नई दिल्ली : देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट होने लगी है. इस वजह से राजनैतिक पार्टियों का कलरव शहर से लेकर गांवों तक सुनाई दे रहा है. यही कारण है कि चुनावी अखाड़े में प्रतिद्वंदियों को चित करने का हर दांव चलाने में माहिर हो चुकी बीजेपी भी जोर-शोर से तैयारी में जुट गई है. इन पांच राज्यों में सबसे खास उत्तर प्रदेश का चुनावी समर जीतने के लिए भाजपा पूरी ताकत झोंक रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा (Prime Minister Narendra Modi's visit to Varanasi), विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण और बनारस में बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों की परेड इसी कड़ी का हिस्सा है. जहां से निकला 'गुड गवर्नेंस' का संदेश (Message of 'Good Governance') बाकी सभी राज्यों के लिए जीत की इबारत लिखने का मंत्र बन सकता है.
यही कारण है कि जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे रहे हैं वैसे-वैसे प्रधानमंत्री का यूपी दौरा भी बढ़ता जा रहा है. पीएम का वाराणसी दौरा भारतीय जनता पार्टी के लिए मेगा शो बनाने जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13-14 को वाराणसी में रहेंगे और इस मौके पर भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई ने सभी बीजेपी शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों को मौजूद रहने का निमंत्रण भेजा है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन (Kashi Vishwanath Corridor inaugurated) मौके पर सभी नेता मौजूद रहेंगे.
इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री गंगा किनारे घाटों का दौरा तो करेंगे ही साथ में गंगा आरती में भाग लेंगे. 14 दिसंबर को प्रधानमंत्री वाराणसी में बीजेपी शासित सभी मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों के साथ एक सेमिनार में भाग लेंगे जिसका विषय गुड गवर्नेंस रखा गया है.
काशी प्रधानमंत्री का निर्वाचन क्षेत्र (Kashi Prime Minister's Constituency) भी है और यही वजह है कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को एक मेगा इवेंट बनाने की कोशिश में है. प्रधानमंत्री 14 तारीख को ही विहंगम योगा केंद्र के सर्वेद महामंदिर धाम का भी उद्घाटन करेंगे. वाराणसी के प्रधानमंत्री की यात्रा से पहले ही प्रधानमंत्री 7 दिसंबर को भी उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे, जहां वे गोरखपुर में दो परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
पीएम के वाराणसी दौरे के लिए संघ के कार्यकर्ता पहले से जमीन तैयार कर रहे हैं. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों से पार्टी कार्यकर्ताओं को 2 हफ्ते पहले ही बुलाया गया है. संभवतः चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने से पहले प्रधानमंत्री का यह यूपी का महत्वपूलर्ण इवेंट होगा.
ईटीवी भारत ने जब इस संबंध में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वाराणसी प्रधानमंत्री का निर्वाचन क्षेत्र है. प्रधानमंत्री देश के प्रधानमंत्री हैं इसलिए बीजेपी शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण दिया गया है.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का बनारस दौरा, दो दिन मिनी PMO बन जाएगा BLW का रूम नंबर-13
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार आई है तब से वहां पर विकास की धारा बह रही है. भले ही विपक्ष चाहे कितने भी आरोप लगाए लेकिन सच्चाई यही है कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में जितना काम हुआ है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के समय सिर्फ भ्रष्टाचार और कुशासन का राज था.