ETV Bharat / bharat

सदन चलाना विपक्ष की नहीं, सरकार की जिम्मेदारी है : राहुल गांधी - सरकार पर राहुल गांधी का हमला

राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सदन चलाना विपक्ष की नहीं, सरकार की जिम्मेदारी है. वो सदन में जो भी मुद्दा उठाना चाहते हैं सरकार उठाने नहीं दे रही है.

rahul gandhi
rahul gandhi
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 2:19 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि सदन चलाना विपक्ष की नहीं, सरकार की जिम्मेदारी होती (Govt's responsibility to keep House in order) है. सदन नहीं चलने देने के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराने के सरकार के आरोप पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमे सदन में मुद्दों को नहीं उठाने दिया जा रहा है. संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि "हम चाहते हैं कि सरकार गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (rahul gandhi on central minister ajay mishra) को हटाए और लखीमपुर खीरी मामले पर सदन में चर्चा कराए लेकिन सरकार करने नहीं दे रही है"

  • ये कैसी सरकार है जिसे सदन को सँभालना नहीं आता?

    महंगाई
    लखीमपुर
    MSP
    लद्दाख़
    पेगासस
    निलंबित सांसद
    जैसे मुद्दों पर हमारी आवाज़ की बुलंदी नहीं रोक सकते…

    हिम्मत है तो होने दो चर्चा! pic.twitter.com/RPeUe5RqSH

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
राहुल गांधी ने कहा कि "हम लद्दाख का मामला उठाना चाहते हैं (rahul gandhi on ladakh) लेकिन सरकार उठाने नहीं दे रही. सरकार किसानों के मुद्दे पर, राज्य सभा सांसदों के निलंबन पर चर्चा नहीं करने देती और फिर हम पर आरोप लगाती है कि हम सदन नहीं चलने दे रहे हैं" उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी सदन को चलाने के साथ-साथ सही तरीके से चर्चा कराने की भी होती है.

राहुल गांधी ने ट्वीट (rahul gandhi tweet) के जरिये भी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया 'ये कैसी सरकार है जिसे सदन को संभालना नहीं आता ? महंगाई, लखीमपुर, MSP, लद्दाख़, पेगासस, निलंबित सांसद जैसे मुद्दों पर हमारी आवाज़ की बुलंदी नहीं रोक सकते… हिम्मत है तो होने दो चर्चा!'

फोन टैपिंग मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल ने कहा कि पेगासस मामले में भी सदन में सरकार ने चर्चा नहीं होने दी. उन्होंने आरोप लगाया कि लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और लगातार हो रहा है, जिसके खिलाफ हम लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हमारे फोन टैप कर रही यूपी सरकार, हर शाम योगी आदित्यनाथ सुनते हैं रिकॉर्डिंग: अखिलेश यादव

नई दिल्ली : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि सदन चलाना विपक्ष की नहीं, सरकार की जिम्मेदारी होती (Govt's responsibility to keep House in order) है. सदन नहीं चलने देने के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराने के सरकार के आरोप पर पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमे सदन में मुद्दों को नहीं उठाने दिया जा रहा है. संसद भवन परिसर में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि "हम चाहते हैं कि सरकार गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी (rahul gandhi on central minister ajay mishra) को हटाए और लखीमपुर खीरी मामले पर सदन में चर्चा कराए लेकिन सरकार करने नहीं दे रही है"

  • ये कैसी सरकार है जिसे सदन को सँभालना नहीं आता?

    महंगाई
    लखीमपुर
    MSP
    लद्दाख़
    पेगासस
    निलंबित सांसद
    जैसे मुद्दों पर हमारी आवाज़ की बुलंदी नहीं रोक सकते…

    हिम्मत है तो होने दो चर्चा! pic.twitter.com/RPeUe5RqSH

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
राहुल गांधी ने कहा कि "हम लद्दाख का मामला उठाना चाहते हैं (rahul gandhi on ladakh) लेकिन सरकार उठाने नहीं दे रही. सरकार किसानों के मुद्दे पर, राज्य सभा सांसदों के निलंबन पर चर्चा नहीं करने देती और फिर हम पर आरोप लगाती है कि हम सदन नहीं चलने दे रहे हैं" उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी सदन को चलाने के साथ-साथ सही तरीके से चर्चा कराने की भी होती है.

राहुल गांधी ने ट्वीट (rahul gandhi tweet) के जरिये भी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया 'ये कैसी सरकार है जिसे सदन को संभालना नहीं आता ? महंगाई, लखीमपुर, MSP, लद्दाख़, पेगासस, निलंबित सांसद जैसे मुद्दों पर हमारी आवाज़ की बुलंदी नहीं रोक सकते… हिम्मत है तो होने दो चर्चा!'

फोन टैपिंग मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल ने कहा कि पेगासस मामले में भी सदन में सरकार ने चर्चा नहीं होने दी. उन्होंने आरोप लगाया कि लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और लगातार हो रहा है, जिसके खिलाफ हम लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हमारे फोन टैप कर रही यूपी सरकार, हर शाम योगी आदित्यनाथ सुनते हैं रिकॉर्डिंग: अखिलेश यादव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.