लखनऊ : प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में हमलावर अरबाज के पुलिस एनकांउटर में मारे जाने और आरोपी सदाकत की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है. सदाकत ने पूछताछ में कई राज उगले हैं, जिसके आधार पर पुलिस व एसटीएफ कई जिलों और राज्यों में छापेमारी कर रही है. मंगलवार देर रात प्रयागराज पुलिस राजधानी स्थित अतीक अहमद के फ्लैट पर पहुंची. पुलिस को शक था कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपी यहां छुपे हो सकते हैं. इस दौरान पुलिस ने फ्लैट के नीचे खड़ी अतीक की दो लग्जरी गाड़ियों को भी कब्जे में ले लिया है.
मंगलवार देर रात प्रयागराज पुलिस उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर्स और साजिशकर्ताओं की तलाश में लखनऊ पहुंची थी. पुलिस ने महानगर स्थित यूनिवर्सल अपार्टमेंट में अतीक अहमद के फ्लैट पर छापेमारी की. पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल व गनर की हत्या करने के बाद कुछ शूटर्स अतीक के इसी फ्लैट में छुपे थे, हालांकि पुलिस को यहां कोई भी नही मिला, वहीं इस फ्लैट के नीचे खड़ी अतीक की दो लग्जरी गाड़ियों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल इस छापेमारी को लेकर पुलिस अधिकारी कुछ भी बोल नहीं रहे हैं.
दरअसल, बीते दिनों प्रयागराज के धूमनगंज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद व राघवेंद्र पर दिनदहाड़े हमला हुआ था. इस हमले में आरोपियों ने उमेश पाल व संदीप निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि अन्य गनर राघवेंद्र का इलाज पीजीआई में चल रहा है. उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर धूमनगंज थाने में साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद, अतीक के भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और नौ अन्य साथियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया था. पुलिस अब तक एक आरोपी अरबाज को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है. अरबाज हत्याकांड में इस्तेमाल क्रेटा गाड़ी चला रहा था और उमेश पाल पर उसने भी फायरिंग की थी, वहीं इस पूरे हत्याकांड को अंजाम तक पहुंचाने के लिए अपने कमरे में प्लानिंग बनाने वाले सदाकत खान को गिरफ्तार किया गया है. अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 10 टीमें गठित हैं.