ETV Bharat / bharat

हमारी सेना का मनोबल तोड़ने का काम कर रहे भारत के 'जयचंद' राहुल : BJP - BJP press conference

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राहुल गांधी मैं आपको बता दूं कि- भारत की सेना इतनी सक्षम है कि ना तो कभी पिटी थी और ना कभी पिटेगी. आज जब हमारी सेना और सीमांत इलाके सक्षम और सुरक्षित हो रहे हैं तो कांग्रेस को इतना दर्द क्यों हो रहा है." उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे "रिमोट-कंट्रोल" नहीं हैं और अगर विपक्षी पार्टी देश के साथ खड़ी है, तो गांधी को उनकी टिप्पणियों के लिए निष्कासित कर दिया जाना चाहिए, जो भारत को "कमजोर" करती हैं और मनोबल तोड़ती हैं.

Gaurav Bhatia addressing the journalists.
गौरव भाटिया पत्रकारों को संबोधित करते हुए.
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 12:25 PM IST

Updated : Dec 17, 2022, 12:34 PM IST

नई दिल्ली : अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों को पीटने संबंधी राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर भाजपा ने शनिवार को उन पर तीखा हमला बोला. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने यहां आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहा, "भारत के 'जयचंद' राहुल गांधी हमारी सेना का मनोबल तोड़ने का काम कर रहे हैं. भारतीय होने के नाते और भारतीय जनता पार्टी को भारत की सेना पर गर्व है. हमारा गरूर है सेना, जो जवान सीमा पर चीन की सेना को पीट रहे हैं, उनको अपनी ताकत दिखा रहे हैं."

उन्होंने कहा, "मैं राहुल गांधी को बता दूं कि ये 1962 वाला भारत नहीं है. भारत की एक इंच भूमि ना किसी के कब्जे में है और न किसी में ये हिम्मत है कि वो कब्जा कर ले. विश्व की सबसे वीर सेना हमारे पास है, कूटनीतिक तौर पर हम सक्षम हैं. ऐसे में ये संभव ही नहीं है कि कोई हमारी एक इंच भी भूमि कब्जा ले. जब-जब सेना अपना पराक्रम दिखलाती है, तो देशवासियों की छाती 56 इंच की हो जाती है, लेकिन दर्द होता है तो दुश्मन देश को होता है और राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी को होता है. क्या कारण है कि जब-जब सेना के कारण देशवासियों की छाती 56 इंच की होती है तो कांग्रेस और राहुल गांधी की छाती छह इंच की हो जाती है. राहुल गांधी देश को बताएं कि वो अपना 'जयचंद' वाला चरित्र कब छोड़ेंगे."

गौरव भाटिया ने कहा, "साल 2007 में संसद में एक प्रश्न पूछा गया था, तब तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने बताया था कि 38 हजार स्क्वयार किलोमीटर की जमीन और कुल 43180 स्क्वयार किलोमीटर जमीन कांग्रेस शासन के दौरान चीन ने कब्जाई है. ऐसा प्रतीत होता है कि राहुल गांधी ने दुश्मन देशों से समझौता किया हुआ कि जब जब भारतीय सेना अपना पराक्रम दिखाएगी राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी सेना का मनोबल तोड़ने का कार्य करेगी. इनका चीन से समझौता है और मुझे ऐसा कोई बयान नहीं दिखा जब कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी या राहुल गांधी ने चीन की निंदा की हो."

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में जब-जब देश एकजुट हुआ तब तब कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने इस एकजुटता की पीठ में खंजर घोपने का काम किया. इन्होंने तो पुलवामा हमले को भी 'होम ग्रोएन टेररिज्म' बताया था. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी मैं आपको बता दूं कि- भारत की सेना इतनी सक्षम है कि ना तो कभी पिटी थी और ना कभी पिटेगी. आज जब हमारी सेना और सीमांत इलाके सक्षम और सुरक्षित हो रहे हैं तो कांग्रेस को इतना दर्द क्यों हो रहा है."

राहुल गांधी को कांग्रेस से बाहर करें खड़गे

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस को उन्हें तुरंत पार्टी से निकाल देना चाहिए. अगर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे "रिमोट-कंट्रोल" नहीं हैं और अगर विपक्षी पार्टी देश के साथ खड़ी है, तो गांधी को उनकी टिप्पणियों के लिए निष्कासित कर दिया जाना चाहिए, जो भारत को "कमजोर" करती हैं और मनोबल तोड़ती हैं. इसके सशस्त्र बलों की. गौरतलब है कि अपनी "भारत जोड़ो यात्रा" के दौरान शुक्रवार को जयपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में, राहुल गांधी ने दावा किया कि चीन एक युद्ध की तैयारी कर रहा है और सरकार पर खतरे को "अनदेखा" करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह "सो रही है" और इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है. अरुणाचल प्रदेश में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हाल ही में हुई झड़प के संदर्भ में, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भारतीय जवानों को "पीटा" जा रहा है.

गौरव भाटिया ने इस पर कहा कि अगर कांग्रेस अपने पूर्व अध्यक्ष गांधी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है, जिन्हें इसकी मुख्य प्रेरक शक्ति के रूप में देखा जाता है, तो इसका मतलब यह होगा कि उनका बयान विपक्षी दल की मानसिकता को दर्शाता है. भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस राजनीतिक दल कम और भारत विरोधी गतिविधियों का अड्डा ज्यादा बन गई है.

(एजेंसी इनपुट)

नई दिल्ली : अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों को पीटने संबंधी राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर भाजपा ने शनिवार को उन पर तीखा हमला बोला. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने यहां आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहा, "भारत के 'जयचंद' राहुल गांधी हमारी सेना का मनोबल तोड़ने का काम कर रहे हैं. भारतीय होने के नाते और भारतीय जनता पार्टी को भारत की सेना पर गर्व है. हमारा गरूर है सेना, जो जवान सीमा पर चीन की सेना को पीट रहे हैं, उनको अपनी ताकत दिखा रहे हैं."

उन्होंने कहा, "मैं राहुल गांधी को बता दूं कि ये 1962 वाला भारत नहीं है. भारत की एक इंच भूमि ना किसी के कब्जे में है और न किसी में ये हिम्मत है कि वो कब्जा कर ले. विश्व की सबसे वीर सेना हमारे पास है, कूटनीतिक तौर पर हम सक्षम हैं. ऐसे में ये संभव ही नहीं है कि कोई हमारी एक इंच भी भूमि कब्जा ले. जब-जब सेना अपना पराक्रम दिखलाती है, तो देशवासियों की छाती 56 इंच की हो जाती है, लेकिन दर्द होता है तो दुश्मन देश को होता है और राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी को होता है. क्या कारण है कि जब-जब सेना के कारण देशवासियों की छाती 56 इंच की होती है तो कांग्रेस और राहुल गांधी की छाती छह इंच की हो जाती है. राहुल गांधी देश को बताएं कि वो अपना 'जयचंद' वाला चरित्र कब छोड़ेंगे."

गौरव भाटिया ने कहा, "साल 2007 में संसद में एक प्रश्न पूछा गया था, तब तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने बताया था कि 38 हजार स्क्वयार किलोमीटर की जमीन और कुल 43180 स्क्वयार किलोमीटर जमीन कांग्रेस शासन के दौरान चीन ने कब्जाई है. ऐसा प्रतीत होता है कि राहुल गांधी ने दुश्मन देशों से समझौता किया हुआ कि जब जब भारतीय सेना अपना पराक्रम दिखाएगी राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी सेना का मनोबल तोड़ने का कार्य करेगी. इनका चीन से समझौता है और मुझे ऐसा कोई बयान नहीं दिखा जब कांग्रेस पार्टी, सोनिया गांधी या राहुल गांधी ने चीन की निंदा की हो."

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में जब-जब देश एकजुट हुआ तब तब कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने इस एकजुटता की पीठ में खंजर घोपने का काम किया. इन्होंने तो पुलवामा हमले को भी 'होम ग्रोएन टेररिज्म' बताया था. उन्होंने कहा, "राहुल गांधी मैं आपको बता दूं कि- भारत की सेना इतनी सक्षम है कि ना तो कभी पिटी थी और ना कभी पिटेगी. आज जब हमारी सेना और सीमांत इलाके सक्षम और सुरक्षित हो रहे हैं तो कांग्रेस को इतना दर्द क्यों हो रहा है."

राहुल गांधी को कांग्रेस से बाहर करें खड़गे

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस को उन्हें तुरंत पार्टी से निकाल देना चाहिए. अगर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे "रिमोट-कंट्रोल" नहीं हैं और अगर विपक्षी पार्टी देश के साथ खड़ी है, तो गांधी को उनकी टिप्पणियों के लिए निष्कासित कर दिया जाना चाहिए, जो भारत को "कमजोर" करती हैं और मनोबल तोड़ती हैं. इसके सशस्त्र बलों की. गौरतलब है कि अपनी "भारत जोड़ो यात्रा" के दौरान शुक्रवार को जयपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में, राहुल गांधी ने दावा किया कि चीन एक युद्ध की तैयारी कर रहा है और सरकार पर खतरे को "अनदेखा" करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह "सो रही है" और इसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है. अरुणाचल प्रदेश में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हाल ही में हुई झड़प के संदर्भ में, उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भारतीय जवानों को "पीटा" जा रहा है.

गौरव भाटिया ने इस पर कहा कि अगर कांग्रेस अपने पूर्व अध्यक्ष गांधी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है, जिन्हें इसकी मुख्य प्रेरक शक्ति के रूप में देखा जाता है, तो इसका मतलब यह होगा कि उनका बयान विपक्षी दल की मानसिकता को दर्शाता है. भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस राजनीतिक दल कम और भारत विरोधी गतिविधियों का अड्डा ज्यादा बन गई है.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Dec 17, 2022, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.