रायचूर : कर्नाटक में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. ये मामला केवल 20 रुपये के नोट से (Controversy over torn note) संबंधित है. दरअसल, 20 रुपये के फटे नोट को लेकर दो महिलाओं में विवाद छिड़ गया. इतनें में दोनों के बीच भीषण मारपीट हुई, जिसमें रूकम्मा नामक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक, रायचूर के स्थानीय गीता कैम्प में मल्लम्मा नामक महिला दुकान चलाती हैं. कुछ सामान लेने के लिए मल्लम्मा की दुकान पर रूकम्मा की बेटी गई थी. सामान लेने के बाद जब रूकम्मा की बेटी ने 20 रुपये का फटा नोट उसे देने लगी, तब मल्लम्मा ने इस पर ऐतराज जताया. वहीं, दोनों रूकम्मा भी आ गई और मल्लम्मा के साथ फटे नोट को लेकर बहस करने लगी.
बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस बीच दुकान में रखा पेट्रोल दोनों पर गिर गया और वहीं, जलते दीये से आग ने दोनों को अपनी लपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने दोनों को किसी तरह बचाया और मल्लम्मा को बेल्लारी के विम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि रूकम्मा को रायचुर के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन रूकम्मा की इलाज के दौरान ही मौत हो गई. वहीं, मल्लम्मा का इलाज जारी है. इस घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से सिंदनूर ग्रामीण थाने में मामला दर्ज किये जाने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.