अहमदाबाद/मुंबई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बड़े भाई सोमभाई मोदी ने गुरुवार को कहा कि उनकी मां हीरा बेन की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. सुबह उन्होंने तरल आहार भी ग्रहण किया. हीराबेन (99) को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह 'यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर' में भर्ती कराया गया था. सोमभाई मोदी ने कहा कि उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. वह अभी काफी बेहतर हैं. वे अपने हाथ और पैर भी हिला पा रही हैं. उन्होंने इशारों में हमें बताया कि हम उन्हें बिठा दें.
-
PM Modi's mother Heeraben Modi's health condition is recovering, says UN Mehta Institute of Cardiology & Research Centre, Ahmedabad pic.twitter.com/6EMOixyyEB
— Breaking News (@feeds24x7) December 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">PM Modi's mother Heeraben Modi's health condition is recovering, says UN Mehta Institute of Cardiology & Research Centre, Ahmedabad pic.twitter.com/6EMOixyyEB
— Breaking News (@feeds24x7) December 29, 2022PM Modi's mother Heeraben Modi's health condition is recovering, says UN Mehta Institute of Cardiology & Research Centre, Ahmedabad pic.twitter.com/6EMOixyyEB
— Breaking News (@feeds24x7) December 29, 2022
पढ़ें: उज्बेकिस्तान: कफ सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत, कांग्रेस ने साधा निशाना
साथ ही उन्होंने अस्पताल की ओर से दिया गया तरल आहार भी ग्रहण किया. उन्होंने कहा कि आज सीटी स्कैन और एमआरआई किए जाने के बाद चिकित्सक उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने के संबंध में फैसला करेंगे. अस्पताल ने बुधवार को कहा था कि प्रधानमंत्री की मां की हालत स्थिर है. प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को दोपहर में दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे थे और यहां अस्पताल में अपनी मां से मुलाकात की थी. वह एक घंटे से अधिक समय तक अस्पताल में रुके थे.
पढ़ें: केरल: पीएफआई के 56 से अधिक ठिकानों पर NIA की रेड
उन्होंने सिविल अस्पताल के परिसर में स्थित सरकार द्वारा वित्तपोषित स्वायत्त चिकित्सा सुविधा में चिकित्सकों से भी बात की थी. हीराबेन गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती हैं. उन्हें हीरा बा भी कहा जाता है. प्रधानमंत्री जब भी गुजरात दौरे पर आते हैं, तो नियमित रूप से रायसन जाकर अपनी मां से मिलते हैं.
शरद पवार ने पीएम मोदी की मां का हालचाल जाना : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपनी बीमार मां हीराबा की स्थिति के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. 82 वर्षीय पवार ने कहा, मैंने पढ़ा कि आपकी मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और यह जानकर राहत मिली है कि उनकी तबीयत स्थिर है और वह ठीक हो रही हैं. मुझे पता है कि आप अपनी प्यारी मां के कितने करीब हैं. पवार ने कहा कि एक मां पृथ्वी पर सबसे शुद्ध आत्मा है. आपकी मां ऊर्जा का निरंतर स्रोत रही हैं और आपके जीवन को आकार देने वाली शक्ति रही हैं.
पढ़ें: निर्वाचन आयोग ने 'रिमोट वोटिंग' के लिए तैयार किया एक शुरुआती मॉडल