ETV Bharat / bharat

PM security breach: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला, कल होगी सुनवाई - सुप्रीम कोर्ट पहुंची पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले सुनवाई कल होगी.

sc
sc
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 11:45 AM IST

Updated : Jan 6, 2022, 11:56 AM IST

हैदराबाद: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला (pm narendra modi security breach) सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने चीफ जस्टिस एनवी रमणा के सामने इस मामले को उठाया. सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार 7 जनवरी को सुनवाई (pm modi security breach matter reaches supreme court) होगी.

सुप्रीम कोर्ट ने मनिंदर सिंह से कहा कि याचिका की एक कॉपी केंद्र सरकार और एक कॉपी पंजाब सरकार को भी भेजे. याचिकाकर्ता ने कहा कि इस मामले की जांच जिला जज की निगरानी में होनी चाहिए. साथ ही जो भी इसके लिए जिम्मेदार है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है ताकि इस तरह की चूक भविष्य में ना हो.

सुप्रीम कोर्ट पहुंची पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला
सुप्रीम कोर्ट पहुंची पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला

गौरतलब है कि बुधवार 5 जनवरी को पीएम मोदी का पंजाब दौरा था. इस दौरान वो हवाई मार्ग से बठिंडा पहुंचे, जहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से हुसैनीवाला के शहीद स्मारक पहुंचना था लेकिन मौसम खराब हो गया. जब मौसम में सुधार नहीं हुआ तो तय हुआ कि वह सड़क मार्ग से राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाएंगे, जिसमें दो घंटे से अधिक समय लगेगा. डीजीपी पंजाब पुलिस द्वारा आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों की आवश्यक पुष्टि के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए आगे बढ़े. हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किमी दूर जब प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को जाम कर दिया था. जिसके कारण 15 से 20 मिनट तक प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर फंसे रहे और इसके बाद वापस बठिंडा लौट आए. इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस और सरकार सवालों के कटघरे में है.

ये भी पढ़ें: PM security breach: पंजाब पुलिस ने खुफिया इनपुट का पालन नहीं किया, 'Blue Book Rules' को किया अनदेखा

हैदराबाद: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला (pm narendra modi security breach) सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने चीफ जस्टिस एनवी रमणा के सामने इस मामले को उठाया. सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार 7 जनवरी को सुनवाई (pm modi security breach matter reaches supreme court) होगी.

सुप्रीम कोर्ट ने मनिंदर सिंह से कहा कि याचिका की एक कॉपी केंद्र सरकार और एक कॉपी पंजाब सरकार को भी भेजे. याचिकाकर्ता ने कहा कि इस मामले की जांच जिला जज की निगरानी में होनी चाहिए. साथ ही जो भी इसके लिए जिम्मेदार है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है ताकि इस तरह की चूक भविष्य में ना हो.

सुप्रीम कोर्ट पहुंची पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला
सुप्रीम कोर्ट पहुंची पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला

गौरतलब है कि बुधवार 5 जनवरी को पीएम मोदी का पंजाब दौरा था. इस दौरान वो हवाई मार्ग से बठिंडा पहुंचे, जहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से हुसैनीवाला के शहीद स्मारक पहुंचना था लेकिन मौसम खराब हो गया. जब मौसम में सुधार नहीं हुआ तो तय हुआ कि वह सड़क मार्ग से राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाएंगे, जिसमें दो घंटे से अधिक समय लगेगा. डीजीपी पंजाब पुलिस द्वारा आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों की आवश्यक पुष्टि के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए आगे बढ़े. हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किमी दूर जब प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को जाम कर दिया था. जिसके कारण 15 से 20 मिनट तक प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर फंसे रहे और इसके बाद वापस बठिंडा लौट आए. इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस और सरकार सवालों के कटघरे में है.

ये भी पढ़ें: PM security breach: पंजाब पुलिस ने खुफिया इनपुट का पालन नहीं किया, 'Blue Book Rules' को किया अनदेखा

Last Updated : Jan 6, 2022, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.