ETV Bharat / bharat

राजस्थान के नए मुखिया बने भजनलाल, राज्यपाल ने दिलाई शपथ - राजस्थान के नए मुखिया भजनलाल

Rajasthan Oath Ceremony, राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को शपथ ली. जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के बाहर होने वाले इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह में देश के विभिन्न राज्यों के सीएम-डिप्टी सीएम सहित कई दिग्गज पदों पर बैठे नेता शरीक हुए. इन ऐतिहासिक क्षणों के गवाह पीएम मोदी सहित केंद्रीय कैबिनेट के कई मंत्री भी बने.

swearing in ceremony of Rajasthan new CM
swearing in ceremony of Rajasthan new CM
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 15, 2023, 8:02 AM IST

Updated : Dec 15, 2023, 1:25 PM IST

जयपुर. राजस्थान के नए मुखिया भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली. जयपुर के रामनिवास बाग में स्थित ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में भव्य शपथ ग्रहण समारोह किया गया. समारोह में बड़ी संख्या में राजस्थान के कोने-कोने से पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मंत्री परिषद के सदस्यों और डिप्टी सीएम के तौर पर दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को शपथ दिलवाई गई.

ये मेहमान बनेंगे साक्षी : नवनियुक्त मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के प्रदेश और राष्ट्रीय नेता शामिल हुए. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कुल 18 बड़े नेता बतौर राजकीय अतिथि शामिल हुए.

पढ़ें : आकार ले रही राजस्थान की नई सरकार, जानिए अपने मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों के बारे में

भव्य समारोह की तैयारियां पूरी : रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल पर होने वाले इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. गुरुवार देर रात को तैयारी का जायजा लेने के लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया सहित पार्टी के पदाधिकारी भी अल्बर्ट हॉल पहुंचे थे.

समारोह को लेकर प्रधानमंत्री और केंद्रीय नेताओं की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था की गई. अल्बर्ट हॉल के चारों तरफ त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई. पूरे क्षेत्र को एसपीजी की निगरानी में छावनी में तब्दील कर दिया गया. सुबह से ही किसी भी सामान्य बाहरी व्यक्ति के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई थी. साथ ही, रामनिवास बाग के आसपास यातायात व्यवस्था में फेरबदल भी किया गया.

जयपुर. राजस्थान के नए मुखिया भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली. जयपुर के रामनिवास बाग में स्थित ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में भव्य शपथ ग्रहण समारोह किया गया. समारोह में बड़ी संख्या में राजस्थान के कोने-कोने से पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मंत्री परिषद के सदस्यों और डिप्टी सीएम के तौर पर दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को शपथ दिलवाई गई.

ये मेहमान बनेंगे साक्षी : नवनियुक्त मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के प्रदेश और राष्ट्रीय नेता शामिल हुए. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कुल 18 बड़े नेता बतौर राजकीय अतिथि शामिल हुए.

पढ़ें : आकार ले रही राजस्थान की नई सरकार, जानिए अपने मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्रियों के बारे में

भव्य समारोह की तैयारियां पूरी : रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल पर होने वाले इस भव्य शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. गुरुवार देर रात को तैयारी का जायजा लेने के लिए पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, पूर्व उप नेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया सहित पार्टी के पदाधिकारी भी अल्बर्ट हॉल पहुंचे थे.

समारोह को लेकर प्रधानमंत्री और केंद्रीय नेताओं की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा-व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था की गई. अल्बर्ट हॉल के चारों तरफ त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई. पूरे क्षेत्र को एसपीजी की निगरानी में छावनी में तब्दील कर दिया गया. सुबह से ही किसी भी सामान्य बाहरी व्यक्ति के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई थी. साथ ही, रामनिवास बाग के आसपास यातायात व्यवस्था में फेरबदल भी किया गया.

Last Updated : Dec 15, 2023, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.