ETV Bharat / bharat

अजय मिश्र टेनी पर राकेश टिकैत का पलटवार, जिसका बेटा जेल में बंद हो तो गुस्सा आएगा ही - राकेश टिकैत के खिलाफ विवादित बयान

लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी ने किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ विवादित बयान दिया था. इस मामले में अब राकेश टिकैत ने पलटवार किया है.

राकेश टिकैत का बयान.
राकेश टिकैत का बयान.
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 8:53 PM IST

मुजफ्फरनगर : लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी द्वारा दिए गए बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने पलटवार किया है. राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री का बेटा आशीष मिश्र एक साल से जेल में बंद है. इसलिए केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र गुस्से में हैं, गुस्से में आदमी कुछ भी बोलता है. उन्होंने कहा कि जिसका बेटा जेल में बंद हो, तो गुस्सा आएगा ही. राकेश टिकैत ने कहा कि मंत्री अजय मिश्र के घर में भी लड़ाई हो रही है.

राकेश टिकैत का बयान.

मंत्री के इन्हीं उल्टे-सीधे बयानों से उनका लड़का जेल में बंद है. राकेश ने कहा कि अभी 50 हजार किसान 3 दिन से लखीमपुर में रहे उसमें अजय टेनी नाम प्रमुखता से उछला. केंद्रीय मंत्री का बेटा आशीष मिश्र 120B का मुलजिम है. केंद्रीय मंत्री के जो भाव हैं, वह उनकी जुबान से निकलते हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि अजय मिश्र टेनी के बयानों पर हमारा कोई स्टैंड नहीं है, अगर इस तरह के बयानों पर हम स्टैंड लेने लगे तो हम तो रोज सड़कों पर ही रहेंगे. हमारा अपना अलग स्टैंड है, हम उन्हीं की जमीन पर 50 हजार आदमियों के साथ 3 दिन तक रहे और शांतिपूर्ण तरीके से रहे हैं.

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री अजय मिश्र टेनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. टेनी वीडियो में किसान नेता राकेश टिकैत को 'दो कौड़ी का आदमी' बताते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि टेनी वीडियो में कहते हैं, 'मैं राकेश टिकैत को बहुत अच्‍छी तरह से जानता हूं. दो कौड़ी का आदमी है, हम लोगों ने देखा है कि दो बार चुनाव लड़ा. दोनों बार जमानत जब्‍त हो गई. इस तरह का व्‍यक्ति किसी का विरोध करता है तो उसका कोई मतलब नहीं होता.

टेनी का बयान.

टिकैत बोले, अजय टेनी जैसे लोग गलत बयानबाजी करके आपस में झगड़ा करवाते हैं
राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा अपना परिचय शांतिपूर्वक आंदोलन करने वालों में हैं. अजय टेनी जैसे लोग गलत बयानबाजी करके आपस में झगड़े कराते हैं. पहले भी उन्होंने गलत बयानबाजी की थी. उन्होंने अपने लड़के फंसा दिया, उसको सहारा देकर कहा कि जाओ भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दो. अजय का लड़का इसी केस में बंद है. उन्होंने कहा कि हमारा कहना है जो अपने घर का ही नहीं है, तो वह दूसरों का कैसे हो सकता है. खराब आदमी के खिलाफ हमने तो पहले ही दिन कहा था कि जो गलत आदमी हो उस से 21 फीट की दूरी पर चलना चाहिए. हम तो गलत आदमी के नजदीक भी नहीं जाते हैं.

अजय टेनी की बर्खास्तगी के सवाल पर टिकैत ने कहा कि अगर मंत्री बर्खास्त नहीं हुए तो हम क्या कर सकते हैं. लेकिन हम अपनी बात रखते रहेंगे. बर्खास्त करना या ना करना सरकार का काम है. मंत्री को बर्खास्त करना उसकी पार्टी का काम है. लेकिन हम अपनी बात पूरे देश में रखेंगे. देश भर में जहां भी धरना प्रदर्शन होगा, लखीमपुर खीरी का नाम सबसे पहले आएगा.

इसे पढ़ें- दो कौड़ी का आदमी है राकेश टिकैत, अजय मिश्र टेनी का विवादित बयान

मुजफ्फरनगर : लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी द्वारा दिए गए बयान पर किसान नेता राकेश टिकैत ने पलटवार किया है. राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री का बेटा आशीष मिश्र एक साल से जेल में बंद है. इसलिए केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र गुस्से में हैं, गुस्से में आदमी कुछ भी बोलता है. उन्होंने कहा कि जिसका बेटा जेल में बंद हो, तो गुस्सा आएगा ही. राकेश टिकैत ने कहा कि मंत्री अजय मिश्र के घर में भी लड़ाई हो रही है.

राकेश टिकैत का बयान.

मंत्री के इन्हीं उल्टे-सीधे बयानों से उनका लड़का जेल में बंद है. राकेश ने कहा कि अभी 50 हजार किसान 3 दिन से लखीमपुर में रहे उसमें अजय टेनी नाम प्रमुखता से उछला. केंद्रीय मंत्री का बेटा आशीष मिश्र 120B का मुलजिम है. केंद्रीय मंत्री के जो भाव हैं, वह उनकी जुबान से निकलते हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि अजय मिश्र टेनी के बयानों पर हमारा कोई स्टैंड नहीं है, अगर इस तरह के बयानों पर हम स्टैंड लेने लगे तो हम तो रोज सड़कों पर ही रहेंगे. हमारा अपना अलग स्टैंड है, हम उन्हीं की जमीन पर 50 हजार आदमियों के साथ 3 दिन तक रहे और शांतिपूर्ण तरीके से रहे हैं.

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह राज्‍य मंत्री अजय मिश्र टेनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. टेनी वीडियो में किसान नेता राकेश टिकैत को 'दो कौड़ी का आदमी' बताते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि टेनी वीडियो में कहते हैं, 'मैं राकेश टिकैत को बहुत अच्‍छी तरह से जानता हूं. दो कौड़ी का आदमी है, हम लोगों ने देखा है कि दो बार चुनाव लड़ा. दोनों बार जमानत जब्‍त हो गई. इस तरह का व्‍यक्ति किसी का विरोध करता है तो उसका कोई मतलब नहीं होता.

टेनी का बयान.

टिकैत बोले, अजय टेनी जैसे लोग गलत बयानबाजी करके आपस में झगड़ा करवाते हैं
राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा अपना परिचय शांतिपूर्वक आंदोलन करने वालों में हैं. अजय टेनी जैसे लोग गलत बयानबाजी करके आपस में झगड़े कराते हैं. पहले भी उन्होंने गलत बयानबाजी की थी. उन्होंने अपने लड़के फंसा दिया, उसको सहारा देकर कहा कि जाओ भीड़ पर गाड़ी चढ़ा दो. अजय का लड़का इसी केस में बंद है. उन्होंने कहा कि हमारा कहना है जो अपने घर का ही नहीं है, तो वह दूसरों का कैसे हो सकता है. खराब आदमी के खिलाफ हमने तो पहले ही दिन कहा था कि जो गलत आदमी हो उस से 21 फीट की दूरी पर चलना चाहिए. हम तो गलत आदमी के नजदीक भी नहीं जाते हैं.

अजय टेनी की बर्खास्तगी के सवाल पर टिकैत ने कहा कि अगर मंत्री बर्खास्त नहीं हुए तो हम क्या कर सकते हैं. लेकिन हम अपनी बात रखते रहेंगे. बर्खास्त करना या ना करना सरकार का काम है. मंत्री को बर्खास्त करना उसकी पार्टी का काम है. लेकिन हम अपनी बात पूरे देश में रखेंगे. देश भर में जहां भी धरना प्रदर्शन होगा, लखीमपुर खीरी का नाम सबसे पहले आएगा.

इसे पढ़ें- दो कौड़ी का आदमी है राकेश टिकैत, अजय मिश्र टेनी का विवादित बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.