कुरुक्षेत्र: हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण (Bharat Jodo Yatra Second phase in Haryana) में यात्रा कुरुक्षेत्र में चल रही है. यात्रा सोमवार सुबह खानपुर कोलियां से शुरू हुई. जिसके बाद दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर (Rahul Gandhi in Kurukshetra Bharat Jodo Yatra) त्योडा में सरदार जी ढाबा पर टी-ब्रेक के लिए भी यात्रा रुकी. यहां करीब 40 मिनट तक राहुल गांधी ने चाय-नाश्ता के साथ महिलाओं से भी चर्चा की.
इसके बाद शाहबाद के रेस्ट हाउस में मॉर्निंग ब्रैक के बाद राहुल गांधी ने किसान नेताओं से चर्चा की. राहुल के साथ करीब 1 घंटा किसान नेता राकेश टिकैत, युद्धवीर सिंह, योगेन्द्र यादव के अलावा पंजाब के भी किसान नेता भी मौजूद रहे. दिल्ली बॉर्डर पर एक साल चले किसान आंदोलन को लेकर भी बात की गई. राहुल ने जानने की कोशिश की आखिर एक साल इतना बड़ा आंदोलन कैसे चला.
भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत आज कुरुक्षेत्र के शाहाबाद उपमण्डल में राहुल गांधी से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह आज राहुल गांधी से मिलने आये हैं और कांग्रेस शासित प्रदेशों में किसानों की मांगों के बारे में चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के सेब के किसानों की समस्या, छत्तीसगढ़ में सीमेंट प्लांट का मामला ऐसे कई मुद्दे होंगे जिन पर चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि उन्हें बुलाया गया है तभी वह यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि देश में कई जगह कांग्रेस की सरकार है कांग्रेस के दिग्गज नेता से मिलने में क्या गुरेज है.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी पर कांग्रेस चुनावी घोषणा पत्र में इसे शामिल करें. उन्होंने कहा कि इसके अलावा किसी अन्य चुनावी बात पर चर्चा नहीं हुई. भाकियू गैर राजनीतिक संगठन है और हम राजनीति में सीधी भागीदारी नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा पंजाब के किसान जो कहते हैं वह करते हैं. टिकैट के मुताबिक कांग्रेस शासित प्रदेशों में किसानों की मांगों के बारे में चर्चा हुई है.
'RSS वाले 21वीं सदी के कौरव': वहीं, कुरुक्षेत्र के बाद अंबाला पहुंचने पर राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. अंबाला के मोहड़ा में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस वाले 21वीं सदी के कौरव हैं. राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस वाले कभी हर-हर महादेव का नारा नहीं लगाते हैं, क्योंकि भगवान शिव तपस्वी थे और ये आरएसएस वाले तपस्वियों को पसंद नहीं करते.
वहीं यात्रा में शामिल हरियाणा कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि संसद में भी किसानों के मुद्दे विपक्ष उठाएगा और हमेशा से उठाते आए भी हैं. साथ ही कहा की कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ है. जो भी सुझाव आज आएं हैं उन्हें भी सकारात्मक रुप में लिया जाएगा. उन्होने कहा कि यूपीए के समय किसानों का कर्जा भी माफ किया गया था. साथ ही उन्होंने यात्रा में शामिल हुए सभी किसान संगठनों का किसान नेताओं का भी धन्यवाद किया.
ये भी पढ़ें: Bharat jodo yatra in haryana: शाहबाद अनाज मंडी से फिर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू, राहुल गांधी से मिले राकेश टिकैत
बता दें कि 10 जनवरी की सुबह 6 बजे से अंबाला के शाहपुर से यात्रा शुरू होगी. यहां से जंडली पुल, सिविल अस्पताल अंबाला सिटी, प्रेम नगर होते हुए 10 बजे फिलाडेल्फिया अस्पताल अंबाला सिटी में भारत जोड़ो यात्रा पहुंचेगी. इसके बाद यहां से चलकर साढ़े 3 बजे हरियाणा-पंजाब सीमा से पंजाब में एंट्री करेंगी.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से युवा प्रभावित, हरियाणा के पानीपत में खुली मोहब्बत की पहली दुकान