फिरोजाबाद : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को फिरोजाबाद में थे. यहां उन्होंने शिकोहाबाद के एक गेस्ट हाउस में मतदाताओं के साथ संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने पीएम के मन की बात को भी सुना और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्य तिथि पर उन्हें दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन भी अर्पित किया.मन की बात सुनने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री की तारीफ की. कहा कि उनकी मन की बात में राजनीतिक नहीं बल्कि देश की मजबूती और विकास की चर्चा होती है. जेपी नड्डा ने डोर-टू-डोर मतदाताओं से बीजेपी के लिए वोट भी मांगे.
गौरतलब है कि फिरोजाबाद जिले में पांच विधानसभा सीटें हैं जिनके लिए तीसरे चरण में यानी कि 20 फरवरी को मतदान होगा. यहां की सभी सीटों पर बीजेपी की समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों से सीधी टक्कर है. इन सभी सीटों पर बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर है क्योंकि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में फिरोजाबाद जिले की पांच में से चार सीटें बीजेपी के खाते में आयीं थीं.
ये भी पढ़ें - UP Assembly Election 2022 : कुछ सीटों पर बदले बसपा कैंडिडेट, मायावती पेगासस पर आक्रामक
भारतीय जनता सभी सीटों पर कब्जा बरकरार रखना चाहती है. इसी सिलसिले में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शिकोहाबाद पहुंचकर पीएम की मन की बात को सुना साथ ही डोर-टू-डोर कैंपेन के साथ एक निजी गेस्ट हाउस में मतदाताओं के साथ संवाद भी किया. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी मौजूद रहे