर के बाहर पहुंच गईं थी. उन्‍होंने वहां भरपूर ड्रामा किया, राखी ने कहा कि वह धरना देंगी और 'बिग बॉस' से यही कहना चाहेंगी कि उन्‍हें भी घर के अंदर ले जाया जाए.

हैदराबाद : आगामी 22 अगस्‍त को देश भर में रक्षा बंधन का त्‍योहार मनाया जाना है. रक्षा बंधन त्‍योहार लेकर राखी सावंत खासी उत्‍साहित हैं. 'बिग बॉस' फेम डांसर और एंटरटेनर राखी सावंत का कहना है कि वह रक्षा बंधन पर सलमान खान की कलाई पर राखी बांधना चाहती हैं. राखी का कहना है कि सलमान खान ने एक असली भाई की तरह उनकी मदद की है. राखी का कहना है कि सलमान भाई ने मां का इलाज करवाया और उन्‍हें एक नई जिंदगी दी है.

एक समाचार पत्र के बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर की. उन्होंने कहा कि 'मैं विकास गुप्‍ता को राखी बांधना चाहती हूं. उन्‍होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया है. मैं अपने भाई राकेश और संजय दादा को भी राखी बांधूंगी. इन सभी के अलावा मैं सलमान भाई को भी राखी बांधना चाहती हूं, क्‍योंकि उन्‍होंने मेरी मां को एक नई जिंदगी दी है. मैं चाहती हूं कि कोई सलमान भाई की फोटो वाली एक कस्‍टमाइज्‍ड राखी तैयार करे.।

बता दें कि इसी साल बीते अप्रैल महीने में राखी सावंत ने बताया था कि उनकी मां कैंसर की श‍िकार हो गई थीं. डॉक्‍टर ने ट्यूमर निकालने के लिए सर्जरी की सलाह दी थी. सलमान खान ने राखी की मदद की और उनकी मां की सर्जरी करवाई थी. राखी सांवत ने 19 अप्रैल को मां के साथ एक वीडियो इंस्टा पर शेयर किया था. इसमें राखी कहती हैं, 'आज मॉम का ऑपरेशन है. कैंसर का जो ट्यूमर है आज उसे डॉक्‍टर संजय शर्मा जी निकाल देंगे. मैं बहुत खुश हूं कि अब मॉम को कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.' वीडियो में आगे राखी सावंत की मां हाथ जोड़कर कहती हैं, 'मैं सलमान जी को नमस्कार करती हूं. सलमान खान को एंजल बनाकर हमारे जीवन में भेजा है. वह मेरे लिए खड़े रहे हैं और आज मेरा ऑपरेशन करवा रहे हैं. मैं प्रार्थना करती हूं कि उनका परिवार हमेशा खुश रहे और सारी मुसीबतों से सुरक्षित रहे'

ये भी पढ़ें : आलिया कश्यप बिकिनी में आई नजर, तस्वीरें हुईं वायरल

'बिग बॉस ओटीटी' के घर के बाहर भरपूर ड्रामा

बीते दिनों राखी 'स्‍पाइडर मैन' की ड्रेस पहनकर 'बिग बॉस ओटीटी' के घर के बाहर पहुंच गईं थी. उन्‍होंने वहां भरपूर ड्रामा किया, राखी ने कहा कि वह धरना देंगी और 'बिग बॉस' से यही कहना चाहेंगी कि उन्‍हें भी घर के अंदर ले जाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.