ETV Bharat / bharat

PM Modi को वाराणसी में मिला खूबसूरत तोहफा, काशी ने अपने 'ब्रांड एम्बेसडर' को जानिए क्या दिया - पीएम मोदी

वाराणसी पहुंचे नरेंद्र मोदी को यहां जीआई टैग के क्राफ्ट से सम्मानित किया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को सॉफ्ट स्टोन जाली क्राफ्ट का जानिए क्या उपहार भेंट किया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 12:50 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 10:26 AM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 12,000 करोड़ की योजनाओं की सौगात काशी नगरी को दी. इसके साथ ही लाभार्थियों को पीएम आवास की चाबी सौंपी. वाराणसी पहुंचे नरेंद्र मोदी को यहां जीआई टैग के क्राफ्ट से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही यहां पर प्रधानमंत्री को एक विशेष उपहार भेंट किया गया. बनारस सिल्क तनछुई अंगवस्त्र और सॉफ्ट स्टोन जाली क्राफ्ट के गोवर्धन पर्वत पर गायों का झुंड सीएम योगी द्वारा भेंट किया गया.

जीआई क्राफ्ट को लेकर पीएम मोदी लगातार काम कर रहे हैं. वाराणसी में इस समय केंद्र व राज्य सरकार ने एक नई पहल शुरू की है. वह यह है कि किसी भी बड़ी हस्ती का स्वागत वाराणसी की ही कला के द्वारा किया जा रहा है. जी-20 सम्मेलन में आए हुए मेहमानों का स्वागत गुलाबी मीनाकारी से बने हुए मोर देकर किया गया था. ऐसे ही आज वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया. इस दौरान उन्होंने वाराणसी की कला और जीआई टैग प्राप्त सॉफ्ट स्टोन जाली क्राफ्ट का बना गोवर्धन पर्वत दिया.

पीएम मोदी को दिया गया विशेष उपहारः पद्मश्री सम्मानित जीआई विशेषज्ञ डॉ. रजनीकांत ने बताया कि रामनगर निवासी स्टेट अवॉर्डी स्टोन क्राफ्ट शिल्पी बच्चे लाल मौर्या ने यह क्राफ्ट तैयार किया था. इसमें एक सिंगल स्टोन पर जाली क्राफ्ट की तकनीकी से गोवर्धन पर्वत बनाकर उस पर 11 गाय और बछड़ों का झुंड तैयार किया गया. इसके बाद जंगल के दृश्य भी बहुत बारीकी से दर्शाए गए हैं. यह सिंगल स्टोन अंदर से पूरा खाली कर दिया गया था, जिससे इस जीआई क्राफ्ट का वजन बहुत कम हो गया है. यह पूरी तरह से पारदर्शी भी हो गया है.

पीएम मोदी को मानते हैं ब्रांड एम्बेसडरः डॉ. रजनीकांत ने बताया कि सिल्क का तनछुई जामावर अंगवस्त्र फुलवरिया, पीलीकोठी के मास्टर बुनकर रमजान अली ने जीआई टैग के साथ बुना है. यह काशी की हैंडलूम वीविंग का शानदार उदाहरण है. इसमें रेशम के 5 रंग के धागों का प्रयोग किया गया है. ब्रोकेड बुनाई का जामावार पैटर्न है, जिसमे पीछे के तरफ धागा नहीं दिखता है. काशी के शिल्पियों बुनकरों में उत्साह है कि प्रधानमंत्री मोदी उनके ब्रांड एम्बेसडर हैं. ऐसा इसलिए है कि पीएम मोदी ने इन कलाकारों की कला को दुनिया के सामने रखने का एक मौका दिया है.

पीएम मोदी और सीएम योगी दे रहे बढ़ावाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार काशी के बने उत्पादों को बढ़ावा देते रहते हैं. इसके लिए यहां के कलाकारों और कारीगरों को कई मंच भी प्रदान किए गए हैं. इस बार नोएडा के एक्सपो में भी यहां के जीआई उत्पादों की प्रदर्शनी लगने जा रही है. वहीं जी-20 में आए करीब 200 मेहमानों को यहां की प्राचीन कला गुलाबी मीनाकारी के बने उपहार दिए गए. इसके साथ ही उनके लिए एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था, जिसमें यहां के कलाकारों को अपने उत्पाद प्रदर्शन में लगाने का मौका मिला था.

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री के घर पीएम मोदी का पहुंचना दे गया यह संदेश, 2024 के लिए इस भेंट के कई मायने

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 12,000 करोड़ की योजनाओं की सौगात काशी नगरी को दी. इसके साथ ही लाभार्थियों को पीएम आवास की चाबी सौंपी. वाराणसी पहुंचे नरेंद्र मोदी को यहां जीआई टैग के क्राफ्ट से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही यहां पर प्रधानमंत्री को एक विशेष उपहार भेंट किया गया. बनारस सिल्क तनछुई अंगवस्त्र और सॉफ्ट स्टोन जाली क्राफ्ट के गोवर्धन पर्वत पर गायों का झुंड सीएम योगी द्वारा भेंट किया गया.

जीआई क्राफ्ट को लेकर पीएम मोदी लगातार काम कर रहे हैं. वाराणसी में इस समय केंद्र व राज्य सरकार ने एक नई पहल शुरू की है. वह यह है कि किसी भी बड़ी हस्ती का स्वागत वाराणसी की ही कला के द्वारा किया जा रहा है. जी-20 सम्मेलन में आए हुए मेहमानों का स्वागत गुलाबी मीनाकारी से बने हुए मोर देकर किया गया था. ऐसे ही आज वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया. इस दौरान उन्होंने वाराणसी की कला और जीआई टैग प्राप्त सॉफ्ट स्टोन जाली क्राफ्ट का बना गोवर्धन पर्वत दिया.

पीएम मोदी को दिया गया विशेष उपहारः पद्मश्री सम्मानित जीआई विशेषज्ञ डॉ. रजनीकांत ने बताया कि रामनगर निवासी स्टेट अवॉर्डी स्टोन क्राफ्ट शिल्पी बच्चे लाल मौर्या ने यह क्राफ्ट तैयार किया था. इसमें एक सिंगल स्टोन पर जाली क्राफ्ट की तकनीकी से गोवर्धन पर्वत बनाकर उस पर 11 गाय और बछड़ों का झुंड तैयार किया गया. इसके बाद जंगल के दृश्य भी बहुत बारीकी से दर्शाए गए हैं. यह सिंगल स्टोन अंदर से पूरा खाली कर दिया गया था, जिससे इस जीआई क्राफ्ट का वजन बहुत कम हो गया है. यह पूरी तरह से पारदर्शी भी हो गया है.

पीएम मोदी को मानते हैं ब्रांड एम्बेसडरः डॉ. रजनीकांत ने बताया कि सिल्क का तनछुई जामावर अंगवस्त्र फुलवरिया, पीलीकोठी के मास्टर बुनकर रमजान अली ने जीआई टैग के साथ बुना है. यह काशी की हैंडलूम वीविंग का शानदार उदाहरण है. इसमें रेशम के 5 रंग के धागों का प्रयोग किया गया है. ब्रोकेड बुनाई का जामावार पैटर्न है, जिसमे पीछे के तरफ धागा नहीं दिखता है. काशी के शिल्पियों बुनकरों में उत्साह है कि प्रधानमंत्री मोदी उनके ब्रांड एम्बेसडर हैं. ऐसा इसलिए है कि पीएम मोदी ने इन कलाकारों की कला को दुनिया के सामने रखने का एक मौका दिया है.

पीएम मोदी और सीएम योगी दे रहे बढ़ावाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार काशी के बने उत्पादों को बढ़ावा देते रहते हैं. इसके लिए यहां के कलाकारों और कारीगरों को कई मंच भी प्रदान किए गए हैं. इस बार नोएडा के एक्सपो में भी यहां के जीआई उत्पादों की प्रदर्शनी लगने जा रही है. वहीं जी-20 में आए करीब 200 मेहमानों को यहां की प्राचीन कला गुलाबी मीनाकारी के बने उपहार दिए गए. इसके साथ ही उनके लिए एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था, जिसमें यहां के कलाकारों को अपने उत्पाद प्रदर्शन में लगाने का मौका मिला था.

ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री के घर पीएम मोदी का पहुंचना दे गया यह संदेश, 2024 के लिए इस भेंट के कई मायने

Last Updated : Sep 25, 2023, 10:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.