ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति से इजरायल-हमास संघर्ष पर की बात, शांति की बहाली पर दिया जोर

पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम एशिया की कठिन स्थिति, इजरायल-हमास संघर्ष पर ईरानी राष्ट्रपति सैय्यद इब्राहिम रायसी से बात की. पीएमओ ने यह जानकारी दी. PM Modi talks to Iranian President

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By PTI

Published : Nov 6, 2023, 7:24 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 7:56 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम रईसी से फोन पर बात की. उन्होंने ईरान के राष्ट्रपति के साथ पश्चिम एशिया के मुश्किल हालात, इजरायल-हमास संघर्ष आदि अहम मुद्दों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी. पीएमओ ने बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ईरान के राष्ट्रपति ने इजरायल और हमास के बीच तनाव कम करने, मानवीय सहायता जारी रखने और शांति की शीघ्र बहाली पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और ईरान के राष्ट्रपति ने चाबहार बंदरगाह सहित द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति का स्वागत किया.

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम रईसी ने पश्चिम एशिया क्षेत्र में मुश्किल हालात और इजराइल-हमास संघर्ष पर विचारों का आदान-प्रदान किया. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी. बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवादी घटनाओं, हिंसा और आम नागरिकों की मौत पर गहरी चिंता व्यक्त की. रईसी के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत में मोदी ने इजराइल-फलस्तीन मुद्दे पर भारत के पुराने और सुसंगत रुख को दोहराया.

  • PM Narendra Modi speaks with the President of Iran, Dr. Seyyed Ebrahim Raisi, exchange views on the difficult situation in West Asia and Israel-Hamas conflict: Prime Minister's Office pic.twitter.com/B8gZFuexXw

    — ANI (@ANI) November 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया क्षेत्र में मुश्किल हालात और इजराइल-हमास संघर्ष पर विचारों का आदान-प्रदान किया. प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवादी घटनाओं, हिंसा और आम नागरिकों की मौत पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने इजराइल-फलस्तीन मुद्दे पर भारत के पुराने और सुसंगत रुख को दोहराया. इसमें कहा गया कि राष्ट्रपति रईसी ने पश्चिम एशिया की मौजूदा स्थिति को लेकर अपना आकलन साझा किया.

बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने तनाव को कम करने, निरंतर मानवीय सहायता सुनिश्चित करने और शांति एवं स्थिरता की शीघ्र बहाली सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया. दोनों नेताओं ने बहुआयामी द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की भी समीक्षा की. मोदी और रईसी ने क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार के लिए ईरान में चाबहार बंदरगाह को प्राथमिकता देने का स्वागत किया. बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता में साझा हित को देखते हुए संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए.

पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी और पीएम सुनक ने इजरायल-हमास संघर्ष पर चर्चा की

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम रईसी से फोन पर बात की. उन्होंने ईरान के राष्ट्रपति के साथ पश्चिम एशिया के मुश्किल हालात, इजरायल-हमास संघर्ष आदि अहम मुद्दों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी दी. पीएमओ ने बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ईरान के राष्ट्रपति ने इजरायल और हमास के बीच तनाव कम करने, मानवीय सहायता जारी रखने और शांति की शीघ्र बहाली पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और ईरान के राष्ट्रपति ने चाबहार बंदरगाह सहित द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति का स्वागत किया.

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहिम रईसी ने पश्चिम एशिया क्षेत्र में मुश्किल हालात और इजराइल-हमास संघर्ष पर विचारों का आदान-प्रदान किया. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी. बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवादी घटनाओं, हिंसा और आम नागरिकों की मौत पर गहरी चिंता व्यक्त की. रईसी के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत में मोदी ने इजराइल-फलस्तीन मुद्दे पर भारत के पुराने और सुसंगत रुख को दोहराया.

  • PM Narendra Modi speaks with the President of Iran, Dr. Seyyed Ebrahim Raisi, exchange views on the difficult situation in West Asia and Israel-Hamas conflict: Prime Minister's Office pic.twitter.com/B8gZFuexXw

    — ANI (@ANI) November 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया क्षेत्र में मुश्किल हालात और इजराइल-हमास संघर्ष पर विचारों का आदान-प्रदान किया. प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवादी घटनाओं, हिंसा और आम नागरिकों की मौत पर गहरी चिंता व्यक्त की. उन्होंने इजराइल-फलस्तीन मुद्दे पर भारत के पुराने और सुसंगत रुख को दोहराया. इसमें कहा गया कि राष्ट्रपति रईसी ने पश्चिम एशिया की मौजूदा स्थिति को लेकर अपना आकलन साझा किया.

बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने तनाव को कम करने, निरंतर मानवीय सहायता सुनिश्चित करने और शांति एवं स्थिरता की शीघ्र बहाली सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया. दोनों नेताओं ने बहुआयामी द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की भी समीक्षा की. मोदी और रईसी ने क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में सुधार के लिए ईरान में चाबहार बंदरगाह को प्राथमिकता देने का स्वागत किया. बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता में साझा हित को देखते हुए संपर्क में बने रहने पर सहमत हुए.

पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी और पीएम सुनक ने इजरायल-हमास संघर्ष पर चर्चा की

Last Updated : Nov 6, 2023, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.