ETV Bharat / bharat

राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा का समर्थन करेगी टीआरएस और ओवैसी की पार्टी - एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. उनके नामांकन के दौरान तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री के टी रामाराव अपनी पार्टी के सांसदों के साथ वहां मौजूद थे. AIMIM चीफ ओवैसी ने भी सिन्हा का समर्थन करने की घोषणा की है.

Presidential Election 2022
यशवंत सिन्हा का समर्थन करेगी टीआरएस
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 6:21 PM IST

Updated : Jun 27, 2022, 7:24 PM IST

हैदराबाद : तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस ने सोमवार को कहा कि वह राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन करेगी. जब सिन्हा इस शीर्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर रहे थे, तब तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री के टी रामाराव अपनी पार्टी के सांसदों के साथ वहां मौजूद थे. उधर, AIMIM चीफ ओवैसी ने भी यशवंत सिन्हा का समर्थन करने की घोषणा की है.

  • AIMIM legislators will be voting for the opposition candidate Yashwant Sinha in the Presidential polls. Mr Sinha spoke to me on a call earlier as well: AIMIM chief Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/9N5p1Ol2k9

    — ANI (@ANI) June 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे रामा राव ने इससे पहले ट्वीट किया था, 'टीआरएस के अध्यक्ष श्री केसीआर गारू ने भारत के राष्ट्रपति पद के चुनाव में यशवंत सिन्हा की उम्मीदवारी का समर्थन करने का फैसला किया है.' उन्होंने लिखा, 'मैं आज नामांकन में अपनी पार्टी के सांसदों के साथ टीआरएस का प्रतिनिधित्व करूंगा.' पार्टी सूत्रों ने सोमवार को बताया कि टीआरएस सिन्हा का इसलिए समर्थन कर रही है, क्योंकि वह विपक्षी दलों के संयुक्त प्रत्याशी हैं और टीआरएस भाजपा की कट्टर विरोधी है.

यूं तो टीआरएस ने पहले राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का समर्थन किया था, लेकिन वह हाल के महीनों में भाजपा की कथित घृणा राजनीति एवं शासन में विफलता को लेकर उसकी तीखी आलोचना करती आई है. हालांकि, टीआरएस राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार तय करने के लिए विपक्षी दलों द्वारा बुलाई गई संयुक्त बैठक से यह कहते हुए दूर रही थी कि वह कांग्रेस के साथ मंच साझा नहीं कर सकती है.

टीआरएस के सूत्रों ने कहा था कि पार्टी भाजपा और कांग्रेस से समान दूरी बनाकर चल रही है. लोकसभा और राज्यसभा में टीआरएस के क्रमश: नौ एवं सात सदस्य हैं, जबकि तेलंगाना विधानसभा में उसके विधायकों की संख्या 101 है. राजग की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के बारे में पूछे जाने पर राव ने कहा, 'एक नेता के रूप में हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन दो जनवरी 2006 को जब वह कैबिनेट में मंत्री थीं, तो ओडिशा के कलिंगनगर में जनजातीय समुदाय के 13 लोग मारे गए थे, लेकिन उन्होंने उस समय कुछ नहीं बोला.' उन्होंने कहा कि तेलंगाना में जनजातीय संबंधी कई मुद्दे लंबे समय से लंबित हैं और उम्मीद है कि उनका समर्थन मिलेगा.

टीआरएस नेता ने कहा कि राज्य सरकार ने जनजातियों के लिए मौजूदा आरक्षण को बढ़ाने के लिए एक कानून पारित किया है और उम्मीद जताई कि एक मुर्मू राज्य के प्रस्ताव को आगे बढ़ाएंगी. तेलंगाना में विधानसभा चुनाव अगले साल के अंत में होने हैं और कांग्रेस-भाजपा दोनों राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस को सत्ता से बाहर करने की मांग कर रहे हैं. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 16 जनवरी, 2024 तक है, लेकिन विधानसभा चुनाव इससे पहले वर्ष 2023 के अंत में हो सकते हैं. टीआरएस के नौ लोकसभा और सात राज्यसभा सदस्य हैं, इसके अलावा तेलंगाना विधानसभा में इसके 101 विधायक हैं.

उधर, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी एलान किया है कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा का समर्थन करेगी. ओवैसी ने ट्वीट किया कि 'एआईएमआईएम के विधायक यशवंत सिन्हा को वोट देंगे. सिन्हा ने मुझसे पहले भी एक कॉल पर बात की थी.'

पढ़ें- Presidential Election 2022: यशवंत सिन्हा ने किया नामांकन, कही बड़ी बात

पढ़ें- विपक्षी नेताओं ने कहा: राष्ट्रपति चुनाव में मुकाबला दो विचारधाराओं के बीच

(पीटीआई-भाषा)

हैदराबाद : तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस ने सोमवार को कहा कि वह राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का समर्थन करेगी. जब सिन्हा इस शीर्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर रहे थे, तब तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री के टी रामाराव अपनी पार्टी के सांसदों के साथ वहां मौजूद थे. उधर, AIMIM चीफ ओवैसी ने भी यशवंत सिन्हा का समर्थन करने की घोषणा की है.

  • AIMIM legislators will be voting for the opposition candidate Yashwant Sinha in the Presidential polls. Mr Sinha spoke to me on a call earlier as well: AIMIM chief Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/9N5p1Ol2k9

    — ANI (@ANI) June 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे रामा राव ने इससे पहले ट्वीट किया था, 'टीआरएस के अध्यक्ष श्री केसीआर गारू ने भारत के राष्ट्रपति पद के चुनाव में यशवंत सिन्हा की उम्मीदवारी का समर्थन करने का फैसला किया है.' उन्होंने लिखा, 'मैं आज नामांकन में अपनी पार्टी के सांसदों के साथ टीआरएस का प्रतिनिधित्व करूंगा.' पार्टी सूत्रों ने सोमवार को बताया कि टीआरएस सिन्हा का इसलिए समर्थन कर रही है, क्योंकि वह विपक्षी दलों के संयुक्त प्रत्याशी हैं और टीआरएस भाजपा की कट्टर विरोधी है.

यूं तो टीआरएस ने पहले राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का समर्थन किया था, लेकिन वह हाल के महीनों में भाजपा की कथित घृणा राजनीति एवं शासन में विफलता को लेकर उसकी तीखी आलोचना करती आई है. हालांकि, टीआरएस राष्ट्रपति चुनाव का उम्मीदवार तय करने के लिए विपक्षी दलों द्वारा बुलाई गई संयुक्त बैठक से यह कहते हुए दूर रही थी कि वह कांग्रेस के साथ मंच साझा नहीं कर सकती है.

टीआरएस के सूत्रों ने कहा था कि पार्टी भाजपा और कांग्रेस से समान दूरी बनाकर चल रही है. लोकसभा और राज्यसभा में टीआरएस के क्रमश: नौ एवं सात सदस्य हैं, जबकि तेलंगाना विधानसभा में उसके विधायकों की संख्या 101 है. राजग की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के बारे में पूछे जाने पर राव ने कहा, 'एक नेता के रूप में हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन दो जनवरी 2006 को जब वह कैबिनेट में मंत्री थीं, तो ओडिशा के कलिंगनगर में जनजातीय समुदाय के 13 लोग मारे गए थे, लेकिन उन्होंने उस समय कुछ नहीं बोला.' उन्होंने कहा कि तेलंगाना में जनजातीय संबंधी कई मुद्दे लंबे समय से लंबित हैं और उम्मीद है कि उनका समर्थन मिलेगा.

टीआरएस नेता ने कहा कि राज्य सरकार ने जनजातियों के लिए मौजूदा आरक्षण को बढ़ाने के लिए एक कानून पारित किया है और उम्मीद जताई कि एक मुर्मू राज्य के प्रस्ताव को आगे बढ़ाएंगी. तेलंगाना में विधानसभा चुनाव अगले साल के अंत में होने हैं और कांग्रेस-भाजपा दोनों राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस को सत्ता से बाहर करने की मांग कर रहे हैं. वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 16 जनवरी, 2024 तक है, लेकिन विधानसभा चुनाव इससे पहले वर्ष 2023 के अंत में हो सकते हैं. टीआरएस के नौ लोकसभा और सात राज्यसभा सदस्य हैं, इसके अलावा तेलंगाना विधानसभा में इसके 101 विधायक हैं.

उधर, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी एलान किया है कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में यशवंत सिन्हा का समर्थन करेगी. ओवैसी ने ट्वीट किया कि 'एआईएमआईएम के विधायक यशवंत सिन्हा को वोट देंगे. सिन्हा ने मुझसे पहले भी एक कॉल पर बात की थी.'

पढ़ें- Presidential Election 2022: यशवंत सिन्हा ने किया नामांकन, कही बड़ी बात

पढ़ें- विपक्षी नेताओं ने कहा: राष्ट्रपति चुनाव में मुकाबला दो विचारधाराओं के बीच

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 27, 2022, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.