ETV Bharat / bharat

Income Tax Raid: चौथे दिन भी जारी पीयूष जैन के घर छापेमारी, दीवारों और तहखानों से निकल रहा धन - Piyush Jain house raided

शहर के छिपट्टी मोहल्ला निवासी इत्र व कंपाउंड कारोबारी (perfume and compound dealer ) पीयूष जैन के पैतृक आवास पर चौथे दिन भी छापेमारी की कार्रवाई जा रही है. मकान की दीवारों व तहखानों से नगदी व सोना मिलने का सिललिसा लगातार जारी है. सूत्रों के मुताबिक टीम कानपुर व कन्नौज से करीब 280 करोड़ रुपए बरामद कर चुकी है. हालाकिं कन्नौज आवास से मिली रकम व सोने के बारे में टीम की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

raids-continued-even-on-the-fourth-day in piyush-jain-house-UP
Income Tax Raid: चौथे दिन भी जारी पीयूष जैन के घर छापेमारी, दीवारों और तहखानों से निकल रहा धन
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 11:01 AM IST

Updated : Dec 27, 2021, 2:26 PM IST

कन्नौज: इत्र और कंपाउंड व्यापारी (perfume and compound dealer ) पीयूष जैन के घर लगातार चौथे दिन भी डीजीजीआई टीम की छापेमारी जारी है. पैतृक आवास, कारखाना व उनके अन्य घरों की दीवारों व तहखानों से धन निकलने का सिलसिला लगातार जारी है. टीम ने कानपुर के आवास से करीब 180 करोड़ रुपए बरामद किए थे. वहीं सूत्रों की माने तो कन्नौज के पैतृक आवास से 103 करोड़ रुपए व 125 किलो से ज्यादा सोना व अरबों की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं. टीम को दीवारों व तहखानों से नौ बोरों में नोट भरे मिले है. जबकि करीब 20 बैग सोने से भरे हुए बरामद हुए हैं.

टीम को मकान के अंदर प्लाई की बनी दीवारों में नगदी मिली है. बताया जा रहा है कि मकान में जमीन व दीवारों में छुपी नगदी व सोना को खोजने के लिए एक्सरे मशीन की भी मदद ली जाएगी. सूत्रों के मुताबिक टीम कानपुर व कन्नौज से करीब 280 करोड़ रुपए बरामद कर चुकी है. हालाकिं कन्नौज आवास से मिली रकम व सोने के बारे में टीम की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

वीडियो

क्या है पूरा मामला

शहर के छिपट्टी मोहल्ला निवासी इत्र व कंपाउंड कारोबारी पीयूष जैन के पैतृक आवास पर चौथे दिन भी छापेमारी की कार्रवाई जा रही है. मकान की दीवारों व तहखानों से नगदी व सोना मिलने का सिललिसा लगातार जारी है. मकान के अंदर सुरंगनुमा बनी अलमारियों, तहखानों व लॉकरों को तोड़ा जा रहा है. इसके लिए कटर, गैस बिल्डिंग मशीन समेत अन्य मशीनों का सहारा लिया जा रहा है. टीम को मकान से नौ नोटों से भरे बोरे मिले हैं. साथ ही करीब 20 झोला सोना मिला है.

पीयूष जैन के घर छापेमारी जारी

यह भी पढ़ें- Kanpur IT Raid: कानपुर से इत्र व्यापारी पीयूष जैन गिरफ्तार...आज ली जाएगी रिमांड

नोटों की गिनती के लिए चार मशीनों समेत तीन बैंक कर्मी लगाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक छापों के दौरान नगदी व गोल्ड के अलावा बड़ी संख्या में प्रापर्टी के दस्तावेज भी मिल रहे हैं. जिसमें कानपुर में चार, कन्नौज में सात, मुंबई में दो, दिल्ली में एक व दुबई में दो प्रॉपर्टी होने की बात सामने आई है. साथ ही करीब 350 फाइलें, 2700 दस्तावेज मिलने की बात कही जा रही है. वहीं टीम करीब तीन सौ से ज्यादा चाबियां मिली हैं. मकान की दीवारों और फर्श के नीचे सोना व नगदी मिलने की आशंका के चलते एक्सरे मशीन की भी मदद ली जाएगी.

ये भी पढ़ें- PM मोदी आज हिमाचल में 11,281 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

सादगी में रहते थे पीयूष जैन
मोहल्ले वासियों के मुताबिक पीयूष जैन का रहन सहन बहुत ही सादगी भरा है. खुद वह बाइक से चलते थे. हाल ही में 15 साल पुरानी कार बेंचकर एक नई कार खरीदी थी. पीयूष जैन के घर अकूत संपत्ति मिलने से आसपास के लोग भी हौरान हैं. सूत्रों की माने तो पीयूष जैन ने 50 बीघा कृषि भूमि होने की बात टीम को बताई है. फसल को बेचकर रकम को एकत्र किया गया है. टीम जांच पड़ताल में जुटी है.

सिर्फ पांच लाख साल में भरते थे टैक्स
सूत्रों की माने तो जिस पीयूष जैन की घर पर कुबेर का खजाना मिला है. वह साल में केवल सिर्फ पांच लाख रुपए ही रिर्टन फाइल करता था. घर के अंदर मिले नौ ड्रम संदल को का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है.

कन्नौज: इत्र और कंपाउंड व्यापारी (perfume and compound dealer ) पीयूष जैन के घर लगातार चौथे दिन भी डीजीजीआई टीम की छापेमारी जारी है. पैतृक आवास, कारखाना व उनके अन्य घरों की दीवारों व तहखानों से धन निकलने का सिलसिला लगातार जारी है. टीम ने कानपुर के आवास से करीब 180 करोड़ रुपए बरामद किए थे. वहीं सूत्रों की माने तो कन्नौज के पैतृक आवास से 103 करोड़ रुपए व 125 किलो से ज्यादा सोना व अरबों की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं. टीम को दीवारों व तहखानों से नौ बोरों में नोट भरे मिले है. जबकि करीब 20 बैग सोने से भरे हुए बरामद हुए हैं.

टीम को मकान के अंदर प्लाई की बनी दीवारों में नगदी मिली है. बताया जा रहा है कि मकान में जमीन व दीवारों में छुपी नगदी व सोना को खोजने के लिए एक्सरे मशीन की भी मदद ली जाएगी. सूत्रों के मुताबिक टीम कानपुर व कन्नौज से करीब 280 करोड़ रुपए बरामद कर चुकी है. हालाकिं कन्नौज आवास से मिली रकम व सोने के बारे में टीम की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

वीडियो

क्या है पूरा मामला

शहर के छिपट्टी मोहल्ला निवासी इत्र व कंपाउंड कारोबारी पीयूष जैन के पैतृक आवास पर चौथे दिन भी छापेमारी की कार्रवाई जा रही है. मकान की दीवारों व तहखानों से नगदी व सोना मिलने का सिललिसा लगातार जारी है. मकान के अंदर सुरंगनुमा बनी अलमारियों, तहखानों व लॉकरों को तोड़ा जा रहा है. इसके लिए कटर, गैस बिल्डिंग मशीन समेत अन्य मशीनों का सहारा लिया जा रहा है. टीम को मकान से नौ नोटों से भरे बोरे मिले हैं. साथ ही करीब 20 झोला सोना मिला है.

पीयूष जैन के घर छापेमारी जारी

यह भी पढ़ें- Kanpur IT Raid: कानपुर से इत्र व्यापारी पीयूष जैन गिरफ्तार...आज ली जाएगी रिमांड

नोटों की गिनती के लिए चार मशीनों समेत तीन बैंक कर्मी लगाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक छापों के दौरान नगदी व गोल्ड के अलावा बड़ी संख्या में प्रापर्टी के दस्तावेज भी मिल रहे हैं. जिसमें कानपुर में चार, कन्नौज में सात, मुंबई में दो, दिल्ली में एक व दुबई में दो प्रॉपर्टी होने की बात सामने आई है. साथ ही करीब 350 फाइलें, 2700 दस्तावेज मिलने की बात कही जा रही है. वहीं टीम करीब तीन सौ से ज्यादा चाबियां मिली हैं. मकान की दीवारों और फर्श के नीचे सोना व नगदी मिलने की आशंका के चलते एक्सरे मशीन की भी मदद ली जाएगी.

ये भी पढ़ें- PM मोदी आज हिमाचल में 11,281 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

सादगी में रहते थे पीयूष जैन
मोहल्ले वासियों के मुताबिक पीयूष जैन का रहन सहन बहुत ही सादगी भरा है. खुद वह बाइक से चलते थे. हाल ही में 15 साल पुरानी कार बेंचकर एक नई कार खरीदी थी. पीयूष जैन के घर अकूत संपत्ति मिलने से आसपास के लोग भी हौरान हैं. सूत्रों की माने तो पीयूष जैन ने 50 बीघा कृषि भूमि होने की बात टीम को बताई है. फसल को बेचकर रकम को एकत्र किया गया है. टीम जांच पड़ताल में जुटी है.

सिर्फ पांच लाख साल में भरते थे टैक्स
सूत्रों की माने तो जिस पीयूष जैन की घर पर कुबेर का खजाना मिला है. वह साल में केवल सिर्फ पांच लाख रुपए ही रिर्टन फाइल करता था. घर के अंदर मिले नौ ड्रम संदल को का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है.

Last Updated : Dec 27, 2021, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.