नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जनवरी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. पार्टी ने शनिवार को यह जानकारी दी. निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मोदी का यह पहला राजनीतिक कार्यक्रम होगा. सूत्रों ने बताया कि मोदी इस दौरान संभवत: डिजिटल संवाद करेंगे.
पढ़ें : LIVE : अपने सपनों को सिर्फ local न रखें, बल्कि global बनाएं- पीएम मोदी
भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई ने कार्यक्रम की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी और लोगों से नमो ऐप के जरिए अपने विचार एवं सुझाव साझा करने को कहा. निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनावों की घोषणा करते हुए कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 15 जनवरी तक जनसभाओं और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिए हैं और वह शनिवार को बाद में अपने भावी दिशा-निर्देशों की जानकारी देगा.