हैदराबाद : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने नेताओं की कथनी और करनी (difference in words and deeds) को लेकर निशाना साधा है. राजनाथ सिंह ने कहा है "नेताओं की कथनी और करनी में अंतर के कारण लोगों का नेताओं से विश्वास (politicians are losing people's trust ) उठना शुरू हो गया है. हमारी सरकार ने इसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया और इसे खत्म करने के लिए काम कर रही है. हम वही करते हैं जो हम कहते हैं"
राजनाथ सिंह शुक्रवार को महाराष्ट्र के धुले में एक जनसभा (rajnath singh in dhule maharashtra) को संबोधित कर रहे थे. जहां उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने नेताओं की कथनी और करनी पर सवाल तो उठाए (rajnath singh on politicians) लेकिन अपनी सरकार की पीठ थपथपाते हुए कहा कि हम वही करते हैं जो हम कहते हैं.
इस दौरान राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर भी निशाना साधा. राजनाथ सिंह ने कहा कि "मैं अपने पड़ोसी देश से पूछना चाहता हूं कि वो हमारे देश को अस्थिर और विभाजित क्यों करना चाहते हैं. पहले कोई एयर स्ट्राइक या सर्जिकल स्ट्राइक नहीं थी लेकिन हमने ऐसा करके दिखाया और एक संदेशि दिया कि हम अपने क्षेत्र के साथ-साथ सीमा पार भी आतंकियों को मार सकते हैं."