ETV Bharat / bharat

आज हिमाचल दौरे पर पीएम: ऊना में बल्क ड्रग पार्क और वंदे भारत एक्सप्रेस की देंगे सौगात, चंबा में करेंगे जनसभा - PM Modi on Mission Himachal

पीएम मोदी आज हिमाचल दौरे पर रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी ऊना और चंबा में रहेंगे, जहां वो चुनाव से ऐन पहले कई परियोजनाओं की सौगात देंगे और जनसभा को संबोधित करके चुनावी बिगुल भी फूकेंगे. इस दौरे के दौरान पीएम मोदी कौन सी योजनाओं की सौगात देंगे और पीएम के इस दौरे के क्या सियासी मायन हैं. जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर PM Modi Himachal Rally) (PM Modi in Himachal) (PM to flag off Vande Bharat Express in Himachal) (PM Modi Chamba Visit)

PM Modi in Himachal
PM Modi in Himachal
author img

By

Published : Oct 12, 2022, 8:35 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 7:34 AM IST

ऊना/चंबा : हिमाचल में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले पीएम मोदी आज एक बार फिर हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं. इस बार पीएम मोदी हिमाचल के ऊना और चंबा जिले में रहेंगे. जहां वो करोड़ों की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे. अक्टूबर महीने में ही ये पीएम मोदी का दूसरा हिमाचल दौरा है. इससे पहले पीएम मोदी 5 अक्टूबर को बिलासपुर एम्स का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इसके साथ ही पीएम ने कुल्लू दशहरे में भी शिरकत की थी. (PM Modi Himachal Rally) (PM Modi in Himachal) (PM to flag off Vande Bharat Express in Himachal)

बल्क ड्रग पार्क का करेंगे शिलान्यास- आज पीएम मोदी सुबह करीब 9 बजे ऊना पहुंचेंगे. जहां पीएम मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें सबसे महत्वपूर्ण है ऊना में लगभग 1900 करोड़ की लागत से बनने वाला बल्क ड्रग पार्क. ये पार्क भविष्य में देश को दवाओं के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाएगा, खासकर दवा बनाने में इस्तेमाल होने वाले API के आयात को कम करने में ये पार्क महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इस बल्क ड्रग पार्क के बनने से यहां 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.

PM Modi in Himachal
ऊना IIIT का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी

ये भी पढ़ें : क्या होता है बल्क ड्रग पार्क ? जिसका शिलान्यास पीएम मोदी हिमाचल में करने वाले हैं

IIIT ऊना का लोकार्पण- पीएम मोदी ऊना में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) का भी लोकार्पण करेंगे. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने ही साल 2017 में इस संस्थान की आधारशिला रखी थी. वर्तमान में इस संस्थान में 530 से अधिक छात्र अध्ययन कर रहे हैं. 128 करोड़ की लागत से बने IIIT कैंपस में 750 विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ-साथ तीन हॉस्टल भी बनाए गए हैं, जिसमें प्रत्येक हॉस्टल की क्षमता 250 है. (PM to dedicate IIIT Una) (PM Modi Una Visit)

वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी- देश की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली ट्रेन अब हिमाचल में भी चलेगी. पीएम मोदी आज ऊना में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. ये देश में चलने वाली चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. ये सप्ताह में 6 दिन दिल्ली से हिमाचल के अंब अंदौरा तक चलेगी. इस दौरान ये ट्रेन दिल्ली से चलकर हरियाणा के अंबाला फिर चंडीगढ़ और हिमाचल के ऊना होते हुए अंब अंदौरा तक जाएगी. (Vande Bharat Express in Himachal) (Una to New Delhi Vande Bharat Express)

PM Modi in Himachal
ऊना में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम

ये भी पढ़ें : जानें भारत की बुलेट ट्रेन Vande Bharat Express की खासियत, पीएम मोदी हिमाचल को देंगे ये सौगात

चंबा को देंगे सौगात- ऊना के बाद पीएम मोदी चंबा जाएंगे, जहां वो दो जल विद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसमें 48 मेगावाट की चांजू-III जलविद्युत परियोजना और 30.5 मैगावाट की द्योथल-चांजू जलविद्युत परियोजना शामिल है. इन दोनों परियोजनाओं से सालाना 270 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा. इन परियोजनाओं से हिमाचल प्रदेश को 110 करोड़ के राजस्व मिलेगा. (PM Modi Chamba Visit)

PMGSY-III की लॉन्चिंग- चंबा से पीएम मोदी हिमाचल में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY)-III को भी लॉन्च करेंगे. जिसके तहत प्रदेश की 3125 किलोमीटर लंबी सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा. केंद्र सरकार द्वारा योजना के इस चरण के तहत राज्य के 15 बॉर्डर एरिया और दूर-दराज के ब्लॉकों में 440 किलोमीटर सड़कों को अपग्रेड करने के लिए भी 420 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है.

PM Modi in Himachal
चंबा में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

3 हफ्ते में तीसरी बार मिशन हिमाचल पर पीएम मोदी- हिमाचल दौरे के दौरान पीएम मोदी चंबा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की रैली के लिए बीजेपी ने एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है. पिछले 3 हफ्तों में हिमाचल में पीएम मोदी का ये तीसरा दौरा है. चंबा की जनसभा के बाद पीएम मोदी हिमाचल के चार लोकसभा क्षेत्रों में से तीन को कवर कर लेंगे. इससे पहले 24 सितंबर को पीएम मोदी ने मंडी में भाजयुमो की जनसभा को वर्चुअली संबोधित किया था. बारिश होने के कारण पीएम मंडी नहीं पहुंच पाए थे. बीते 5 अक्टूबर को भी पीएम मोदी ने बिलासपुर में एम्स और हाइड्रोइंजीनियरिंग कॉलेज के लोकार्पण के साथ कई विकास परियोजनाओं की सौगात हिमाचल को दी थी. उसी दिन पीएम मोदी ने कुल्लू दशहरे में शिरकत की थी. (PM Modi in Chamba) (PM Modi Chamba Rally) (PM Modi on Mission Himachal)

कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र पर नजर- आज चंबा में पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे, इस जनसभा से पीएम मोदी की नजर कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र पर होगी. कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र के तहत हिमाचल की 17 विधानसभा सीटें आती हैं, इनमें से कांगड़ा जिले की 15 और चंबा की 3 सीटें आती हैं. वैसे चंबा जिले में 5 विधानसभा सीटें हैं. इस तरह पीएम मोदी इस रैली के जरिये कांगड़ा और चंबा जिले की कुल 20 सीटों को साधने की कोशिश करेंगे. बीजेपी इन दोनों जिलों में साल 2017 के प्रदर्शन को और भी बेहतर करना चाहेगी. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कांगड़ा की 15 में से 11 और चंबा की 5 में से 4 सीटें जीतीं थी. इस तरह इन दो जिलों की 20 में से 15 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.

PM Modi in Himachal
3 हफ्ते में तीसरी बार मिशन हिमाचल पर पीएम मोदी

कांगड़ा का किला और बीजेपी का मिशन रिपीट- कहते हैं कि हिमाचल की सत्त का रास्ता कांगड़ा से होकर जाता है. कांगड़ा प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है, कुल 68 में से 15 सीटें अकेले इसी जिले से है. अगर बीजेपी पिछली बार की तरह इस बार भी कांगड़ा का किला जीतने में कामयाब होती है और चंबा जिले का प्रदर्शन भी दोहराती है तो उसका मिशन रिपीट होना तय है. 35 सीटों के बहुमत के आंकड़े में से 20 सीटें इन्हीं दो जिलों में है. बीजेपी इस बार सरकार रिपीट करने का दावा कर रही है और बीजेपी को भी पता है कि बिना कांगड़ा जीते ये मुमकन नहीं है. (PM Modi HP Visit)

कांगड़ा चंबा के बड़े कांग्रेसी बीजेपी के साथ- कांगड़ा और चंबा जिले को लेकर बीजेपी इसलिये भी फ्रंटफुट पर है क्योंकि इन दो जिलों में ही बीजेपी ने कांग्रेस के कुनबे में सबसे बड़ी सेंध लगाई है. कांगड़ा में कांग्रेस का बड़ा चेहरा रहे पवन काजल कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे. पवन काजल हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष थे और साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांगड़ा विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे. इसी तरह चंबा जिले में कांग्रेस का बड़ा चेहरा और वीरभद्र सिंह के करीबी रहे हर्ष महाजन भी अब बीजेपी के साथ हैं. कांग्रेस की अंदरूनी कलह और कांग्रेसियों में मची भगदड़ का फायदा बीजेपी को मिलता दिख रहा है. वहीं खुद को तीसरे विकल्प में देख रही कांग्रेस भी इन दोनों जिलों से किसी बड़े चेहरे पर दांव नहीं लगा पाई है. जिससे बीजेपी की राह इन जिलों में कुछ आसान लगती है.

दरअसल हिमाचल में साल 1985 के बाद से कोई भी राजनीतिक दल सरकार रिपीट नहीं कर पाया है. इस बार बीजेपी हिमाचल में सरकार रिपीट करने का दावा कर रही है. बीजेपी ने इस साल की शुरुआत में हुए 5 राज्यों के चुनाव में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सरकार रिपीट की है. उत्तर प्रदेश में करीब 35 साल और उत्तराखंड में साल 2000 में राज्य गठन के बाद से कोई सरकार रिपीट नहीं हुई थी.

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी कल आएंगे हिमाचल, जानें क्या है कार्यक्रम का शेड्यूल

ऊना/चंबा : हिमाचल में विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले पीएम मोदी आज एक बार फिर हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं. इस बार पीएम मोदी हिमाचल के ऊना और चंबा जिले में रहेंगे. जहां वो करोड़ों की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे. अक्टूबर महीने में ही ये पीएम मोदी का दूसरा हिमाचल दौरा है. इससे पहले पीएम मोदी 5 अक्टूबर को बिलासपुर एम्स का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इसके साथ ही पीएम ने कुल्लू दशहरे में भी शिरकत की थी. (PM Modi Himachal Rally) (PM Modi in Himachal) (PM to flag off Vande Bharat Express in Himachal)

बल्क ड्रग पार्क का करेंगे शिलान्यास- आज पीएम मोदी सुबह करीब 9 बजे ऊना पहुंचेंगे. जहां पीएम मोदी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इनमें सबसे महत्वपूर्ण है ऊना में लगभग 1900 करोड़ की लागत से बनने वाला बल्क ड्रग पार्क. ये पार्क भविष्य में देश को दवाओं के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाएगा, खासकर दवा बनाने में इस्तेमाल होने वाले API के आयात को कम करने में ये पार्क महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इस बल्क ड्रग पार्क के बनने से यहां 20 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.

PM Modi in Himachal
ऊना IIIT का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी

ये भी पढ़ें : क्या होता है बल्क ड्रग पार्क ? जिसका शिलान्यास पीएम मोदी हिमाचल में करने वाले हैं

IIIT ऊना का लोकार्पण- पीएम मोदी ऊना में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) का भी लोकार्पण करेंगे. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने ही साल 2017 में इस संस्थान की आधारशिला रखी थी. वर्तमान में इस संस्थान में 530 से अधिक छात्र अध्ययन कर रहे हैं. 128 करोड़ की लागत से बने IIIT कैंपस में 750 विद्यार्थियों की शिक्षा के साथ-साथ तीन हॉस्टल भी बनाए गए हैं, जिसमें प्रत्येक हॉस्टल की क्षमता 250 है. (PM to dedicate IIIT Una) (PM Modi Una Visit)

वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी- देश की सबसे तेज रफ्तार से चलने वाली ट्रेन अब हिमाचल में भी चलेगी. पीएम मोदी आज ऊना में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. ये देश में चलने वाली चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. ये सप्ताह में 6 दिन दिल्ली से हिमाचल के अंब अंदौरा तक चलेगी. इस दौरान ये ट्रेन दिल्ली से चलकर हरियाणा के अंबाला फिर चंडीगढ़ और हिमाचल के ऊना होते हुए अंब अंदौरा तक जाएगी. (Vande Bharat Express in Himachal) (Una to New Delhi Vande Bharat Express)

PM Modi in Himachal
ऊना में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम

ये भी पढ़ें : जानें भारत की बुलेट ट्रेन Vande Bharat Express की खासियत, पीएम मोदी हिमाचल को देंगे ये सौगात

चंबा को देंगे सौगात- ऊना के बाद पीएम मोदी चंबा जाएंगे, जहां वो दो जल विद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसमें 48 मेगावाट की चांजू-III जलविद्युत परियोजना और 30.5 मैगावाट की द्योथल-चांजू जलविद्युत परियोजना शामिल है. इन दोनों परियोजनाओं से सालाना 270 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा. इन परियोजनाओं से हिमाचल प्रदेश को 110 करोड़ के राजस्व मिलेगा. (PM Modi Chamba Visit)

PMGSY-III की लॉन्चिंग- चंबा से पीएम मोदी हिमाचल में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY)-III को भी लॉन्च करेंगे. जिसके तहत प्रदेश की 3125 किलोमीटर लंबी सड़कों को अपग्रेड किया जाएगा. केंद्र सरकार द्वारा योजना के इस चरण के तहत राज्य के 15 बॉर्डर एरिया और दूर-दराज के ब्लॉकों में 440 किलोमीटर सड़कों को अपग्रेड करने के लिए भी 420 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है.

PM Modi in Himachal
चंबा में जनसभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

3 हफ्ते में तीसरी बार मिशन हिमाचल पर पीएम मोदी- हिमाचल दौरे के दौरान पीएम मोदी चंबा के ऐतिहासिक चौगान मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की रैली के लिए बीजेपी ने एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है. पिछले 3 हफ्तों में हिमाचल में पीएम मोदी का ये तीसरा दौरा है. चंबा की जनसभा के बाद पीएम मोदी हिमाचल के चार लोकसभा क्षेत्रों में से तीन को कवर कर लेंगे. इससे पहले 24 सितंबर को पीएम मोदी ने मंडी में भाजयुमो की जनसभा को वर्चुअली संबोधित किया था. बारिश होने के कारण पीएम मंडी नहीं पहुंच पाए थे. बीते 5 अक्टूबर को भी पीएम मोदी ने बिलासपुर में एम्स और हाइड्रोइंजीनियरिंग कॉलेज के लोकार्पण के साथ कई विकास परियोजनाओं की सौगात हिमाचल को दी थी. उसी दिन पीएम मोदी ने कुल्लू दशहरे में शिरकत की थी. (PM Modi in Chamba) (PM Modi Chamba Rally) (PM Modi on Mission Himachal)

कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र पर नजर- आज चंबा में पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे, इस जनसभा से पीएम मोदी की नजर कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र पर होगी. कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र के तहत हिमाचल की 17 विधानसभा सीटें आती हैं, इनमें से कांगड़ा जिले की 15 और चंबा की 3 सीटें आती हैं. वैसे चंबा जिले में 5 विधानसभा सीटें हैं. इस तरह पीएम मोदी इस रैली के जरिये कांगड़ा और चंबा जिले की कुल 20 सीटों को साधने की कोशिश करेंगे. बीजेपी इन दोनों जिलों में साल 2017 के प्रदर्शन को और भी बेहतर करना चाहेगी. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कांगड़ा की 15 में से 11 और चंबा की 5 में से 4 सीटें जीतीं थी. इस तरह इन दो जिलों की 20 में से 15 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.

PM Modi in Himachal
3 हफ्ते में तीसरी बार मिशन हिमाचल पर पीएम मोदी

कांगड़ा का किला और बीजेपी का मिशन रिपीट- कहते हैं कि हिमाचल की सत्त का रास्ता कांगड़ा से होकर जाता है. कांगड़ा प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है, कुल 68 में से 15 सीटें अकेले इसी जिले से है. अगर बीजेपी पिछली बार की तरह इस बार भी कांगड़ा का किला जीतने में कामयाब होती है और चंबा जिले का प्रदर्शन भी दोहराती है तो उसका मिशन रिपीट होना तय है. 35 सीटों के बहुमत के आंकड़े में से 20 सीटें इन्हीं दो जिलों में है. बीजेपी इस बार सरकार रिपीट करने का दावा कर रही है और बीजेपी को भी पता है कि बिना कांगड़ा जीते ये मुमकन नहीं है. (PM Modi HP Visit)

कांगड़ा चंबा के बड़े कांग्रेसी बीजेपी के साथ- कांगड़ा और चंबा जिले को लेकर बीजेपी इसलिये भी फ्रंटफुट पर है क्योंकि इन दो जिलों में ही बीजेपी ने कांग्रेस के कुनबे में सबसे बड़ी सेंध लगाई है. कांगड़ा में कांग्रेस का बड़ा चेहरा रहे पवन काजल कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे. पवन काजल हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष थे और साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांगड़ा विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे. इसी तरह चंबा जिले में कांग्रेस का बड़ा चेहरा और वीरभद्र सिंह के करीबी रहे हर्ष महाजन भी अब बीजेपी के साथ हैं. कांग्रेस की अंदरूनी कलह और कांग्रेसियों में मची भगदड़ का फायदा बीजेपी को मिलता दिख रहा है. वहीं खुद को तीसरे विकल्प में देख रही कांग्रेस भी इन दोनों जिलों से किसी बड़े चेहरे पर दांव नहीं लगा पाई है. जिससे बीजेपी की राह इन जिलों में कुछ आसान लगती है.

दरअसल हिमाचल में साल 1985 के बाद से कोई भी राजनीतिक दल सरकार रिपीट नहीं कर पाया है. इस बार बीजेपी हिमाचल में सरकार रिपीट करने का दावा कर रही है. बीजेपी ने इस साल की शुरुआत में हुए 5 राज्यों के चुनाव में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सरकार रिपीट की है. उत्तर प्रदेश में करीब 35 साल और उत्तराखंड में साल 2000 में राज्य गठन के बाद से कोई सरकार रिपीट नहीं हुई थी.

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी कल आएंगे हिमाचल, जानें क्या है कार्यक्रम का शेड्यूल

Last Updated : Oct 13, 2022, 7:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.