नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोविड-19 के हालात की समीक्षा (review of covid-19 situation in India) के लिए बुधवार को एक बैठक की अध्यक्षता (Pm Modi chairs review COVID situation) की. सरकार के सूत्रों ने यह जानकारी दी. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ ही कुछ वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया.
बैठक ऐसे समय में हुई है, जब देशभर में कोविड-19 के मामलों में गिरावट (covid-19 cases decline in India) देखी जा रही है और अधिकतर पाबंदियां हटा दी गयी हैं.
-
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi is chairing a meeting to review the #COVID19 situation and public health response. pic.twitter.com/y7GvLHGTk6
— ANI (@ANI) March 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Prime Minister Narendra Modi is chairing a meeting to review the #COVID19 situation and public health response. pic.twitter.com/y7GvLHGTk6
— ANI (@ANI) March 9, 2022#WATCH | Prime Minister Narendra Modi is chairing a meeting to review the #COVID19 situation and public health response. pic.twitter.com/y7GvLHGTk6
— ANI (@ANI) March 9, 2022
बता दें कि भारत में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 4,575 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,75,883 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 46,962 रह गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 145 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या 5,15,355 पर पहुंच गयी है.
उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.69 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,986 मामलों की कमी दर्ज की गयी है. संक्रमण की दैनिक दर 0.51 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.62 प्रतिशत दर्ज की गयी. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,24,13,566 हो गयी है और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गयी. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 179.33 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है.
पढ़ें : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,575 नए मामले, 145 और लोगों की मौत
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे.
(पीटीआई-भाषा)